News-अवैध अतिक्रमण से मिली राहत-ग्राम रोलिया का रास्ता फिर से हुआ सुगम
चित्तौड़गढ़, 04 जुलाई। ग्राम पंचायत रोलिया के निवासियों के लिए बीते कुछ वर्षों से एक सामान्य-सी दिखने वाली लेकिन अत्यंत गंभीर समस्या ने उनके जीवन को प्रभावित कर रखा था। गाँव के मुख्य रास्तों में से एक सार्वजनिक मार्ग, जो कि खेतों, मंदिर और अन्य घरों तक पहुँचने के लिए उपयोग में लिया जाता था, वह रास्ता कई वर्षों से अवैध अतिक्रमण का शिकार हो गया था। यह अतिक्रमण धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि लोगों का आवागमन बाधित हो गया और अनेक ग्रामीणों को अपने दैनिक कार्यों के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था।
ग्रामवासियों की एकजुट पहल
इस समस्या से त्रस्त होकर गाँव के जागरूक नागरिकों ने आपसी समन्वय से एक संयुक्त आवेदन पत्र तैयार कर तहसील कार्यालय कपासन में प्रस्तुत किया, जिसमें वर्षों से अवरुद्ध हो रहे सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की माँग की गई। इस आवेदन को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार कपासन ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रशासन ने की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई
राजस्व विभाग के अधिकारीगण, जिनमें गिरदावर और पटवारी अमित चौधरी प्रमुख रूप से शामिल थे, ने तत्काल मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि उक्त सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से निर्माण सामग्री, अस्थायी निर्माण और निजी उपयोग की वस्तुएं रखी हुई थीं, जिससे गाँव की बड़ी आबादी को असुविधा हो रही थी।
प्रशासन ने बिना किसी देरी के संबंधित लोगों को निर्देश देकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया और रास्ते को पूर्ववत जन उपयोग के लिए खुलवाया। इस कार्यवाही के दौरान ग्रामवासियों की उपस्थिति और सहयोग भी अत्यंत सराहनीय रहा।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
ग्राम रोलिया के वरिष्ठ नागरिक चम्पालाल जी ने खुशी प्रकट करते हुए कहा "इस रास्ते का खुलना हमारे लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। अब बच्चों को स्कूल जाने, महिलाओं को मंदिर जाने और किसानों को खेत जाने में कोई बाधा नहीं आएगी। राजस्व विभाग और तहसील प्रशासन ने हमारी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कर दिया।"
इसी प्रकार गाँव के युवा राजू जटिया ने भी कहा "जब प्रशासन सक्रिय हो और आम जनता एकजुट होकर मांग उठाए, तो कोई भी समस्या बड़ी नहीं होती। आज हमें इसका साक्षात अनुभव हुआ।"
प्रशासन और सरकार का आभार
ग्रामवासियों ने तहसीलदार कपासन, गिरदावर , पटवारी अमित चौधरी और पूरी प्रशासनिक टीम का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आमजन की परेशानी को प्राथमिकता देते हुए समस्या का स्थायी समाधान किया।
News-मकान का मिला हक, अब सपनों को मिलेगी उड़ान – गेहरीलाल जटिया की कहानी
चित्तौड़गढ़ 4 जुलाई। ग्राम पंचायत रोलिया के निवासी गेहरीलाल पुत्र मांगीलाल जटिया एक लंबे समय से अपने पुश्तैनी मकान में निवास कर रहे थे। हालांकि वह घर वर्षों से उनका आशियाना था, लेकिन उसके नाम किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज या स्वामित्व प्रमाण उपलब्ध नहीं था। इस कारण उन्हें हमेशा यह चिंता सताती थी कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने या किसी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त करने में दस्तावेजों के अभाव में परेशानी हो सकती है।
लेकिन अब यह चिंता पीछे छूट गई है। शुक्रवार 03 जुलाई को कपासन पंचायत समिति की रोलिया ग्राम पंचायत कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आयोजित बहुविभागीय शिविर में उन्हें "स्वामित्व कार्ड" एवं मकान का पट्टा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ग्राम पंचायत प्रशासक एवं सहायक विकास अधिकारी की उपस्थिति में यह दस्तावेज उन्हें सौंपा गया।
एक दस्तावेज–असीम संभावनाओं का द्वार
स्वामित्व कार्ड केवल एक कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि गेहरीलाल जी के लिए उनके अधिकार, सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गया है। अब वे इस दस्तावेज के आधार पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे वे अपने घर की मरम्मत, बच्चों की शिक्षा या आजीविका संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।
गेहरीलाल ने कहा कि "आज मेरे जीवन का एक बड़ा सपना पूरा हुआ है। वर्षों से जिस घर में रह रहा था, आज उस पर मेरा वैधानिक अधिकार मिला है। अब मैं आत्मविश्वास से कह सकता हूं यह मेरा घर है। मैं इस योजना और सरकार का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने एक आम आदमी को भी सम्मान और सुरक्षा का अनुभव करवाया।"
News-रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, 42 से अधिक प्रकरणों में ज्यादातर का मौके पर ही समाधान
चित्तौड़गढ़, 04 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उदपुरा में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर को आवेदन पत्र सौंपे। ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी ने जनसुनवाई को प्रभावशाली एवं उद्देश्यपूर्ण बनाया।
जनसमस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण
रात्रि चौपाल के दौरान 42 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश प्रकरणों का जिला कलक्टर ने मौके पर ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा कर समाधान किया एवं बाक़ी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने वन भूमि पट्टे से संबंधित मामलों पर वन विभाग के अधिकारियों से संवाद कर आवश्यक निर्देश दिए। सुरेश गुर्जर द्वारा उठाए गए आम रास्ता चौड़ीकरण के मामले में जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। छोटू सिंह द्वारा प्रस्तावित खेल मैदान हेतु भूमि चिन्हांकन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए।
एफआईआर दर्ज नहीं होने जैसे 3-4 मामलों में पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में पीने के पानी की समस्या, अतिक्रमण हटाने, भूमि आवंटन, राशन कार्ड में नाम जोड़ना, प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को लाभ दिलाने सहित विभिन्न प्रकरणों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में एक संवेदनशील प्रकरण सामने आया, जिसमें एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी की दोनों किडनी फेल होने की जानकारी दी। इस पर जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल संज्ञान लेकर जरूरी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
दूरदराज के क्षेत्रों में मुख्य सड़कों की मरम्मत और अन्य आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए, ग्राम पंचायत को सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करने तथा पात्र परिवारों को आवास योजना का लाभ शीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि “जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल आमजन की समस्याओं से सीधे संवाद और समाधान का माध्यम है। हर अधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि वह समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे।”
इस दौरान प्रशिशु आईएएस रविन्द्र मेघवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल,विकास अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, CMHO, जलसंसाधन, कृषि, रसद, सार्वजनिक निर्माण विभाग , शिक्षा सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधकारी, कर्मचारी, प्रशासक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal