Chittorgarh: अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में कर सकते है आवेदन


Chittorgarh: अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में कर सकते है आवेदन

चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरे भी पढ़े Udaipur Times पर 

 
Chittorgarh

News-अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में कर सकते है आवेदन

चित्तौड़गढ़ 31 दिसंबर।अल्पसंख्यक वर्ग हेतु वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा अल्पसंख्यक मामलात विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं चलाई जा रही है। जिनमें अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध व पारसी समुदाय के पात्र आशार्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

अल्पसंख्यक वर्ग हेतु अम्बेडर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन किये जा सकते है। इस योजना में जिला मुख्यालय पर संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालय के शैक्षिक पाठ्यक्रमों (कला, विज्ञान एव वाणिज्य संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के वे छात्र (केवल बालक) जो घर से दूर रहकर (जो चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय/नगर परिषद सीमा से बाहर के निवासरत हो) वित्तौड़गढ मुख्यालय पर कमरा किराया लेकर (पेइंग गेस्ट के रूप में) अध्ययन कर रहे है। ऐसे छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर के अन्तर्गत महाविद्यालय में प्रवेश माह अनुसार राशि रू 2000/- प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) योजनान्तर्गत दी जा रही है।

News-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी 2024-25 जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित 

चित्तौड़गढ़ 31 दिसंबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी 2024-25 जिला स्तरीय कार्यशाला एवं डीआरएससी की बैठक जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को डीआरडी हाल में आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार जगा ने पीटीटी के माध्यम से रबी 2024-25 अधिसूचित फैसले एवं वर्षवार फसल बीमा की जानकारी समस्त बैंकर्स, एलडीएम एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष रखी।

जिला कलक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया की रबी 2023 मैं बीमित कृषक 112143 की अपेक्षा 87000 किसानो का ही फसल बीमा अबतक हुआ है जिसके लिए निर्देशित किया है की शत प्रतिशत नामांकन किसानो आगामी 3-4 दिवस मै करावे साथ ही नॉन लोनी किसानो को अधिक से अधिक बीमा करे ताकि रबी फसल प्राकृतिक एवं स्थानीय आपदाऔ सें होने वाले फसल नुकसान सें अपनी फसलो का बचाव कर सके।

कृषक रक्षक पोर्टल (KRPH ) 14447, WhatsApp चैट बॉक्स नंबर 7065514447 व बैंकर्स व वित्तीय संस्थाओं को प्राथमिकता से ऋणी कृषकों का बीमा योजना के दिशा-निर्देशानुसार एवं टाइम लाइन के अनुरूप किसानों का बीमा किए जाने का आह्वान किया। 

उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल ने सभी विभाग के अधिकारियो को किसान गिरदावरी विभागीय कार्मिको सें करवाने के निर्देश दिए साथ ही डी जी आर सी मै फसल बीमा के लंबित 461 प्रकरण जो बैंकर्स की लापरवाही सें आधार सत्यापन नहीं होने सें किसानो को बीमा क्लेम नहीं मिले के सम्बंधित कारणों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। मीटिंग के दोरान उपनिदेशक उद्यान डॉक्टर शंकर लाल जाट, रमेश आमेटा अंशु चौधरी शंकर लाल जाट प्रशांत कुमार जाटोलिया एवं अन्य विभाग अधिकारी कंपनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal