News-विवाहिता को डरा धमका कर अपहरण, दुष्कर्म
कपासन। विवाहिता महिला को डरा धमका कर कार में बैठाकर अपहरण करने एवं उसके उपरांत दुष्कर्म करने के आरोप में विवाहिता ने तीन जनों के विरुद्ध पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार हाल कपासन में निवास कर रही एक विवाहिता महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई।जिसमें बताया की चौदह जून शाम छह बजे वह खेत पर थी।इस दौरान भुपाल सागर थाना क्षेत्र के गाव बबराणा निवासी कन्हैया लाल पुत्र माधु लाल गाडरी,सुरेश पुत्र ऊंकार लाल गुर्जर कार लेकर आए एवं उसको डरा धमका कर बच्ची सहित उसकी कार में बैठाकर बबराणा गाव के खेत पर ले गए। जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान विवाहिता का अपहरण करने वाले कन्हैया लाल ने बाबू लाल गुर्जर पुत्र गोपी लाल को बुलाया। बाबू लाल गुर्जर उसे अहमदाबाद ले गया। जहां उसको दस दिन तक रख कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
News-डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का अवैध डोडाचूरा जब्त
पीकअप से 987 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त, एस्कॉर्ट करता बाईक चालक गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 29 जून। जिले की बस्सी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार को बस्सी थाना क्षेत्र के मायरा घाटा में नाकाबंदी के दौरान एक पीकअप में 49 कट्टों मे भरा 987 किलो 600 ग्राम अफिम डोडाचुरा जब्त किया हैं। पीकअप की एस्कोर्टिंग करते एक बाईक चालक को गिरफ्तार कर बाईक भी जब्त की हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के समस्त थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम मे एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिह के निर्देशन व डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ शिवप्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी बस्सी जयेश पाटीदार उ.नि. मय जाप्ता हैडकानि. विक्रम सिह, कानि. अनिल, नारायण लाल, रामनिवास द्वारा शनिवार को बस्सी कस्बा में गश्त करते हुए मायरा घाटा पहुच नाकाबंन्दी की जा रही थी। इसी दौराने मायरा घाटा की तरफ से एक स्पलेण्डर मोटरसाईकिल आती हुई दिखाई दी, जो वर्दीधारी पुलिस कर्मियों को नाकाबन्दी करता हुआ देखकर फोन से बात करता हुवा नजर आने से उसको पास आने पर मन एसएचओ मय जाप्ता ने बावर्दी टॉर्च की लाईट का ईशारा कर रूकवाया। उक्त मोटरसाईकिल चालक से इतनी रात को निकलने का कारण पुछा तो घबराकर व हडबडा कर बताया कि गांगा जी का खेडा निवासी हेमजी जाट ने उनकी पीकअप की एस्कोर्ट कर लाने के लिए भेजा, जिसको वह एस्कोर्ट कर लेकर आ रहा था जो उसके पीछे पीछे आ रही है।
इसी दौरान मायरा घाटा की तरफ से एक पिकअप आती नजर आई, जिसका चालक घुमाव पर घुमते ही थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता को नाकाबन्दी करता हुआ एवं मोटरसाईकिल चालक को रूकवाया हुआ देखकर नाकाबन्दी स्थल से कुछ दुरी पहले पिकअप को घुमाव पर ही छोडकर पीकअप से निकल कर सामने की ओर जंगल में भाग गया । डोडाचूरा से भरी पीकअप को डिटेन कर थाने पर लाकर पिकअप से डोडा चुरा उतारकर तौल किया तो 49 कटटो मे कुल वजन 987 किलो 600 ग्राम अफिम डोडाचुरा पाया गया । कार्यवाही में एस्कोर्ट कर रहे बाईक सवार आरोपी धाकड मौहल्ला सेती थाना सदर चितौडगढ निवासी राहुल पुत्र नानालाल धाकड को गिरफ्तार कर अवैध डोडाचूरा, पीकअप व मोटर साईकिल को जब्त किया गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में बस्सी थाने के कानि. नारायण लाल व अनिल कुमार की विशेष भुमिका रही।
News-मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024
जिले में इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में 590 नवनियुक्त कार्मिकों का किया स्वागत
चित्तौड़गढ़ 29 जून 2024 । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में शनिवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम ;मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-2024’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2023 से 28 जून, 2024 तक नियुक्ति पाने वाले राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के 20 हज़ार से अधिक कार्मिकों का स्वागत किया एवं उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर मार्गदर्शन किया। उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
जिले में कार्यक्रम का प्रसारण एवं आयोजन इन्दिरा प्रियदर्शिनी ओडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में किया गया। कार्यक्रम में 11 विभागों के 590 नव नियुक्त कार्मिकों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त कार्मिकों ने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही, विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने नवनियुक्त कार्मिकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में एसीईओ राकेश पुरोहित ने जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों सहित सभी से वृक्षारोपण के संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, चित्तौड़गढ़ प्रधान देवेंद्र कंवर, जिला रोजगार अधिकारी राहुल देव सिंह, सहायक आयुक्त मोहित सिंह शेखावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, सीएमएचओ डॉ. ताराचंद गुप्ता, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक दौलत सिंह राठौड़, डीओआईटी संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।
News-महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम
चित्तौड़गढ़। राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना व रेंजरिंग के संयुक्त तत्वावधान में वृहद पौधारोपण अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिवार ने प्रति सदस्य एक पौधा लगाते हुए उसकी सेवा का प्रण लिया। महाविद्यालय परिवार द्वारा चंपा,चमेली,कनेर, आम, अमरूद, जामुन,नींबू व छायादार वृक्ष जैसे करंज,शीशम, नीम व रुद्राक्ष के पेड़ लगाए। इसके तहत प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने स्वयं सेविकाओं को अधिक से अधिक पौधारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि स्वयं सेविकाओं संगीता,अंजली, निकिता, रिया आदि ने पौधारोपण करते हुए महाविद्यालय परिसर के परिंडो में पानी दिया। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ सी एल महावर ने बताया कि यह पौधारोपण का प्रथम चरण है, आगे भी पौधारोपण के कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में लगातार होगे। सभी संकाय सदस्य रेखा मेहता, डॉ ज्योति कुमारी,डॉ अंजू चौहान, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, शंकर बाई मीणा, श्याम सुंदर पारीक,डॉ प्रीतेश राणा,प्रभु लाल,शांति लाल,आकाश,अमित, यशोदा बाई, जगदीश गोपाल आदि उपस्थित रहे।
News-निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
चित्तौड़गढ़। महावीर इंटरनैशनल नेत्र चिकित्सालय द्वारा संचालित एवं सर्वोदय साधना संघ परिसर चंदेरिया में स्थित आई केयर सेंटर में सोमवार को प्रात 9 बजे से 12 बजे तक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। सर्वोदय साधना संघ के मंत्री नवरत्न पटवारी ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से प्रतिमाह की 1 एवम 15 तारीख को महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच कर उपचार दिया जाएगा एवं चयनित मोतियाबिंद के रोगियों के ऑपरेशन जिला अंधता निवारण समिति के माध्यम से महावीर नेत्र चिकित्सालय ओछड़ी में निशुल्क किए जाएंगे।
News-जिला सैनिक वेलफेयर बोर्ड
चित्तौड़गढ़। जिला सैनिक वेलफेयर बोर्ड के अधिकारी कर्नल उदयसिंह से प्राप्त निर्देशानुसार सभी पूर्व सैनिकों, उनके परिवार, विरांगनाओं, आर्मी, नेवी व वायुसेना से संबंधित किसी भी तरह की समस्याओं के निस्तारण के लिए चित्तौड़गढ़ में 2 जुलाई कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष गोपालसिंह शक्तावत ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे, बीएसएनएल ऑफिस के सामने जिला पेंशनर्स ऑफिस में प्रातः 10 बजे कैम्प लगाया जाएगा जिसमें अपेक्षितजन अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्पर्क कर सकेंगे। समस्या निस्तारण में संबंधित दस्तावेज साथ लाने होंगे।
News-अवार्ड सेरेमनी आभार कार्यक्रम
चित्तौड़गढ़। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की अवार्ड सेरेमनी आभार कार्यक्रम भीलवाड़ा के एक रिसोर्ट में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्मल कुमावत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अध्यक्ष मनोज भोजवानी, सचिव हितेश श्रीमाल ने बताया की रोटरी क्लब चित्तौड़गढ़ को विभिन्न अवार्ड मिले जिसमे रॉट ललित खंडेलवाल को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर, रॉट दिलीप पोखरना को बेस्ट असिस्टेंट गवर्नर गोल्ड अवॉर्ड, ऋतु दिलीप पोखरना को बेस्ट सोशल सर्विस एक्टिविटी बाय स्पाउस, सहित रोटरी क्लब चित्तौड़गढ़ को बेस्ट मेडिकल प्रोजेक्ट गोल्ड, बेस्ट कम्यूनिटी सर्विस ब्रोंज, अवार्ड फॉर सिग्नीफिकेंट एचीवमेंट्स इन ऑल आवेन्यूज़ ऑफ़ सर्विस और वाइब्रेंट क्लब अवार्ड मिले। इस दौरान क्लब के सदस्य दिलीप पोखरना, ललित खंडेलवाल, ऋतु पोखरना उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal