Chittorgarh-7 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-7 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
chittorgarh

News-करीब 345 क्विंटल मादक पदार्थ को जलाकर किया नष्ट 

19 पुलिस थानों के 156 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को पुलिस ने किया नष्ट

चित्तौड़गढ़, 7 सितंबर 2024। जिले के 19 पुलिस थानों में वर्ष 2009 से 2023 के मध्य जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की उपस्थिति में जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा थाना सदर निम्बाहेड़ा के वंडर सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा 344 क्विंटल 56 किलोग्राम 358 ग्राम अवैध डोडाचूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को नष्ट किया गया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के 19 पुलिस थानों के मालखाना एनडीपीएस एक्ट में जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से लबालब भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। इसके निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर, रिकॉर्ड तैयार किया गया।

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल, पुलिस उप अधीक्षक एससी एसटी सेल बंशीलाल, पुलिस निरीक्षक जोधाराम व उपनिरीक्षक भंवरलाल दशोरा सहित संबंधित 19 थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी व कार्यप्रणाली शाखा के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन किया गया तथा संबंधित मालों के वजन व नष्टीकरण के समय फोटो ग्राफी व विडियो ग्राफी करवाई गई। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर चित्तौड़गढ़, कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, गंगरार, भदेसर, बिजयपुर, बस्सी, बेगूं, पारसोली, रावतभाटा, कपासन, बड़ीसादड़ी, निकुम्भ, कनेरा, मंडफिया, जावदा, मंगलवाड़ व शंभूपुरा के कुल 19 पुलिस थानों में दर्ज कुल 156 प्रकरणों में से 142 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ 340 क्विंटल 52 किग्रा 441 ग्राम डोडा चूरा, 13 प्रकरणों में 10 क्विंटल 12 किग्रा 951 ग्राम गांजा, 1 प्रकरण में 02 ग्राम ब्राउन शुगर को जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था। उक्त सभी 156 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो को जिला औषधि व्ययन समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा वंडर सीमेंट थाना सदर निम्बाहेड़ा के अधिकारियों यूनिट हैड नितिन जैन, सुरक्षा हेड नगेन्द्र सिंह चूंडावत, उप सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़, एएफआर हैड अभिषेक नामदेव, एडमिन प्रभारी अखिलेश कुमार, एचआर मैनेजर विनय कुमार व पर्यावरण विभाग के सीनियर मैनेजर अमित भारद्वाज की उपस्थिति में शुक्रवार को सदर निम्बाहेड़ा के वंडर सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया।

News-मंदिर मंडल द्वारा गंभीर घायलों को सहायता राशि एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई 

चित्तौड़गढ़, 6 सितंबर। सांवलियाजी मण्डफिया में शुक्रवार को पार्किंग स्थल पर वाहन से हुई दुर्घटना के संबंध मे जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिन श्रद्धालुओं को चोटें आई उनकी सहानुभूतिपूर्ण सहयोग की मंशानुरूप आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

निर्देशानुसार बडगोदा जिला इंदौर मध्य प्रदेश निवासी संदीप पिता विजय कुमार यादव की गंभीर घायल होने पर सांवलियाजी मन्दिर मंडल द्वारा घायल को तुरन्त उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ में मन्दिर एम्बुलेन्स से पंहुचाया जाकर ईलाज कराया गया एवं स्वास्थ्य लाभ होने के उपरान्त चिकित्सालय द्वारा डिस्चार्ज करने के बाद मन्दिर द्वारा घायल को 11000/- चिकित्सा सहायता राशि उपलब्ध कराई जाकर मन्दिर एम्बुलेन्स से इनके घर (इन्दौर, मध्यप्रदेश) पर पंहुचाया गया।

इसी प्रकार बडगोदा जिला इंदौर मध्य प्रदेश निवासी धीरज पिता विष्णु प्रजापत एवं गोकुल पिता गिरधरी प्रजापत केअति गंभीर घायल होने पर दोनों घायल व्यक्ति को वर्तमान में उदयपुर चिकित्सालय में भर्ती हैं. इनके उपचार हेतु सम्पूर्ण चिकित्सा-व्यय श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल, मण्डफिया द्वारा वहन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी चित्तौड़गढ़  एवं नायब तहसीलदार भादसोड़ा (प्रशासनिक अधिकारी श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल मंडफिया) को घायल व्यक्तियों की चिकित्सा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग एवं हेतु उदयपुर चिकित्सालय भेजा गया है, घायल व्यक्तियों के परिजन को मंदिर प्रशासन द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत किसी अन्य अच्छे चिकित्सालय में रेफर करने हेतु आप स्वतंत्र है, जिसका संपूर्ण चिकित्सा व्यय सांवलिया जी मंदिर मंडल मंडफिया द्वारा वाहन किया जाएगा।

इसी प्रकार बडगोदा जिला इंदौर मध्य प्रदेश निवासी पप्पू पिता रमेश चंद्र पटेल के गंभीर घायल होने, कुलदीप पिता घनश्याम बड़ीयार, रोहन पिता चतुर्भुज पटेल, संजय पिता सूरज जाट एवं संजय दिनेश पटेल के साधारण घायल होने पर मंदिर मंडल द्वारा घायलों को तुरंत उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में मंदिर एंबुलेंस से पहुंचा जाकर इलाज कराया गया एवं स्वास्थ्य लाभ होने के उपरांत चिकित्सालय द्वारा डिस्चार्ज करने के बाद मंदिर एम्बुलेंस से उनके घर इंदौर मध्य प्रदेश पहुंचा या गया। इन सभी को मंदिर मंडल द्वारा चिकित्सा सहायता राशि उपलब्ध कराई जाने पर इन सभी द्वारा सहायता राशि स्वीकार करने से मना कर दिया गया।

News-मंगलवाड थाना पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर  24 घंटे में  खुलासा
मृतक की पत्नि व प्रेमी सहित 3 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़,07 सितम्बर। जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटों में खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी तथा एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी से मिलने में बाधा होने के कारण पति की हत्या की। आरोपियों ने हत्या को एक्सीडेंट बताने के लिए शव को मंगलवाड़ निंबाहेड़ा स्टेट हाइवे रोड़ पर डाल दिया था। लेकिन पुलिस ने गहन अनुसंधान करते हुवे वारदात का खुलासा करते हुवे अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 05 सितम्बर 2024 को सूचना मिली कि मंगलवाड निम्बाहेडा रोड पर किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। इस पर  रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मंगलवाड मय  जाप्ता के मौके पर पहुंच मृतक की शिनाख्त छगनलाल पिता गोरू बंजारा निवासी भीलाखेडा थाना मंगलवाड के रूप में होना पाई गई। 

उक्त मृतक की लाश को सीएचसी डूंगला की मोर्चरी में रखवाया गया। उक्त घटना के संबंध में ब्लाइंड मर्डर का शीघ्र ही पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़  परबतसिंह के निर्देशन में व  पुलिस उप अधीक्षक वृत बडीसादडी डॉ० कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में मृतक छगनलाल के पिता गोरू बंजारा की रिपोर्ट अनुसार उसके पुत्र छगनलाल की हत्या का शक उसकी ससुराल भीलाखेडा में ही मृतक की पत्नि रीना बंजारा व उसके साथी आरोपियों पर व्यक्त किया गया। 

जिस पर उक्त मृतक छगनलाल की लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई तथा उक्त रिपोर्ट  के आधार पर हत्या की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर मृतक की पत्नि रीना के बारे में मुखबिरान से सम्पर्क कर मालूमात की तो रीना द्वारा अपने प्रेमी दिनेश  के साथ मिलकर स्वंय के पति छगनलाल की गला घोंट कर हत्या करना तथा घटना के बाद से ही घर से फरार होना पाया गया। प्रकरण में आरोपियों को नामजद कर थाना स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाकर सूचना संकलन व सायबर सैल चित्तौडगढ़ के तकनीकी सहयोग से मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पत्नि रीना बंजारा व उसके प्रेमी दिनेश बंजारा व उसके साथी बद्रीलाल को डिटेन कर पूछताछ करने पर मृतक की पत्नि रीना बंजारा को उसके पति छगनलाल द्वारा स्वंय के प्रेमी  के साथ मिलने जुलने में बाधा उत्पन्न करने से अपने प्रेमी दिनेश व उसके साथी बद्रीलाल के साथ मिलकर अपने पति छगनलाल को मौत के घाट उतारने बाबत योजना बनाई गई तथा दिनांक 05 सितम्बर 2024 को रात्री के समय बद्रीलाल बंजारा मृतक छगनलाल को योजनानुसार शराब/दारू पिलाने के लिये मंगलवाड निम्बाहेडा रोड के पास सुनसान स्थान पर लेकर गया और छगनलाल को शराब के फुल नशे में कर उक्त स्थान पर योजनानुसार मौजूद दिनेश बंजारा ने अपने साथी बद्रीलाल बंजारा के साथ मिलकर गमछे से छगनलाल की गला घोंट कर हत्या कर दी तथा हत्या करने के बाद छगनलाल के शव को मंगलवाड निम्बाहेडा स्टेट हाईवे रोड पर डाल दिया, जिससे किसी को भी एकाएक देखने पर हत्या का शक नहीं होकर ऐक्सीडेन्ट लगे। उक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:-1. रीना पत्नी छगनलाल बंजारा उम्र 25 साल निवासी भीलाखेडा थाना मंगलवाड़, दिनेश पिता गीरधारी उम्र 26 साल निवासी भीलाखेडा थाना मगंलवाड, बद्रीलाल पिता चतरा बंजारा उम्र 27 साल निवासी तरजेला थाना मण्डफिया हाल भीलाखेडा थाना मंगलवाड 

पुलिस  टीम :- रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी,देवीलाल स.उ.नि., करनल सिंह कानि,  राकेश कानि ,गजेन्द्र सिंह कानि , संजय कानि नम्बर ,श्रीभानसिंह कानि., गोमाराम कानि., चन्द्रशेखर कानि. ,सरोज महिला कानि ,राजकुमार हैडकानि. सायबर सैल चित्तौडगढ। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal