News-बिरला सिमेंट फैक्ट्री में आगजनी कर सुरक्षा कर्मी पर गाडी चढाने एवं फायरिंग करने की घटना के 2 आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़,6 सितम्बर । बिरला सिमेंट फैक्ट्री में आगजनी कर सुरक्षा कर्मी पर गाडी चढाने एवं फायरिंग करने के दो आरोपीयों को कोतवाली चितोड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2024 को प्रार्थी बच्चू सिंह राजपुत हाल सिक्योरिटी ऑफिसर बिरला सिमेंट फैक्ट्री ने उपस्थित थाना हो एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 24 अगस्त 2024 को कन्वेयर बेल्टरोड़ चन्देरिया की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट बिना नम्बरी माइन्स की तरफ से आई जिसमें बैठ लोगो द्वारा गोलानुमा वस्तु जला कर कन्वेयर बेल्ट पर फेंकी जिससे कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई। सिक्योरिटी गार्ड रवि कुमार द्वारा उक्त कार को रोकने का प्रयास किया तो उक्त कार के चालक नें सिक्योरिटी गार्ड रवि कुमार पर गाडी चढ़ाने की कोशिश की तो रवि कुमार द्वारा साईड में उछलकर जान बचाई उक्त कार द्वारा फेसिंग बेल्ट के टक्करा गई। उक्त कार का चालक व उसके साथी उक्त कार को तेजी से भगाकर कोटा रोड की तरफ ले गये। उक्त कार को मेरे द्वारा रोकने का प्रयास किया तो गाडी के पिछे वाले दरवाजे में से हाथ निकाल कर मेरी तरफ निशाना लेकर जान से मारने के उद्देश्य से दो फायर किये ओर गाडी को तेजगति से भागते हुये कोटा रोड़ की तरफ चले गये।
रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त घटना से पूर्व भी बिरला सिमेन्ट वर्क्स के सहायक मेनेजर लक्षमेन्द्र सिंह की कार को दिनांक 24 अगस्त 2024 को बिना नम्बर स्विफ्ट कर में सवार लोगो द्वारा कपासन चौराहे के पास अपनी बिना नम्बरी स्विफ्ट कार को लक्षमेन्द्र सिंह की कार के आड़े लगा कर लक्षमेन्द्र सिंह की कार का रूकवाकर लठ से तोड़ फौड़ कर कांच फोड कर लक्षमेन्द्र सिंह को धमकियां दी गई थी।
उक्त दोनो घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुये अज्ञात मुल्जिमान का पता लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक जिला चितौड़गढ द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चितौड़गढ परबत सिंह एवं वृताधिकारी वृत चितौड़गढ तेज कुमार पाठक के निर्देशानुसार संजीव स्वामी (पु.नि.) थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली चितौडगढ़ मत पुलिस जाप्ते की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठीत टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास एवं रास्ते मे लगे हुऐ सीसीटीवी कैमरे के फूटेज का बारिकी से विशलेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ बिरला सिमेंट फैक्ट्री में उक्त घटना कारित करने वाले अज्ञात व्यक्तियो का पता लगा कर अभियुक्त प्रकाश तथा प्रेम शंकर की तलाश कर आज दिनांक 06 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है
गिरफ्तार मुल्जिम- प्रकाश पिता रतन लाल नायक उम्र 24 वर्ष निवासी तखतपुरा थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा, प्रेम शंकर पिता छगनलाल पुर्बिया उम्र 25 वर्ष निवासी चौथपुरा थाना शम्भूपुरा जिला चित्तौडगढ राज।
पुलिस टीम :-संजीव स्वामी पु.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली चितौड़गढ़, राजाराम उ.नि., राजेन्द्र सिंह हैड कानि,.कमलेश कुमार हैड कानि., धमेन्द्र सिंह कानि.,प्रहलाद कुमार कानि.
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal