चित्तौड़गढ़ - 3 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


चित्तौड़गढ़ - 3 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ 3 अक्टूबर 2023 । जिले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल एवं पराध से जुडी खबरे 

News-उपस्वास्थ्य केंद्र का किया शुभारम्भ 

राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतपुड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की बेहतरी के लिए गांवों में स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं, जिससे लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें गांव के नजदीक ही इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्य अतिथि ने उप स्वास्थ्य केंद्र का का शुभारंभ फीता काटकर किया। 

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, विक्रम जाट, राजदीप सिंह राणावत, रणजीत लोट, हीरालाल जाट, सुरेंद्र सिंह, हीरालाल गाडरी, कालूदास वैष्णव, रतन शर्मा, मुकेश गिरी, लेहरू लाल सालवी, महेंद्र शर्मा, सत्य नारायण सेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

News-सैनिक स्कूल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सम्पन्न 

सैनिक स्कूल में सोमवार को गांधी-शास्त्री जयंती प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक के निर्देशन में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र डॉ खुशवंत सिंह कांग थे। स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। 

कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों ने महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हिन्दी के अध्यापक बिजेन्द्र कुमार सिंह ने रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम भजन की प्रस्तुति दी। कैडेट हर्ष राज सिंह झाला एवं अमन यादव ने गांधी एवं शास्त्री के जीवन मूल्यों के ऊपर अपने विचार रखे। स्कूल परिसर में सफाई एवं वृक्षारोपण किया गया। 

छात्रों के लिए अंग्रेजी की अध्यापिका जयंती सक्सेना के नेतृत्व में अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान किए। स्वच्छता ही सेवा के तहत स्कूल के कर्मचारियों का भी विशेष योगदान रहा एवं उनके प्रोत्साहन हेतु मुख्य अतिथि ने उन्हें सम्मानित किया। 

News-जनचेतना मंच की स्वच्छता अभियान में सहभागिता 

जन चेतना मंच ने गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक घंटा स्वच्छता के नाम के आव्हान पर सैनिक स्कूल के छात्रों के साथ दुर्ग स्थित हनुमान पोल के क्षेत्र में अभियान में भाग लेकर सहभागिता निभाई। इस अवसर पर हेमंत शर्मा, डॉ आई एम सेठिया, राधेश्याम लड्ढा, सत्य नारायण सिकलीघर, कल्याणी दीक्षित, मुकेश सुथार, डॉ विनय शर्मा, जय प्रकाश भटनागर, एरिका शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर सहभागिता निभाई

News-69 वें वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत सायकल रैली आयोजित

69 वें वन्यजीव सप्ताह का शुभारम्भ सोमवार को साइकिल रैली के आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के कुल 120 छात्र, छात्राओं, पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी लोगों ने भाग लिया। सायकल रैली को उपवन संरक्षक, वन्यजीव सोनल जौरिहार व उप वन संरक्षक विजय शंकर पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया गया। 

साईकिल रैली वन विभाग के कार्यालय से प्रारम्भ होकर ओवर ब्रिज, कलेक्ट्रेट चौराहा-बस स्टैण्ड, अप्सरा टाकीज, राणा सांगा बाजार, शिवाजी सर्किल, महाराणा प्रताप सेतु मार्ग, मुख्य डाकघर अंडर ब्रिज के रास्ते पर भ्रमण कर लोगों में वन एवं वन्य जीव संरक्षण एवं जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। 

साइकिल रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में से लॉटरी के माध्यम से चयन किया जिसमें श्री केसरिया जैन गुरुकुल विद्यालय के छात्र अल्पेश खटीक विजेता रहे जिसे पुरस्कार स्वरूप साईकिल दी गई। उप वन संरक्षक वन्यजीव जौरिहर ने साईकिल रैली में भाग लेने वाले सभी बच्चों को वन्यजीव संरक्षण का महत्व बताते हुए इनके संरक्षण हेतु प्रयास करने की अपील की। 

News-कांग्रेसजनों ने मनाई गांधी जयंती 

राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने सानिध्य में महात्मा गांधी की जयंती कलेक्ट्रेट चौराहा स्थित गांधी वाटिका पर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता का स्मरण कर माला एवं पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती की पर कलेक्ट्री चौराहा स्थित गांधी वाटिका पर आदमकद प्रतिमा पर जुटे शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सहित जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 

इस अवसर पर जाड़ावत ने उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सच्चाई के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई गई। वहीं गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते कहा कि देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोटा जा रहा है। कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य गांधी द्वारा दिखाए गए अहिंसा व सच्चाई के रास्ते पर चलना है। 

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, सभापति संदीप शर्मा, अनिल सोनी, विक्रम जाट, बालमुकुंद मालीवाल, रणजीत लोट, आजाद पालीवाल, रजदीप सिंह राणावत, महेश काकानी, महेंद्र शर्मा, पार्षद सुमंत सुवालका, राजेश सोनी, कमल गुर्जर, टिंकू धामानी, अशोक वैष्णव, शैलेंद्र शक्तावत, देवराज साहू, कन्हैयालाल माली, शंभुलाल प्रजापत, शशिकांत दशोरा, मोहनलाल गाडरी, शंभुलाल सुथार, नवीन जैन, विनोद लड्ढा, प्रशांत शर्मा, राकेश घारू, शांतिलाल सालवी, राजकुमार गुर्जर, अनिल भारद्वाज, पवन मेडतवाल, अंबालाल शर्मा, मदनलाल जाट, रफीक खान, गजानंद गुर्जर, संजय राव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओ ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

News-सद्भावना दौड़ व सर्वधर्म प्रार्थना के साथ मनाई

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के निर्देशानुसार महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर जिला प्रशासन, शिक्षा, खेल विभाग तथा अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा सद्भावना दौड़, सर्व धर्म प्रार्थना सभा व प्रदर्शनी का आयोजन किया। 

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा ने बताया कि गांधी शास्त्री जयंती पर सत्य अहिंसा का संदेश देते हुए खेल विभाग प्रभारी रामरतन गुर्जर के नेतृत्व में कलेक्ट्री परिसर से क्रय विक्रय के बाहर होते हुए गंभीर नदी की पुलिया पार कर वही से घुमकर पुनः कलेक्ट्री पर सद्भावना दौड सम्पन्न हुई। 

अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद कुमार दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक राजेन्द्र कुमार शर्मा सहित अन्य विभाग के सानिध्य में सघोष प्रतिज्ञा कराई गई। अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर सद्भावना दौड़ प्रभारी रेखा चौधरी, रतन गुर्जर द्वारा आयोजित कराई गई जिसमें लगभग 500 धावक व विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

सर्वधर्म प्रार्थना से पूर्व गांधी जी की प्रतिमा व शास्त्री जी के चित्र पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, डॉं.गोपाल सालवी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड, डीईईओ राजेन्द्र कुमार शर्मा, आशीष गुप्ता, जगदीश धाकड, विभिन्न समुदाय के विरिष्ठ जन, स्काउट गाइड, एनएसएस आदि ने माल्यार्पण व पुष्पाजंली अर्पित की। तत्पश्चात गांधी वाटिका सेटेलाईट हॉस्पीटल में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के सचिव पंकज दशोरा, एडल्ट ट्रेनर इन्द्र लाल आमेटा, रोवर लीडर हेमेन्द्र कुमार सोनी, स्काउटर राजकुमार सुखवाल, देवकीनन्दन वैष्णव, स्काउटर गाइडर, स्काउट गाइड द्वारा निर्धारित रीति से सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमें धावक, विद्यार्थियों, आगंनवाडी कार्यकर्ता व आमजन ने भाग लिया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, गांधी के प्रिय भजन वैष्णवजन तो तेने कहिने, रामधुन, नामधुन, वी शेल ऑवर कम, वैष्णव, क्रिश्चन, मुस्लिम, जैन, सिक्ख प्रार्थना, निगुर्णी भजन के साथ शांतिपाठ पर सम्पन्न हुई।

आयोजन के अंत में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा 158 पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई जिसमें गांधी जी के जीवन मूल्य, स्वतंत्रता की जाग्रती में देशाटन के संदेशात्मक पोस्टर व बैनर लगाये गये जिसका सभी के द्वारा अवलोकन किया। इसी के साथ हस्ताक्षर बोर्ड पर अतिथियों के साथ धावक, विद्यार्थियों, आमजन आदि ने गांधी जीवन आधारित संदेश लिखे। 

News-नेहरू बाल उद्यान सहित 558.50 लाख रू. के विकास कार्याे का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास 

नगर परिषद द्वारा शहर मे नेहरू बाल उद्यान सहित विभिन्न वार्डाे में करवाये गये एवं करवाये जाने वाले करोडो रूपये के विकास कार्याे का सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत ने लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। 

आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर के नेहरू बाल उद्यान का नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण का कार्य कर इस उघान को एक नया स्वरूप प्रदान किया गया, जिसमे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को नया स्वरूप दिया गया, वही पूरे उद्यान मे नये पाथ-वे का निर्माण करवाया गया, जिसमे शहरवासी प्रातः एवं सांय के समय भ्रमण कर सकेगे। इसके साथ ही हरी घास के साथ ही विभिन्न प्रजाति के पेड-पोधो से उद्यान को सुसज्जलित करवाया गया, पार्क मे सांय के समय आकर्षक रोशनी हेतु डेकोरेटिव पोल लगाय गये, सुरक्षा हेतु चारो तरफ लोहे की बडी झालिया लगवाई गई। उघान का नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण पर नगर परिषद द्वारा 158 लाख रू. व्यय किये गये। बच्चो की रेली गाडी भी जल्द प्रारभ की जावेगी। 

इसके साथ विभिन्न वार्डो में विकास कार्याे पर नगर परिषद द्वारा 162.50 लाख रू. व्यय किये जायेगे। इस दौरान प्रेमप्रकाश मूंदडा, अनिल सोनी, बालमुकन्द मालीवाल, सुमन्त सुहालका, विजय चौहान, देवराज साहू, अशोक वैष्णव, गोस मोहम्मद, रामगोपाल लौहार, टिन्कू धामानी, सुमित मीणा, कन्हैयालाल माली, कुसुमलता मीण, सुमित मीणा, रणजीत लोठ, मनोहर मेनारिया सहित बडी संख्या मे काग्रेंस जनप्रतिनिधि एवं क्षैत्रवासी उपस्थित थे।

News-बाबा साहब सबके है, देश सर्वाेपरि होना चाहिए-बालयोगी उमेशनाथ महाराज 

बाबा साहब सबके हैं, देश सर्वाेपरि होना चाहिए, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमारे मन में देश सर्वाेपरि होना चाहिए जो विघटन कारी शक्तियां देश में काम कर रही है उसके लिए हमें सामाजिक समरसता स्थापित करना है। साथ ही वंचित वर्ग के उत्थान के लिए लगातार काम करना चाहिए। 

अम्बेडकर विचार मंच द्वारा आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता किशोर मकवाना ने बाबा साहब के राष्ट्रीय जीवन पर बोलते हुए कहा कि बाबा साहब का जीवन देश के प्रति समर्पित रहा है। अनुसूचित जाति आयोग के सुभाष पारधी ने बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर वंचित वर्ग के विकास के लिए काम करने की आवश्यकता बताई। 

विनोद कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने कश्मीर विभाजन के समय जो परिस्थितियों बन रही थी उसका विरोध करते हुए कश्मीर को संपूर्ण रूप से भारत में मिलने का प्रयास किया था। विशिष्ट अतिथि डॉ सरिता ने युवाओं को शिक्षा के माध्यम से अपना जीवन बनाने का आह्वान किया। 

डॉ गुरुराम भुकल ने लोगों को समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर बाबा साहब के संदेश को घर-घर तक फैलाना और बाबा साहब के बताएं मार्ग पर चलने के लिए एक वातावरण निर्माण करने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में जिले भर से आए विभिन्न समाजों और संगठनों के विभिन्न पदाधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में छोटू माली, अजय रजक, दिनेश गवारिया, भागीरथ मालवीय, पवन भट्ट, कानजी खटीक, जीवन कोदली, प्रकाश खींची, संतोष टांक, सुनील रजक, राजेश मोची, कमलेश आमेरिया, कन्हैया लाल तुसावडा, भवानी शंकर कोली, मुकेश खटीक, भेरूलाल मीणा, ललित खटीक, चंचल बोरीवाल, रामेश्वर बैरवा, देवी लाल बैरवा, विशाल रजक, देवराज रजक, शिवराज मीणा, पोंटी मीणा, अर्जुन माली, करण मालवीय, भेरूलाल नलवाया, सोम गोरन, भेरूलाल चौहान, कालूराम मेघवाल, सत्यनारायण धोबी, दिनेश खटीक, विनोद बोरीवाल, संजय, हीरालाल, धनराज पहाड़िया, श्यामलाल पहाड़िया, राहुल भट्ट, हेमंत भोई, पिंटू मीणा, दिलीप बेनीवाल ललिता दायमा, सुधा जगरोटिया, संतोष सालवी सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कालूराम खटीक व आभार डॉ ओमप्रकाश रायपुरिया ने व्यक्त किया।

News-पिछले पांच वर्षो में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया-प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जिले के सांवलिया सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन और 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान आयोजिज जनसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद जनसभा को सम्बोधि करने पहुंचे, इससे पूर्व उन्होंने प्रदेश में  7 हजार 200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किये, जिसके बाद सभा स्थल पर प्रधानमंत्री खुली जीप में सवार होकर जनसभा के मंच स्थल पर पहुंचे, जहां मौजूद हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की विरासत और संस्कृति पर गर्व है, लेकिन पांच साल की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है। उन्होंने बड़ा वादा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर राजस्थान में हर गरीब को पक्की छत दी जाएगी और हर घर तक नल कनेक्शन दिया जाएगा। 

भाजपा सामूहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी, यह साफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा चेहरा सिर्फ कमल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें कुर्सी से हटाने में लगी रही। यहां अपराधी, दंगाई, भ्रष्टाचारी और कांग्रेस नेता खुद को सरकार मानकर बैठे है, ऐसी सरकार को एक दिन भी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पैसा लूटा, भ्रष्टाचार किया, गरीबों को परेशान किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। उन्होंने कहा कि मन दुखी होता है जब अपराध के मामलें में राजस्थान टोप पर आता है। उन्होंनें कहा कि हम तो खदान माफिया सुनते थे, लेकिन यहां पेपर लीक माफिया पनप गए हैं। नौजवानों को भरोसा दिलाता हुए उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों का हिसाब पाताल में भी होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में सिर्फ कमल का चहरा हमारा उम्मीदवार है, इसलिए एकजुटता के साथ कमल को जिताने के लिए भाजपा कार्यकर्ता काम करें। इस मौके पर कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, सांसद दीया कुमारी, कनकमल कटारा, दामोदर अग्रवाल, कृष्णा कटारा, सुभाष महेरिया, जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अर्जुन जीनगर, ललित ओस्तवाल, डॉ सुरेश धाकड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

News-इन प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल उद्घाटन व शिलान्यास किया

प्रधाानमंत्री ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोटा का स्थाई कैंपस, मेहसाणा-बठिंडा गैस पाइपलाइन परियोजना का पाली हनुमानगढ़ खंड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का अजमेर में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, आबूरोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एलपीजी प्लांट, स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत नाथद्वारा में पर्यटन सुविधाओं का विकास, नेशनल हाईवे-52 पर दरा-झालावाड़ तीनधार खंड पर निर्मित 4 लेन सड़क, चित्तौड़गढ़-नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण, चित्तौड़गढ़-कोटा रेल लाइन का विद्युतीकरण का उद्घाटन के साथ ही सवाईमाधोपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग के 76 किमी पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य का शिलान्यास किया। 

News-पालका में तीन करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियो को अनेको सोगाते दी है। उनके नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। चित्तौडगढ़ के लिये मंगलवार का दिन ऐतिहासिक है जब प्रधानमंत्री मोदी चित्तौडगढ़ की पावन धरा सांवलियाजी से 7 हजार करोड़ से अधिक के विकास की सोगाते दी। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत पालका में विधायक मद व अन्य मदो से निर्मित तीन करोड़ के विकास कार्याे के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे। उन्होने बताया कि पालका में सर्वाधिक विकास कार्य उनके कार्यकाल मे हुए है। इससे पूर्व पालका ग्राम में पहुंचते ही विधायक आक्या का ग्रामीणो द्वारा बेण्ड बाजो के साथ स्वागत करते हुए जेसीबी से फुल वर्षा की गई। तत्पश्चात जुलुस के रूप में विधायक को समारोह स्थल तक ले जाया गया। विधायक आक्या ने बताया कि ग्राम पंचायत पालका क्षैत्र के ग्राम पालका, जयसिंहपुरा, सुवावा व सियालिया में डीएमएफटी मद से 50 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, 30 लाख की लागत से जल व्यवस्था के कार्य, 45 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराए गए। इसी प्रकार 28 लाख की लागत से 5 सामुदायिक भवन निर्माण, 40 लाख की लागत से 8 

सड़क व नाला निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्याे सहित कुल तीन करोड़ की राशि के कार्याे के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर तथा विशिष्ट अतिथि बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह, कैलाश जाट, रामेश्वरलाल धाकड़, मथरालाल जाट, छोटु धाकड़, बगदीराम धाकड व शंकरलाल धाकड़ थे। 

इस अवसर पर धापु बाई, कन्हैयालाल धाकड़, टोनुसिंह सुवावा, किशनलाल धाकड़, रतनलाल धाकड़, गोपाललाल, गंगाराम, रतन भंवर सिंह, उदयराम, नाथुसिंह, भेरूलाल कुमावत, भेरूलाल धाकड़, धनराज सुथार, सम्पत शर्मा, कालुलाल धाकड़, भेेरूलाल धाकड़, कालु कम्पनी, ओमप्रकाश रेगर, राजु सालवी, राधेश्याम धाकड़, शांतिलाल धाकड़, नाथुसिंह, रामेश्वरलाल धाकड़ सुवावा, फतेहलाल, सोनु धाकड़ सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal