चित्तौड़गढ़ - 29 सितंबर की प्रमुख खबरे


चित्तौड़गढ़  - 29 सितंबर की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ 29 सितंबर 2023 । उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबधित प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध, खेल व् अन्य खबरे 

News-अवैध पान मसाला व गुटखा बनवाने वाला मुख्य सुत्रधार आरोपी चैतन दशोरिया गिरफ्तार
गोदाम से अवैध पान मसाला/गुटखा एवं कच्चा माल जब्त

सी.आई.डी. क्राईम ब्रान्च जयपुर की सूचना पर सदर निम्बाहेड़ा व डीएसटी द्वारा मंगलवार को मांगरोल स्थित बाड़े में बनी फैक्ट्री में अवैध तरीके से गुटखा निर्माण करते भारी मात्रा में पान मसाला के अवैध पाउच, सुपारी व इलेक्ट्रॉनिक पैकिंग मशीन जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी चैतन दशोरिया को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गोदाम से भारी मात्रा में अवैध पान मसाला/गुटखा एवं कच्चा माल जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 26 सितम्बर को सी.आई.डी. क्राईम ब्रान्च जयपुर की सूचना पर थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा विरेन्द्र सिंह पु.नि व डीएसटी मय जाप्ता द्वारा मांगरोल चौराया स्थित बाड़े में अवैध रूप से बिना मापदण्डो के पान मसाला मे रसायनो का अपमिश्रण कर लोगो को धोखे मे रखकर निर्माण करना, भण्डारण करने एंव बेचने हेतु पाउचो मे मशीनो द्वारा पैक करने के वाले दो आरोपी उत्तरप्रदेश के मोहित यादव व नॉर्थवेस्ट दिल्ली के मोहम्मद साबीर को गिरफ्तार कर अवैध पान मसाला, सुपारी, मशीने, छोटे खाली पाउच व अन्य सामग्री जब्त कर दोनो आरोपियों मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार कर सदर निम्बाहेड़ा थाने पर प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर पु.नि. द्वारा की गई। अनुसंधान के दौरान दोनो आरोपी मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर का न्यायालय से पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर को जब्त शुदा अवैध पान मसाला, सुपारी, मशीने, छोटे खाली पाउच वगैरा उपलब्ध कराने एवं अवैध पान मसाला /गुटखा बनवाने वाले आरोपियों की तलाश हेतू एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. मय जाप्ता द्वारा बुधवार को अनुसंधान के दौरान आरोपी मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर के बताये अनुसार मामले में कच्चा पान मसाला/गुटखा एवं तैयार पान मसाला/गुटखा एवं सामग्री रखने वाले गोदाम औद्योगिक क्षेत्र, अरिहन्त कांटे के पीछे निम्बाहेड़ा से 208 प्लास्टिक के बोरों में तैयार 5HK पान मसाला/गुटखा एवं पान मसाला/गुटखा बनाने का कच्चा माल 90 टाट की बोरी एवं 72 प्लाटिक के कट्टे एवं पान मसाला/गुटखा बिक्री पैंकिंग सामग्री रोल, छोटे खाली पाऊच, खाली पॉलीथीन की थैलीयां भरे प्लास्टिक के कट्टे सामग्री जब्त की गई।

मामले में जब्त शुदा अवैध पान मसाला, सुपारी, मशीने, छोटे खाली पाउच वगैरा आरोपियों को उपलब्ध कराने एवं अवैध पान मशाला /गुटखा बनवाने वाले मुख्य आरोपी महावीर नगर निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 40 वर्षीय चैतन दशोरिया पुत्र सुरेश दशोरिया जैन को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में जब्त शुदा तैयार 5HK पान मसाला/गुटखा एवं कच्चा पान मसाला/गुटखा एवं अन्य आर्टिकल उपलब्ध कराने वाले वांछित आरोपियों की तलाश जारी है। 

पुलिस टीम-थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर पु.नि., हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानि. झाबर मल, जगदीश, अमित, गिर्राज कुमार, रामनिवास कानि व सरियाराम ।

News-राजपासा के तहत भैरुलाल गुर्जर को निरुद्ध कर भेजा जेल

गृह विभाग द्वारा प्रदत्त शक्ति की अनुपालना में जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया निरूद्धि आदेश

चित्तौड़गढ़, 29 सितंबर। मादक पदार्थों का अवैध व्यापार, भूमि पर अवैध कब्जा/निर्माण/बैचान, मारपीट, डकैती, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर श्रेणी के अपराधों में लिप्त आभ्यासिक अपराधी गंगरार थाने के दौलाजी का खेड़ा के भैरु लाल गुर्जर को गृह विभाग द्वारा प्रदत शक्तियों के अनुपालना में जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ ने निरूद्धि आदेश जारी किया। डीएसपी गंगरार ने भीलवाड़ा से निरूद्ध कर जिला कारागृह चित्तौड़गढ़ में जेल दाखिल करवाया है।

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि आभ्यासिक अपराधी दौलाजी का खेड़ा मौजा सोनियाणा थाना गंगरार निवासी भैरूलाल पुत्र हेमराज गुर्जर एक खतरनाक अपराधी होकर ड्रग्स, औषधि, बलवा करने, अवैध हथियार रखने, डकैती व भूमाफिया जैसे करीब 19 गंभीर अपराधों में लिप्त होकर वर्तमान में सक्रिय है, इसकी आपराधिक और सामाजिक गतिविधियों से आमजन व क्षेत्र में उत्पन्न डर व ख़ौफ से लोगों में असुरक्षा, सम्पत्ति, लोक स्वास्थ्य व लोक व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है। इसकी आपराधिक और सामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु एवं आमजन को भय मुक्त करने के लिए राजस्थान समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ को इस्तगासा प्रस्तुत करने पर गृह विभाग राजस्थान द्वारा प्रदत्त शक्तियों की अनुपालना में जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ द्वारा भैरूलाल गुर्जर का निरूद्धि आदेश जारी किया गया। जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ द्वारा भैरूलाल गुर्जर का निरूद्धि आदेश जारी करने पर तत्काल डीएसपी गंगरार श्रवण दास संत द्वारा भीलवाड़ा से निरूद्ध कर जिला कारागृह चित्तौड़गढ़ में अग्रिम आदेश तक निरूद्ध किया गया है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal