चित्तौडग़ढ़ -31 अक्टूबर की प्रमुख खबरे


चित्तौडग़ढ़ -31 अक्टूबर की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 
 
Chittorgarh

News-इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना युवती से दोस्ती कर ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार
साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को फैजाबाद यू. पी. के रुदौली से किया गिरफ्तार

फेक आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड तरीके से इंस्टाग्राम आईडी से युवती की अश्लील फोटो वायरल करने व अश्लील फोटो को वायरल नही करने के नाम पर युवती से 56 हजार रूपये लेने वाले अज्ञात आरोपी को ट्रेस कर गिरफतार करने में साईबर पुलिस थाने को सफलता मिली है। जिले की साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को फैजाबाद के रुदौली से गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गंगरार थाना क्षेत्र की एक युवती ने 11 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के मोहला अब्बासी, वार्ड पुरे, गांव / पोस्ट रूदोली पुलिस थाना रूदौली कोतवाली जिला फैजाबाद निवासी सैफ सिद्धिकी पुत्र मोहम्मद मुबीन अब्बासी के खिलाफ दी गई रिपोर्ट में बताया, कि दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोस्ती के कुछ दिनों बाद सैफ ने युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसमें फोटो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की धमकी देते हुए आरोपी रुपयों की मांग करने लगा। 

युवती ने दिसंबर से अलग-अलग किस्तों में लगभग 56884/- रुपए उसके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी उसकी मांग खत्म नहीं हुई और रुपए की मांग करने लगा। मना करने के बाद से उसे धमकी दे रहा था। उसके बाद पीडिता को डराया व रूपये नही देने पर उसकी अश्लील फोटो सोशल मिडिया पर वायरल कर दिये, जिसपर पुलिस थाना साइबर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान पुलिस उप अधीक्षक गोपाल चंदेल थाना साइबर चित्तौडगढ द्वारा शुरू किया गया।

प्रकरण में आरोपी का टेक्नीकल रूप से पता लगाने हेतु, आरोपी की विभिन्न डिटेलो का विश्लेषण किया गया व इस्टाग्राम आई.डी का रिकार्ड प्राप्त कर अनुसन्धान किया गया। प्राप्त रिकॉर्ड से ई-मेल आई.डी का रिकार्ड प्राप्त कर अनुसन्धान किया गया। सभी प्राप्त रिकार्ड से उक्त कृत्य मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद मुबिन द्वारा ही करना पाया गया है। 

थानाधिकारी साइबर चित्तौडगढ गोपाल चंदेल आर.पी.एस के निर्देशन मे टीम गठीत कर आरोपी की तलाश में टीम उतरप्रदेश भेज कर तलाश कराई गई। टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी मोहम्मद समीर को डिटेन कर पेश कर पुछताछ के बाद गिरफतार किया गया।

टीम सदस्यों के नाम :-

थानाधिकारी थाना साइबर चित्तौडगढ़ गोपाल चंदेल आर.पी.एस., हैड कानि. ललीता, देउ, कानि. महेन्द्र, धर्मपाल सिंह, रामनिवास व साइबर सैल के हैड कानि. राजकुमार।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal