Chittorgarh-3 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-3 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Chittorgarh

News-हरियाली अमावस्या पर दुर्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई हैं

चित्तौड़गढ़ 3 अगस्त। रविवार को जिले में मनाए जाने वाले हरियाली अमावस्या पर्व पर दुर्ग पर पर्यटकों के काफी संख्या में आने की संभावना एवं पदयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया व बड़े वाहनों का दुर्ग पर पूर्ण निषेध रहेगा।  वाहनों की पार्किंग के लिए शहर में विशेष स्थान चिन्हित किये गए है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में प्रचुर मात्रा में पर्यटन स्थल होने व पर्यटन की श्रेणी में अग्रणी जिला होने की वजह से रविवार को मनाये जाने वाले हरियाली अमावस्या पर्व पर जिले के पर्यटन स्थलों पर लोगो की भीड़ अधिक रहेगी। चित्तौड़गढ़ दुर्ग विश्व प्रसिद्ध होने से यहां पर्यटक भारी संख्या में वाहन के साथ आएंगे, जिससे उनके वाहनों से यातायात व कानून व्यवस्था सुचारू रखने एवं पदयात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से हरियाली अमावस्या पर यातायात के पुख्ता प्रबंध करते हुए दुर्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध किया गया है। इस अवसर पर किसी प्रकार की कोई दुघर्टना घटित ना हो और कानून व्यवस्था प्रभावीत ना हो इसके लिए हरियाली अमावस्या को देखते हुए दुर्ग पर समस्त प्रकार के वाहनों पर रोक लगाई गई है। 

वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक के अनुसार दुर्ग पर जाने वाले दुपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों को पाडन पॉल से आगे नहीं जाने दिया जाएगा, हरियाली अमावस्या इस बार रविवार के दिन होने से अधिक पर्यटकों को आवाजाही के दृष्टिगत प्रातः7 बजे से रात्रि 10 बजे तक पाडनपोल से दुर्ग पर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनो का आवागमन पुर्ण रूप से बंद रहेगा।

दुर्ग भ्रमण पर आने वाले आमजन के वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी

कलेक्ट्री चौराया व बेगुं की तरफ से आने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था ईइगाह के पीछे द्वारिका धाम में रहेगी। गांधीनगर व पन्नाधाय बस स्टेण्ड की तरफ आने वाले वाहन चालक आने वाहनो को सुविधानुसार पद्मिनी मॉल के पीछे खनिज विभाग की रोड की साईड में व आकाषवाणी गांधीनगर वाली रोड पर एक साईड में सुव्यवस्थित पार्किंग करेगे। भारी वाहनो का शहर में पुर्णतया प्रवेश निषेध रहेगा। दुर्ग पर निवासरत लोग के भी दुपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहन दुर्ग पर नहीं आ जा सकेंगें। वे भी अपना आवश्यक कार्य 7 बजे पूर्व निपटाले। पुलिस उप अधीक्षक यातायात रामेश्वर लाल ने आमजन से यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

News-बस स्टेन्ड के सौन्दर्यकरण हेतु बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़, 2 अगस्त।  जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समिति कक्ष मेंबस स्टेन्ड के सौन्दर्यकरण हेतु बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, बस स्टेण्ड का सौदर्यकरण करने हेतु नगर विकास न्यास एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहयोग से डीपीआर व एस्टीमेट तैयार करने के मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को निर्देश दिए।

उन्होंने रोडवेज बस स्टेण्ड पर महिला एवं पुरुष शौचालयों की साफ-सफाई, दीवारों की रंगाई पुताई एवंं बस स्टेण्ड पर दुकानदरो को साफ सफाई रखने हेतु पाबंद करने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को निर्देश देते हुए  कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार  कोताही न बरते।

बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक राहुल देव सिंह, नगर  नगर विकास न्यास के सचिव राजेश मेवाड़ा, नगर परिषद की आयुक्त रविंद्र यादव, हिंदुस्तान सिंह एवं बिरला सीमेंट वर्क के प्रतिनिधि मौजूद थे।

News-जिला कलक्टर ने चित्तौड़ शहर के जल भराव क्षेत्रों का दौरा किया

चित्तौड़गढ़, 2 अगस्त।  जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को चित्तौड़ शहर के जल भराव क्षेत्रों का दौरा किया। जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले में आसपास के क्षेत्रों में जहां पर भी बरसात के दौरान पानी भरता है, उन क्षेत्रों का टीम के साथ मुआयना किया गया।  उन्होंने कहा कि शहर के नालों कि सफाई नगर परिषद द्वारा करा दी गई है एवं जहां पर भवन निर्माण कार्य चल रहे हैं एवं जर्जर भवन है वहां पर सावधानी रखने के एवं अतिक्रमण के मामले में नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान  उपखंड अधिकारी बीनू देवल, यूआईटी सचिव राजेश मेवाड़ा, आयुक्त नगर परिषद रविंद्र यादव सहित यूआईटी एवं  नगर परिषदके कर्मचारी मौजूद थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal