News-अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर सांस्कृतिक आयोजन 13 अप्रैल
चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन एवं मीरा स्मृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नाट्य नाटिका "पुण्य श्लोक अहिल्याबाई" का मंचन किया जाएगा, जो अहिल्याबाई के जीवन-गाथा पर आधारित है। कार्यक्रम 13 अप्रैल (रविवार) को रात्रि 8 बजे से इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
यह नाटिका पंत ड्रामा फोर्स एंड ड्रामा फिल्म्स, मुंबई द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। कार्यक्रम का निर्देशन एन.के. पंत द्वारा किया गया है, वहीं क्रिएटिव निर्देशक की भूमिका में अरुण शेखर, मुंबई से रहेंगे।
News-बढते तापमान से आमजन बरते सावधानी- डॉ गुप्ता
चित्तौडगढ 9 अप्रेल। तापमान में अचानक हुई बढोतरी के कारण विभाग अलर्ट मोड पर है। डॉ ताराचन्द गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण चिकित्सा संस्थानो में ओपीडीे में वृद्वि हुई है। चिकित्सा अधिकारीयो को मुख्यालय पर ठहराव के निर्देष दिये गये है। चिकित्सा संस्थानो में लू-तापघात के रोगियो के लिये बेड आरिक्षत किये गये है। उन्होने बताया कि रोगियो के लिये छायादार स्थान में ओपीडी संचालित करने, आईस पेक की उपलब्धता एंव वार्ड में कूलर, पंखे व एसी क्रियाषिल रखने के साथ साथ दवाओ की उपलब्धता के निर्देश प्रदान किये गये है।
डॉ गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ खण्ड स्तर पर नियत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश प्रदान किये गये है। चिकित्सा संस्थान में वातानुकुलित वातावरण हेतु रोगियो के लिये ठण्डे पानी के पीने की माकुल व्यवस्था की गई है। क्रेश प्रोग्राम के सर्वे के दौरान आमजन को लू-तापघात से बचाव के उपाय एंव निराकरण बारे में स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है।
चिकित्सा संस्थानों में जांच, दवा एवं उपचार के पुख्ता प्रबंध किए गये है। उन्होने बताया कि चिकित्सा अधिकारी को गर्मी के दृष्टिगत समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। वे यह भी सुनिश्चित करे कि सब सेंटर, सीएचसी, पीएचसी अस्पतालों में दवाओं और उपचार की व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहे।
सीएमएचओ ने भी आमजन से अपील की है कि वे गर्मी/लू से बचाव हेतु निम्नाकिंत उपाय करे:-
लू-तापघात के उपाय - करे
1. घरो से दोपहर 11.00 से सांय 05.00 बजे तक नही निकले। आवश्यक होने पर सिर पर गीला कपडा ढक कर रखे।
2. अधिक से अधिक ठण्डे पानी का सेवन करे,दही छाछ, कच्ची केरी,नीबू पानी एंव ताजा फलो का अधिक से अधिक सेवन करे।
3. मादक पदार्थो का सेवन नही करे।
4. हरी सब्जी पालक, मैथी, टमाटर आदि को अधिकाधिक प्रयोग करे, भरपूर नींद लेवे।
लू-तापघात के उपाय - नही करे
1. बच्चे एंव बूजूर्ग कदापि दोपहर में बाहर नही निकले।
2. वाहन पर बिना मुह ढके आवाजावी नही करे।
लू-तापघात के लक्षण -
1. रोगी को चक्कर आना, तेज सर दर्द होना,उल्टी एंव दस्त की शिकायत होना।
2. पाचन क्षमता का कमजोर पडना, अचानक उच्च रक्तचाप होना।
3. घबराहट होना, कपकपी छुटना। उक्त लक्षण होने पर नजदीकी चिकित्सक से परामर्श एंव पूर्ण उपचार लेवे।
News-बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के कश्मोर ग्रामसभा मे बाल विवाह नही करवाने का लिया संकल्प
चित्तौड़गढ़ 9 अप्रैल। जिला कलक्टर के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत् कश्मोर मे आयोजित ग्राम सभा में बाल अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग एवं चाईल्ड हेल्प लाईन टीम, द्वार कश्मोर में आयोजित ग्राम सभा मे उपस्थित होकर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की जानकारी दी गई। उपस्थित ग्राम वासियों एवं स्कूल के बच्चो को बाल विवाह रोकथाम हेतु संकल्प दिलाया गया। विधार्थीयो को बाल अधिकारों, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 एवं बाल अधिकारिता विभाग देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चो के लिए संचालित योजनाओ की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग से लोकेश सोनी, ग्राम सचिव सुमन मारू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कशोर प्रिन्सिपल मदन लाल शर्मा, अनिता पालीवाल, भारती मधुबाला, कमल लखानी, चाईल्ड हेल्प लाईन टीम सुपरवाईजर राहुल सिहं एवं टीम मेम्बर ईरफान मोहम्मद एवं पारस पुर्विया उपस्थित रहें।
जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
News-बजट घोषणाओं एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
चित्तौड़गढ़ 9 अप्रैल। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बजट घोषणा एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने हैंडपम्प मरम्मत करने एवं अवैध कनेक्शन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने तथा जहां पानी की कमी हो वहां पर टैंकरों द्वारा सप्लाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बकाया भुगतान करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से पीएम सूर्यघर योजना, कृषि कनेक्शन एवं विद्युत कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। रंजन ने चिकित्सा विभाग से जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने रसद विभाग से खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के नामांकन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से पेंशन सत्यापन करने एवं अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग से अपार आईडी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों एवं ई-फाइल निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का शीघ्र एवं समयबद्ध समाधान किया जाए एवं संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाएं। जिला कलक्टर ने सभी विभागों से अपने कार्यों को प्राथमिकता देने और निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विकास योजनाओं का सही एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, आयुक्त नगर परिषद रामकिशोर मेहता, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंहझाला, उद्यान विभाग के डॉक्टर शंकर लाल जाट, सिंचाई विभाग के राजकुमार शर्मा, शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
News-शोभायात्रा में उपखण्ड अधिकारी द्वारा जारी अनुमति की शर्तो के उल्लंघन पर एक की गिरफ्तारी
चित्तौड़गढ़ 9 अप्रैल। गंगरार कस्बे में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान विवादित झांकी को रोकने के मामले में उपखंड मजिस्ट्रेट गंगरार द्वारा जारी अनुमति में उल्लेखित शर्तों का उलंघन करने पर गंगरार थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में बस्सी स्कूल में प्रधानाचार्य हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि रविवार को सम्पूर्ण जिले में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इसी क्रम में गंगरार कस्बे में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान एक विवादित झांकी को रोका जाकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाईश भी की गई। उपखण्ड मजिस्ट्रेट गंगरार द्वारा रामनवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में अनुमति की शर्ते व नियम रखे गए थे। उक्त शर्तो की गंम्भीर अवहेलना करते हुए लोक सेवक के निर्देशों की पालना नहीं करने पर स्वीकृति के बिना शोभायात्रा में शामिल विवादास्पद झांकी के संदर्भ में गंगरार थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इसी मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी साडास हाल शिवशक्ति नगर गंगरार निवासी 59 वर्षीय शंभूलाल लखारा पुत्र नंदलाल लखारा को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शंभूलाल लखारा बस्सी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal