News-डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही
20.200 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्विफ्ट कार जब्त, एक गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 30 अप्रैल। जिला विशेष टीम व मंगलवाड थाना पुलिस ने मंगलवाड थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए 20.200 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्विफ्ट कार को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु ऑपरेशन नार्कोस चलाया जा रहा है। समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि मंगलवाड थाना क्षेत्र में निम्बाहेडा रोड से मंगलवाड चौराहा होते हुए थाने के सामने वाली पुलिया की तरफ जाने वाली स्विफ्ट कार में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है।
जिला विशेष टीम ने इस सूचना से तत्काल थानाधिकारी मंगलवाड को अवगत कराया। जिस पर थानाधिकारी रामसिंह उपनिरीक्षक ने जाप्ते सहित थाने के सामने चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे की पुलिया के नीचे पहुंच नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक मंगलवाड चौराहा की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देखकर चालक ने कार को तेज गति से भगाकर ले जाने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा। पुलिस ने नियमानुसार कार की तलाशी ली तो कार की डिक्की में एक कट्टे में भरा हुआ अवैध डोडा चूरा मिला। जिस पर पुलिस ने अवैध डोडा चूरा का वजन किया तो कुल वजन 22.200 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने नियमानुसार अवैध डोडा चूरा व स्विफ्ट कार को जब्त कर आरोपी चालक मंगलवाड थाना क्षेत्र के मोरवन निवासी पुष्कर पुत्र राम लाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना मंगलवाड पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम का योगदान रहा
डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह, चंद्र करण सिंह, मिट्ठू लाल, राजदीप सिंह,अजय, दुर्गा राम व दिनेश |
पुलिस थाना मंगलवाड राम सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी मंगलवाड, कांस्टेबल करनल सिंह, गजेन्द्र सिंह, राकेश व जगदीश |
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal