1. सरकार की समस्त अकादमियों को राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन में सहभागिता के निर्देश
कला एवं संस्कृति विभाग की समस्त अकादमियों को जारी किया पत्र
प्रदेश के प्रत्येक जिलों और उनकी पंचायतों तक पहुंच रहा है ‘साहित्यिक आंदोलन‘
चित्तौड़गढ़ 14 अप्रैल। राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के शासन उप सचिव बृजमोहन नोगिया ने पत्र क्रमांक प.31 (1) क.स/2023-00185 दिनांक 1 जुलाई 2025 को राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन में सरकार की समस्त अकादमियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये हैं। शासन उपसचिव नोगिया ने पत्र में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार श्री अनिल सक्सेना ‘ललकार‘ के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले और उनकी पंचायतों में अनवरत चलाये जा रहे ‘राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन‘ में विभाग के अधिनस्थ समस्त अकादमियों को सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।
उन्होंने अकादमियों के अधिकारियों को अनिल सक्सेना और शाश्वत सक्सेना से समन्वय करने के लिए भी निर्देशित किया है। राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन का परिचय : - भारतीय साहित्य के विकास के लिए साहित्यिक गतिविधियों को संचालित करना और भारत की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने, संरक्षित और प्रसारित करने जैसे उद्देश्यों से साल 2010 से प्रदेशभर में ‘राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन‘ चल रहा है। वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना के द्वारा राजस्थान प्रदेश के प्रत्येक जिले और उनकी पंचायतों तक जाकर सांस्कृतिक-साहित्यिक-पत्रकारिता विषय पर गोष्ठियां, व्याख्यान, परिचर्चा, सेमिनार, कार्यशाला, लेखक की बात, पुस्तक पर चर्चा, साहित्य उत्सव, पुस्तक मेला जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। पिछले 14 सालों में राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन प्रदेश के प्रत्येक जिले में कार्यक्रमों का आयोजन कर चुका है और अब पंचायतों में जा रहा है।
2. सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा 15 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में
चित्तौड़गढ़, 14 अप्रेल। प्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता जांच और रखरखाव में पारदर्शिता व जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से "सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा" (सगुनि) चलाई जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति चेतना लाना, गुणवत्तापूर्ण निर्माण को प्रोत्साहन देना तथा दोष निवारण अवधि में सड़कों की समुचित निगरानी करना है।
यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जा रही है। सगुनि यात्रा का 12वाँ चरण 15 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ जिले में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:15 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बोजुंदा में पौधारोपण से होगी।
तत्पश्चात सड़क सुरक्षा, गारंटी अवधि की सड़कों के मूल्यांकन तथा निर्माण की गुणवत्ता से संबंधित विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभियंता, एवं विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसके बाद लगभग 11:30 बजे निरीक्षण टीम चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा और बेंगू क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर जाकर मूल्यांकन करेगी। इस दौरान टीम सड़क की गुणवत्ता, निर्माण सामग्री और रखरखाव के स्तर की तकनीकी जांच करेगी।
रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि आवश्यक सुधार सुनिश्चित किया जा सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal