News-राज्य सरकार से मेडिकल कॉलेज को मिली सौगात
विद्यार्थियों को समीपस्थ चिकित्सालय में प्रशिक्षण हेतु आने-जाने के लिये मिली बस की सुविधा
चित्तौड़गढ़, 7 दिसंबर। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डा. प्रमोद तिवारी ने बताया कि समीपस्थ चिकित्सालय में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण हेतु ले जाने में काफी समस्या का सामाना करना पड रहा था। राज्य सरकार से काफी समय से मांग की जा रही थी कि एक बस की व्यवस्था हो जाये तो बच्चों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिये आवश्यक है ।
राज्य सरकार द्वारा इस हेतु बजट उपलब्ध कराया गया राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चित्तौडगढ में मेडिकल छात्र-छात्राओं के समीपस्थ चिकित्सालय में प्रशिक्षण एवं ड्यूटी कार्य हेतु राजकीय मद से बस क्रय की गयी। जिसकी लागत 24.34 लाख रूपये है एवं 32 सीटर बस है। इसका शुभारंभ शनिवार दिनांक 07 दिसंबर को किया गया इससे लम्बे समय से चली रही आ रही समस्या का समाधान हो गया एवं विद्यार्थियों ने हर्ष जाहिर किया। इस मौके पर महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञ, स्टाफ एवं इन्हरव्हील क्लब ऑफ चित्तौडगढ के सदस्य भी उपस्थित रहे । इन्हरव्हील क्लब ऑफ चित्तौडगढ ने महाविधालय को बैच भेट की जिस पर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज ने इनका आभार व्यक्त किया ।
News-अज्ञात बालिका को है परिवारजनों की तलाश
चित्तौड़गढ़ 7 दिसंबर। दिनांक 13.11.2024 को चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन के सर्कुलर एरिया में लगभग 1.5 से 2 वर्ष की अज्ञात शिशु बालिका को चाइड लाइन टीम मेम्बर सरिता मीणा व इरफान मोहम्मद ने बाल कल्याण समिति के समक्ष रात्रि 9.40 को प्रस्तुत किया। उक्त प्रकरण रेल्वे पुलिस थाना चितौड़गढ़ (शासकीय रेल्वे पुलिस अजमेर ) के द्वारा जीडी नम्बर 029 दिनाक 13.11.2024 पर दर्ज किया गया। अज्ञात शिशु बालिका की काउन्सलिंग का प्रयास किया गया परन्तु न तो बालिका कुछ बोल रही है और न ही परिवार के बारे में कुछ बताने में समर्थ है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष व सदस्यगण द्वारा संबंधित आस-पास क्षेत्र वाट्सअप ग्रुप में अज्ञात शिशु बालिका की सूचनामय फोटो डाली परन्तु उसके परिवारजनों का पता नहीं चल पा रहा है। अज्ञात शिशु बालिका स्वस्थ एवं सुरक्षित अवस्था में राजकीय शिशु गृह में आवासित है। समस्त कार्यवाही में अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल सदस्यगण शिवदयाल सिंह लखावत, ओम प्रकाश लक्षकार सीमा भारती गोस्वामी नीता लोट व ललिता कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा चाइल्ड पोर्टल पर अपलोड किया।
(इस अज्ञात शिशु बालिक के माता पिता व परिजन मिलने पर नीचे दिये गऐ नम्बर संपर्क करे 8107649070 9414732187, 9413950777, 6375171860 बालिका का नाम - अज्ञात, रंग- सावला, लम्बाई / उचाई - 2 फिट 5 इंच, वजन - 10 किलो
News-वेन्यु कार से एक क्विंटल करीब अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 07 दिसम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक वेन्यु कार से 99 किलो 780 ग्राम अवैध अफीम डोडा जब्त कर बालोतरा जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही हेतू एएसपी सरिता सिंह एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के निर्देशन मे शनिवार को थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. व जाप्ता हैड कानि हरविन्दर सिंह, कानि. रामकेश, अमित कुमार, विजय सिहं , राकेश, अमीत, जगदीश व सरिया राम द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौराने एक वेन्यु को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई तो कार में पांच प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 99 किलो 780 ग्राम अवैध मिला।उक्त अफीम डोडा चुरा व वेन्यु कार को जब्त कर आरोपी बालोतरा जिले के पचपदरा थाने के बडनामा जागीर निवासी 32 वर्षीय रणवीर सिह भाटी पुत्र देवी सिह भाटी राजपुत उम्र को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
News-कांस्टेबल भर्ती के दौरान रिक्त पदों के लिये चयन सूची जारी
11 दिसम्बर को पुलिस लाईन में देनी होगी उपस्थिति
जिला चित्तौड़गढ़ हेतु कांस्टेबल भर्ती 2023 के अंतर्गत खेल कोटा के लिए रिक्त रखे गए पदों को भरे जाने हेतु पूर्व में जारी चयन सूची को रिव्यू करने के उपरांत 17 अभ्यर्थियों को कांस्टेबल सामान्य नॉन टीएसपी के पद हेतु चयन सूची पर लिया गया है। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण बायोमेट्रिक सत्यापन व अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु चयनित अभ्यर्थियों को 11 दिसंबर को प्रातः 7:00 बजे पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ उपस्थिति देने हेतु बुलाया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति के तहत जिला चित्तौड़गढ़ में कानिस्टेबल सामान्य नॉन टीएसपी के पदों पर शारिरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा 27 व 28.12.2023 को उदयपुर में आयोजित कर गठित चयन बोर्ड द्वारा चयन सूची तैयार की गई। जिसमें खेल कोटा के तहत भरे जाने हेतु अभ्यर्थियों के पद रिक्त रखे गए थे। उक्त खेल कोटा के लिए रिक्त रखे गए पदों को भरे जाने हेतु पूर्व में जारी चयन सूची को रिव्यू करने के उपरांत 17 अभ्यर्थियों को कांस्टेबल सामान्य नॉन टीएसपी के पद हेतु चयन सूची पर लिया गया है। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण बायोमेट्रिक सत्यापन व अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु चयनित अभ्यर्थियों को 11 दिसंबर को प्रातः 7:00 बजे पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ उपस्थिति देने हेतु बुलाया गया है। इन अभ्यर्थियों को सम्पूर्ण तैयारी के साथ 11 दिसम्बर बुधवार को पुलिस लाईन में अपनी उपस्थिति देनी होगी। चयनित अभ्यार्थियों की सूची व विज्ञप्ति राजथान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
News-आईफोन मोबाईल व चैन लूट का एक आरोपी गिरफ्तार
मोबाईल व चैन का हिस्सा बरामद
चित्तौड़गढ़, 06 दिसम्बर। कपासन थाना क्षेत्र में हाईवे पर मोटर साईकिल सवार दम्पति को रूकवा कर महिला से आईफोन मोबाईल, चैन व कान के टॉप्स लूट के मामले में कपासन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से लूटा गया एप्पल कम्पनी का मोबाईल एंव सोने की चैन का एक हिस्सा बरामद किया गया है। गिरफतार आरोपी उच्च दर्ज का बदमाश होकर पूर्व में लूट एवं शराब तस्करी के मामलों में लिप्त रह चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 14 अक्टूबर को दोपहर एक महिला अपने पति के साथ आर.एन.टी कॉलेज कपासन से अपने घर कांकरिया जा रही थी। कपासन में हाई वे के पास में स्थित दुर्गा माता मन्दिर के पास पहुंचे, तो पीछे से दो जवान उम्र के व्यक्ति मोटर साईकिल लेकर आये और उनकी मोटर साईकिल के आडे लगा उन्हें रूकवा कर दोनों ने उसे व उसके पति को चाकु दिखा डरा धमका कर उसका मोबाईल आईफोन एप्पल एंव उसके गले में पहनी सोने की चैन करीब एक तोला व कान में पहने सोने के टॉप्स करीब तीन ग्राम छीन कर अपनी मोटर साईकिल से भाग गये। जिस पर पुलिस थाना कपासन पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
दम्पति से हुई उक्त लूट की वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने व माल बरामद करने के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाने के उप निरीक्षक लादूलाल, कानि. महेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश व पप्पूराम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए लूट की वारदात करने वाले कपासन थाने की मेवदा कॉलोनी निवासी दो आरोपियों पिन्टू उर्फ पोमा पुत्र देवीलाल कंजर एंव रोशनलाल को नामजद कर तलाश कर आरोपी पिन्टू उर्फ पोमा पुत्र देवीलाल कंजर से पूछताछ कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया हैं। उक्त घटना में लूटा गया माल एप्पल कम्पनी का मोबाईल एवं सोने की चैन के एक टुकडे को आरोपी के घर से बरामद किया गया। विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी रोशनलाल उर्फ प्रकाश कंजर की तलाश जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal