Chittorgarh-5 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-5 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Chittorgarh

News-वारदात करने से पहले लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
गिरफ्तारी से पहले किशनगढ मे एक और वारदात करने की तैयारी थी

चित्तौड़गढ़ 5 सितम्बर। शादी कर घर से गहने, नकदी चोरी करने के प्रकरण में वांछित अभियुक्ता को गंगरार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पहले किशनगढ मे एक और वारदात करने की तैयारी थी।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में पेण्डिग प्रकरणो मे वाछित अपराधियो की धरपकड करने हेतु समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी कम में परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ एवं रामेश्वर लाल पुलिस उप अधीक्षक वृत गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ के सुपरविजन में फुलचन्द टेलर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना गंगरार मय टीम का गठन किया गया।

घटना का विवरण

दिनांक 03 मार्च 2023 को थाना हाजा पर प्रार्थी बाबुलाल पिता माधुलाल निवासी भटवाडा खुर्द पुलिस थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ ने न्यायालय गंगरार पर एक टाईपशुदा रिपोर्ट कंचन पुत्री भय्या लाल मिश्रा निवासी सतभाई पुरा पोस्ट पीपरी, तहसील बागली देवास मध्यप्रदेश हाल मुकाम खेडी मनासा पुलिस थाना मांगलिया जिला इन्दौर (म.प्र.) के खिलाफ पेश की कि मुझ प्रार्थी के अविवाहित होने से मेरे मिलने वाले व परिचित राहुल बंजारा ने मुझ प्रार्थी के साथ शादी हेतु लड़की दिखाई। जिससे उक्त लोगो ने मेरी शादी कोर्ट मैरिज करवा दी व कंचन देवी मेरी पत्नि बनकर मेरे साथ रहने लग गयी। व मेरा व परिवार वालो का विश्वास जीत कर झांसा देकर जर जैवरात व नगदी कंचन द्वारा चुरा कर ले जाना ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

प्रकरणों की गम्भीरता को देखतें हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने उक्त वारदात को ट्रेस करने के लिए थानाधिकारी गंगरार मय एक टीम का गठन किया। गठीत टीम द्वारा तकनीकी रुप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त लुटेरी दुल्हन कंचन देवी को डिटेन करने हेतु आसपास मुखबीर मामुर किये गये। संदिग्ध ठिकानों पर जगह-जगह दबीश दी जाकर उक्त वारदात कारीत करने वाली लुटेरी दुल्हन को किशनगढ जिला अजमेर मे एक और वारदात की तैयारी से पहले गिरफ्तार किया गया। लुटेरी अभियुक्ता किशनगढ मे एक अन्य व्यक्ति से कोर्ट मैरिज द्वारा शादी करने की तैयारी में थी जहा पर थाना गगरार की सुचना पर थाना किशनगढ द्वारा अभियुक्ता को किशनगढ मे एक और वारदात करने से पूर्व ही डिटेन किया।

आरोपियो का तरिका वारदात

अभियुक्ता कंचन द्वारा कोर्ट मैरिज कर अपने पति व परिवार वालो का विश्वास जीतने के बाद अचानक घर से नगदी व जैरवारत चुरा कर चली जाना ।

उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का योगदान रहा-फूलचन्द पुनि थानाधिकारी थाना गंगरार, बलवन्त सिह सउनि, प्रेमनाथ सउनि, रामस्वरूप कानि, रामरतन कानि, कमलेश महिला कानि

News-ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 5 सितंबर तथा उपखंड स्तरीय जनसुनवाई 12 सितंबर को 

चित्तौड़गढ़ 4 सितंबर । सहायक निदेशक लोक सेवाएं सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि दिनांक 05 सितंबर को जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी। मुख्य सचिव द्वारा इस जिले में उपखण्ड चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत धनेतकला, भदेसर की ग्राम पंचायत लेसवा एवं डूंगला की ग्राम पंचायत नोगावा में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में वीसी के माध्यम से भाग लिया जावेगा। अतः उक्त पंचायतों में उपखण्ड अधिकारी स्वयं की अध्यक्षता में जनसुनवाई करेगें। समस्त ग्राम पंचायतों में पूर्ववत ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 12 सितंबर को उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।

News-उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर चित्तौड़गढ़ आएंगी, कनेरा में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगी 

चित्तौड़गढ़ 4 सितंबर। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व, महिला एवं बाल विकास, बाल आधिकारिता विभाग मंत्री दिया कुमारी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर चित्तौड़गढ़ आएगी। वे कनेरा में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अ सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि उपमुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर 12:30 बजे बीरधोल, शाहपुरा से रवाना होकर दोपहर 2:30 बजे कनेरा पहुंचेगी। यहां महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के पश्चात वे सांय 4:30 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

News-राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में 

चित्तौड़गढ़ 4 सितंबर। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत गुरुवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अ सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि वे दिनांक 05 सितंबर को प्रातः 08.30 बजे जयपुर आवास से राजकीय वाहन द्वारा प्रस्थान कर पाण्डोली (चितौड़गढ़) पहुँच कर पन्नाधाय पेनेरोमा का निरीक्षण करेगे एवं अपरान्ह 02.00 बजे पाण्डोली से राजकीय कार से प्रस्थान कर चित्तौड़गढ़ दुर्ग संग्राहलय का अवलोकन करेगे एवं सायं 03.00 बजे चितौडगढ़ से राजकीय कार से प्रस्थान कर सायं 03.30 बजे भदेसर में अनगढ़ बावजी पेनोरमा का निरीक्षण कर सायं 04.00 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

News-मुंगफली का कंटेनर खुर्द बुर्द के चार आरोपी गिरफ्तार, 256 कटटे मुंगफली तथा कंटेनर बरामद

चित्तौड़गढ़, 03 सितम्बर । गंगरार थाना पुलिस तथा सायबर सेल की टीम ने  मुंगफली के कंटेनर को  खुर्द बुर्द करने की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 256 कटटे मुंगफली तथा कंटेनर को बरामद किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में हुई नकबजनी व चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ़ परबतसिंह एवं डीएसपी गंगरार रामेश्वर लाल के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना गंगरार फुलचन्द टेलर पुलिस निरिक्षक व साईबर सैल टीम की संयुक्त टीम गठीत की गई।

घटना का विवरण

दिनांक 27 अगस्त 2024 को प्रार्थी नमन पिता सचीन जैन निवासी प्रितमपुरा नई दिल्ली ने रिपोर्ट दि की दिनांक 17 अगस्त 2024 को ऐटा उतरप्रदेश से कन्टेनर मे कुल 517 कटटे मुंगफली भरकर राजकोट गुजरात के लिए रवाना किया था जो कन्टेनर चालक द्वारा रास्ते मे कंटेनर मे भरी हुई मुंगफली को खुर्द बुर्द कर कंटेनर को महालक्ष्मी होटल डेट के पास छोडकर चला गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए गठीत टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआयना कर तकनीकी डाटा एवं तकनिकी साक्ष्य जुटाए एवं घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरो को देखकर तकनिकी डाटा का विश्लेषण कर आरोपियों को नामजद कर उनके बारे में सुचना प्राप्त की व उनके संदिग्ध ठिकानों पर जगह-जगह दबीश दी जाकर उक्त वारदात कारीत करने वाले चार आरोपियों को गिरफतार कर आरोपियों की निशादेही से चुरायी हई मुगफली मे से 256 कटटे मुगफली बरामद कर कंटेनर को बरामद किया जाकर साथी मुल्जिमो की तलाश जारी है।

आरोपियो का तरिका वारदात

कंटेनर चालक राजु मेवाडा निवासी बेगु द्वारा अपने साथी राहुल उर्फ सीताराम, से सम्पर्क कर माल खुर्द बुर्द करने की योजना बनाकर अपने साथी कुजबिहारी मीणा, रामचन्द्र जाट, व कमल सेन के साथ मिलकर कंटेनर मे भरे हुए मुंगफली के कटटो को रास्ते मे उतारकर कंटेनर को महालक्ष्मी होटल डेट के पास छोडकर फरार हो गये।

गिरफ्तार आरोपी- रामचन्द्र पिता जगरूप जाट निवासी दोलतपुरा थाना विजयनगर जिला ब्यावर, कुजबिहारी पिता माधुलाल मीणा निवासी विक्रमनगर कच्ची बस्ती रावतभाटा थाना रावतभाटा जिला चितौडगढ, राहुल उर्फ सीताराम पिता नोरतसिंह रावत निवासी बडलिया थाना आदर्श नगर जिला अजमेर, कमलेश पिता श्यामला सेन निवासी खेरी थाना कोतवाली जिला चितौडगढ

उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का योगदान रहा-  थानाधिकारी गंगरार फूलचन्द टेलर पु.नि., गंगरार थाने के एएसआई देवसिंह कानि बलवीर सिह, कानि ओम प्रकाश, साईबर सेल से कानि गणपत

News-गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छ‌: गैरसायलों को गुण्डा घोषित करते हुए जिले से किया निष्कासित

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निवासरत असामाजिक तत्वों के जुआ सट्टा, मारपीट, चोरी, नकबजनी, आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट संबंधी अवैध कृत्य करने तथा समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 3, राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1975 के तहत कार्यवाही करने हेतु इस्तगासा प्रस्तुत करने पर न्यायालय अतिरिक्त कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, चित्तौड़गढ़ में प्रकरणों को दर्ज रजिस्टर किया जाकर उसमें विधिवत् सुनवाई करते हुए पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार द्वारा अलग-अलग कुल 06 प्रकरणों में गैरसायलों को गुण्डा घोषित करते हुए जिले से 15 दिवस की अवधि के लिए निष्काषित करने के आदेश पारित किये। 

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार द्वारा तीन गैरसायलान को अपने आप को जिले से निष्काषित करते हुए 15 दिवस की निष्कासन अवधि में भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ पुलिस थाने पर तथा दो ग़ैरसायल भीलवाड़ा जिले के कारोई थाने पर तथा एक गैरसायल भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाने पर नियमित अपनी उपस्थिति देते रहेंगे। गैरसायल कीरखेड़ा चित्तौड़गढ़ निवासी जोगेन्द्र सिंह उर्फ योगेन्द्र सिंह राजपूत, गांधीनगर चित्तौड़गढ़ निवासी हंसराज जटिया पुत्र प्रभुलाल जटिया व मीठारामजी का खेड़ा निवासी विशाल पुत्र नारायण सालवी को 15 दिवस के लिए हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा में तथा राशमी  निवासी रामलाल पुत्र भैरू लाल सालवी व नारायण लाल कीर  पुत्र मांगीलाल कीर  को 15 दिवस के लिए कारोई जिला भीलवाड़ा  तथा राशमी निवासी माधुलाल पुत्र हरकिशन माली गंगापुर जिला भीलवाड़ा हेतु अपनी उपस्थिति देने हेतु निर्देश दिए गए।

हमीरगढ़ ,कारोई व गंगापुर में उपस्थिति के दौरान निष्कासन अवधि में सभी ग़ैरसायल शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थानों, मेलों, हाट बाजार, सिनेमा व मनोरंजन के स्थानों से अपने आप को दूर रखेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub