News-जिले मे एक बार फिर मानसून मेहरबान
जिले मे सबसे ज्यादा बड़ीसादड़ी मे 73 एमएम व सबसे कम कपासन 5 एमएम बारिश
चित्तौड़गढ़, 4 सितंबर। जिले मे पिछले 24 घण्टे से जिले मे एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। आज बुधवार प्रातः 8 बजे तक जिले मे सबसे ज्यादा वर्षा बडीसादड़ी मे 73 एमएम एवं सबसे कम कपासन मे 5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में आज बुधवार को प्रातः 8 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 53 एमएम, बस्सी 24, गंगरार 33, राशमी 18, कपासन 5, बेगूं 41, निंबाहेड़ा 54, भदेसर 68, डूंगला 53, बड़ीसादड़ी 73 एवं भोपालसागर मे 7 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में एक जून से 4 सितम्बर तक वर्षा की स्थिति
जिले मे एक जून से 4 सितंबर बुधवार प्रातः 8 बजे तक सबसे ज्यादा बारिश भैंसरोडगढ़ में 873 एमएम व सबसे कम गंगरार मे 578 एमएम दर्ज की गई।कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में 4 सितंबर बुधवार को प्रातः 8 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 699, बस्सी 644, गंगरार 578, राशमी 802, कपासन 701, बेगूं 758, निंबाहेड़ा 785, भदेसर 713, डूंगला 702, बड़ीसादड़ी 602, भैसरोडगढ़ 873 एवं भोपालसागर मे 790 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।
News-जनसुनवाई/रात्रि चौपाल चित्तोड़गढ़ के धनेत मे 5 को
चित्तौड़गढ़, 4 सितंबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 5 सितंबर गुरुवार को रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के धनेत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सायं 6 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमे आमजन के परिवाद सुनकर निस्तारण किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दी।
News-सप्तम राष्ट्रीय पोषण माह रंगोली और पोस्टर बनाकर दिया सही पोषण का संदेश
चित्तौड़गढ़ 4 सितंबर। 1 सितम्बर से 30 सितंबर तक मनाए जा रहे सप्तम राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की श्रृंखला में परियोजना चित्तौड़गढ़ ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले समस्त सेक्टर में विभिन्न गतिविधियों यथा अभिभावक मीटिंग में जागरूकता संदेश, जागरूकता रैली, पोस्टर और रंगोली के माध्यम से सही पोषण की महत्ता को लेकर जागरूकता संदेश दिया गया।
पोषण माह की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण करने हेतु नवनियुक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी मनीष मेघवाल सावा और घोसुंडा सेक्टर पर आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घोसुंडा सेक्टर में सेक्टर बैठक के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर और रंगोली के माध्यम से सही पोषण एवं एनीमिया रोकथाम हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal