Chittorgarh : एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन


Chittorgarh : एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन

जीवन लीला को समाप्त करने के लिये दुष्प्रेरित करने के मामले में तीन गिरफ्तार

 
chittorgarh

1. अटल भू-जल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन

चित्तौड़गढ़ 20 फरवरी। कार्यालय उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) के सभागार परिसर, चितौड़गढ़ में गुरुवार को सिंचाई प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा (आई.एम टी.आई. कोटा) एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई चितौड़गढ़ के तत्वधान में अटल भू-जल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम कि विस्तृत रूपरेखा एवं संचालन अम्बालाल मीणा उपनिदेशक सिंचाई प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भू जल विभाग चित्तौड़गढ़ से कुणाल लिग्री सहायक नोडल अधिकारी, एवं गोपाल मेघवाल तकनीकी सहायक (भू-जल विभाग) अटल भू जल योजना चित्तौड़गढ, डॉ भगवत सिह तंवर पुर्व चीफ इंजीनियर सिंचाई अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रबन्धन विभाग हरियाणा, दीपक गौतम सहायक निदेशक सिंचाई प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा, सुश्री कोमल देवन्दा सहायक अभियन्ता जन.स्वा.अभि. विभाग चित्तौड़गढ श्रीमति अंजना चौहान सहायक अभियन्ता जन. स्वा.अभि. विभाग चित्तौड़गढ़, अकरम मोहम्मद कृषि विभाग चित्तौड़गढ देवीलाल वैष्णव अत्तिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (शिक्षा विभाग) चित्तौड़गढ, सहयोगी विभाग के अधिकारियों एवं चितौड़गढ़ पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतो के कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक एवं प्रगतिशील किसानो ने उक्त प्रशिक्षण में भाग लिया।

कुणाल लिग्री सहायक नोडल अधिकारी अटल भू जल योजना द्वारा प्रशिक्षण में अटल भू-जल योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे भू जल संरक्षण एंव संवर्धन के कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया अटल भूजल योजना की जानकारी देते हुए योजना के मूल उद्देश्यों - जन सहभागिता से जल प्रबंधन को मजबूत करना वाटर रिचार्ज एवं गिरते हुए जल स्तर को रोकने पर चर्चा की गई तथा ग्राम पंचायत स्तर पर जनसहभागिता के साथ ये योजना कितनी सार्थक एवं आवश्यक है इस पर एक दूसरे के विचार विमर्श किये जाने तथा आपसी समन्वय से किस प्रकार गिरते जल स्तर को रोका जावें इस पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही सहभागी विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया की अधिक से अधिक जल संरक्षण के कार्यों को जनसहभागिता से किया जाये तथा योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि के घटकों पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी की गई।

गोपाल मेघवाल तकनीकी सहायक (भू-जल विभाग) अटल भू जल योजना चित्तौडगढ, द्वारा योजना के मूल उद्देश्य प्राप्ति हेतु सभी प्रतिभागियों से विस्तृत चर्चा कर वर्षा जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई तथा कार्यक्रम में सहभागी विभाग से सुश्री कोमल देवन्दा जन.स्वा.अभि. विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण में भू-जल विभाग चितौड़गढ़ के पवन राजपुत अत्तिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, हिम्मत लाल चौधरी, मुकेश गुर्जर, (वरिष्ठ सहायक) हरि शंकर शर्मा आई.ई.सी. एक्सपर्ट, दिपेश मोहन शर्मा एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, एव, प्रमोद उपाध्याय मल्टी टांस्किंग स्टाफ आदि ने प्रशिक्षण के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया। 

2.  जिला स्तरीय जनसुनवाई: 26 मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित

चित्तौड़गढ़, 20 फ़रवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डीओआईटी के जनसुनवाई कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई।

इस जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें उपखंड अधिकारी बीनू देवल, सीडीईओ प्रमोद कुमार दशोरा, उप निदेशक उद्यान विभाग डॉक्टर शंकर लाल जाट सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। जनसुनवाई के दौरान, आमजन ने अपनी समस्याएं रखी और अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रत्येक परिवाद की सुनवाई की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाए।

जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाने, मकान का पट्टा बनवाने, पेंशन दिलाने, पानी, बिजली, सड़क एवं नाली निर्माण, पीएम आवास योजना के तहत मकान दिलवाने, कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाने जैसे कुल 26 विभिन्न मामलों पर सुनवाई की गई। संबंधित अधिकारियों को इन मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित मामलों की जानकारी दी। यह जनसुनवाई कार्यक्रम आमजन को सरकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों का शीघ्र समाधान दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

3. जीवन लीला को समाप्त करने के लिये दुष्प्रेरित करने के मामले में तीन गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 20 फरवरी। जीवन लीला को समाप्त करने के लिये दुष्प्रेरित करने के मामले में भदेसर थाना पुलिस ने पति ,सास व ननंद, को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 14 फरवरी 2025 को प्रार्थी राजप्रताप सिंह निवासी घटियावली थाना शम्भुपूरा ने बमुकाम सांवलिया चिकित्सालय चितौडगढ पर इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि मेरी बहिन नितु का विवाह करीबन 10 वर्ष पूर्व रघुराजसिंह राठोड निवासी सोनियाणा के साथ किया था।

नितु के उसके पति के नुत्फे से दो पुत्र हुए शादी के करीबन 05 वर्ष तक तो सही रखा परन्तु विगत 5 वर्षों से मेरी बहिन नितु के पति रघुराज सिंह , सास कैलाश कंवर व उसकी ननंद राकेश कंवर आये दिन उसके साथ गम्भीर मारपीट करते तथा उसे प्रताड़ित करते और मेरी बहिन मुझे तथा मेरी माता को बताती थी मैं ,मेरे मामा तथा जीजोसा द्वारा कितनी ही बार बहन नीतु के ससुराल वालों को समझाते परन्तु यह सभी अभियुक्तगण मेरी बहिन के साथ बहुत ही ज्यादा प्रताड़ना देकर मारपीट करते थे ये सभी अभियुक्तगण दौनो बच्चो को भी मेरी बहिन से अलग रखते थे आज से करीबन 3 माह पूर्व मेरी बहिन के साथ अभियुक्तगणो ने गम्भीर मारपीट की ओर यह कहा कि तु मर जा हम रघुराज की दुसरी शादी करा देंगें। तब यह बात मेरी बहिन ने घर पर आकर बताई तब मैं मेरी बहिन को लेकर सोनियाणा गया और उन तीनो को समझाया ओर कहा कि बहिन की गृहस्थी मत तोडो ओर इसे मरने को मजबुर मत करो। आज दिनांक 14 फरवरी 25 को दिन में 1 बजे के लगभग रघुराज का फोन आया कि नितु ने आत्महत्या कर ली है।

जिस पर मैं व मेरे परिवारजन सोनियाणा गये और पुलिस की मौजूदगी में बहिन के शव लेकर आये हैं। मेरी बहिन ने पति , सांस,ननद, की प्रताडनाओ से परेशान होकर जीवन लीला को समाप्त कर ली हैं रिपोर्ट करता हूं कि कानूनी कार्यवाही की जावे। अनुसंधान से आरोपी 1. रघुराज सिंह उम्र 40 साल पेशा नौकरी  निवासी सोनियाणा थाना भदेसर 2. राकेश कंवर उम्र 44 वर्ष पैशा नौकरी निवासी पिपली थाना मंगरोप जिला भीलवाडा हाल करावली जिला सलुम्बर 3. कैलाश कंवर उम्र 65 वर्ष निवासी सोनियाणा थाना भदेसर जिला चितौडगढ हाल किराये के मकान सेती चितौडगढ़ के विरूद्ध आत्महत्या के दुष्प्रेरण का अपराध प्रमाणित पाया जाने से तीनों को गिरफ्तार किया गया ।प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags