चित्तौड़गढ़ - 5 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


चित्तौड़गढ़ - 5 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
chittorgarh

News-कार को रास्ता देने के बात पर दो पक्षों में हुआ विवाद

कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात संकरे रास्ते से कार निकालने के मामले में दो युवक आपस में भिड़ गए, कहासुनी हाथापाई में बदल गई। दोनों युवकों ने थाने में रिपोर्ट दी, इसके बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली के बाहर इकठ्ठे हो गए। पुलिस के जवानों ने लाठियां लहराकर भीड़ को हटाया। 

जानकारी के अनुसार न्यू क्लॉथ मार्केट में सकरी सड़क से कार निकालने को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गई, जिससे माहौल गर्मा गया। दोनों युवकों ने एक-दूसरे को रास्ता छोड़ने की बात कही लेकिन दोनों ने ही एक-दूसरे को रास्ता नहीं दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद कार सवार नाडोलिया गुर्जर बस्ती निवासी शांति लाल गुर्जर ने पास के गैराज से बाइक की रिंग उठाकर दूसरे कार चालक पंचवटी कच्ची बस्ती निवासी इमरान अली घोसी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घायल युवक को जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां उसका उपचार जारी है। युवकों के झगड़े के बाद दोनों के समर्थक कोतवाली थाने पहुंचे, जिससे थाने के बार लोगों की भीड़ जुट गई। माहौल गर्माता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाठियां फटकार कर भीड़ को मौके से खदेड़ा। सूचना पर अति पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीना भी कोतवाली थाने पहुंचे। थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाया। जिस पर दोनों पक्ष समझौते को राजी हो गए। 

News-जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली चुनाव प्रकोष्ठों व सहायक प्रभारी की बैठक

आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर नवनियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने गुरूवार को चुनाव के लिए नियुक्त विभिन्न प्रकोष्ठों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवंटित चुनाव कार्याे की एक-एक कर समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह आवंटित कार्यों को समयवार रूप से निस्तारित करें और चुनाव आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशों एवं आदेशों की पालना सुनिश्चित करें। बैठक में चुनाव संचालन, सामान्य व्यवस्था, एमसीएमसी प्रकोष्ठ, मीडिया प्रकोष्ठ सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। 

उन्होंने सीएसबीजील पर निर्धारित समय में शिकायत का निस्तारण करने, कार्मिकों को चुनाव प्रशिक्षण देने आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल ने विभागवार आवंटित कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी धायगुडे स्नेहल नाना, आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, न्यास सचिव हिम्मत सिंह बारहठ सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

News-निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ

बजट घोषणा के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों हेतु निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ इन्दिरा गांधी ऑडिटोरियम में केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना एवं सुरेन्द्र सिंह जाडावत की मुख्य आतिथ्य व जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि सभापति संदीप शर्मा के आतिथ्य में किया गया। 

कार्यक्रम अन्तर्गत राउप्रावि गाडिया लौहार विद्यालय के 50 विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्नेहिल, अतिरिक्त कलक्टर अभिषेक गोयल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा एवं अन्य शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहें।

News-अनगढ बावजी में स्वीकृति कार्यो का भूमि पूजन आज

अनगढ़ बावजी में स्वीकृत कार्यों से खुश होकर अमरा भक्त सेवा संस्थान, सर्व समाज व गाडरी समाज द्वारा सुरेंद्र सिंह जाडावत का स्वागत कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व केबिनेट मंत्री उदय लाल आंजना का आभार प्रकट किया। 

आज सुबह 10 बजे स्वीकृत सभी कार्यों का भूमि पूजन संत शिरोमणी अमरा भक्त जी की तपोभूमि अनगढ़ धाम पर होगा। उक्त स्थान पर विशाल स्टेडियम की स्वीकृति प्रदान की, जिससे सर्व समाज भक्तगण विशेष रूप से गाडरी समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई जिससे सभी भक्तजन गाडरी समाज अमराभक्त सेवा संस्थान द्वारा जाड़ावत का स्वागत अभिनंदन किया। 

घनश्याम गाडरी, नारायण, मोहन लाल, कन्हैया लाल, शोभालाल, शंभू लाल, नकुल, महेश, नारायण, उदयलाल सहित अन्य ने आभार प्रकट किया। जाडावत, केबिनेट मंत्री आंजना व सांवरिया मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर की अध्यक्षता में सभी स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन होगा।

News-जैविक खेती प्राणियों के प्रति सद्भभावना अखंड भारत का निर्माण करेगा-साध्वी अरुंधति 

ज जरूरत है कि गाँव सुदृढ़ हो व जैविक मल्टी लेयर खेती मेलीलियर खेती कर गाँव वाले कम जमीन से अधिक उत्पादन कर ग्राम वासी आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकता है। यह बात अपने प्रवास पर सद्भभावना चर्चा के दौरान राष्ट्रीय संयोजिका भारतीय सद्भभावना मंच साध्वी कल्पना ने व्यक्त किये। 

अर्जुन मूंदड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजिका साध्वी कल्पना का सद्भभावना मंच से जुड़े लोगों ने स्वागत किया। इसी दौरान साध्वी ने संत रमता राम एवं दिग्विजय राम से रामद्वारे पर भेंट कर मंच के उद्देश्यों एवं गतिविधियों से संबंधित चर्चा की। इस दौरान साँवरिया सेठ के दर्शन भी किए, जहां विश्व कल्याण के लिए कामना की। बालकृष्ण धूत, सुनील ढीलीवाल, अर्जुन वैष्णव ने उपरना ओढ़ा कर प्रसाद भेंट किया। इ

स दौरान शरद सोनी, मुकेश नाहेटा, शरद गंगवार, राजमल छिपा, गोपाल जाजू, वीरेंद्र बावेल, महेश बसेर, अशोक नामधर, कृष्णा समदानी, शैलेंद्र झँवर के प्रश्नों के जवाब देते हुवे बताया कि एक दूसरे से सद्भभावना रख कर हमे दिल जीतना चाहिए व सुख में सहयोगी बने ना बने लेकिन दुख में प्राणियो की सेवा बिना जात धर्म के जितनी कर सके करनी चाहिये। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal