Chittorgarh: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजनाः12 मार्च तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन


Chittorgarh: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजनाः12 मार्च तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

चित्तौडग़ढ़ की खबरे पड़े Udaipur Times पर 

 
chittorgarh

1. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजनाः 12 मार्च तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

चित्तोडगढ 06 मार्च / प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट फेज-2 के तहत चित्तौड़गढ़ जिले के लिए आंवटित 141 अवसरों के लिए 14 फरवरी से 12 मार्च तक पंजीयन प्रक्रिया जारी है। इसके तहत पंजीयन करने के लिए पोर्टल pminternship.mca.gov.in पर योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी अपना पंजीयन करवा सकते है। अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्श मे मध्य होनी चहिए। पंजीयन के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, डिग्री अथवा आईटीआई उत्तीर्ण है। पारिवारिक आय 8 लाख से कम हो।

साथ ही साथ उनके परिवार का कोई सदस्य राज्य कर्मचारी नहीं हो। वे आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के दौरान 12 माह के लिए प्रतिमाह 5 हजार रूपए की वृत्तिका देय होगी। एकमुश्त 6 हजार रूपए दिए जाने भी प्रस्तावित हैं। यह जानकारी आईटीआई के उपनिदेशक ( प्रशिक्षण ) ने दी |

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 6 मार्च तथा उपखण्ड स्तरीय अटल जन सेवा शिविर 17 मार्च को चित्तौड़गढ़ 05 मार्च । सहायक निदेशक लोक सेवाएं रामचंद्र खटीक ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 6 मार्च को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। मुख्य सचिव द्वारा जिले मे ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई इस प्रकार होंगी जो उपखण्ड बड़ीसादड़ी की अमीरमा राशमी के उपरेड़ा एवं कपासन के छापरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन होगाए 17 मार्च को उपखण्ड स्तर पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 4 30 बजे तक किया जाएगा।

 2. त्यौहारी सीजन पर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अन्तर्गत औचक निरीक्षण कर लिये नमूने

चित्तौड़गढ 06 मार्च । खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं राज्य सरकार की निरन्तर आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके इस हेतु त्यौहारी सीजन को देखते हुए दिनांक 05ण्03ण्2025 को चित्तौड़गढ शहर में जांच एवं निरीक्षण दल की कार्यवाही।

ज़िला कलक्टर आलोक रंजंन के निर्देशन व अभिहित अधिकारी ;खाद्य सुरक्षाद्ध एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचन्द गुप्ता के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम शर्मा एवं मनीष कुमार शर्मा की टीम ने खाद्य पदार्थो के प्रभावी नमूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु 05 मार्च को होली पर्व के अवसर पर विशेष अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे निरन्तर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चित्तौड़गढ शहर स्थित मैसर्स नमो जोधाणा स्वीट्स एवं मैसर्स कृष्णा जोधपुर स्वीट्स चन्देरिया से क्रमशः खोआए मलाईबर्फी एवं गुलाबजामुन आदि के चार नमूने लिये जाकर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार राज्य केन्द्रिय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाये गये है। एवं मैसर्स कृष्णा जोधपुर स्वीट्स चन्देरिया से लगभग बीस किलोग्राम अवधिपार सोहनपपड़ी एवं गजक मौके पर ही नष्ट करा भविष्य में अवधिपार सामग्री नहीं बेचने हेतु निर्देशित किया गया।

जॉच रिपोर्ट आने के बाद जॉच रिपोर्ट अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। साथ ही उक्त फर्म के मालिकों को साफ सफाई व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने बाबत हिदायत दी गई एवं एफएसएसए एक्ट के तहत फूड लाईसेन्स डिस्पले करने हेतु पाबन्द किया गया

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal