Chittrorgarh: राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव-2025 स्थगित


Chittrorgarh: राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव-2025 स्थगित

सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती चयन परीक्षा 29 अक्टूबर को
 
Security Recruitment Test and Major Administrative Updates in Chittorgarh | October 2025 Chittorgarh

1. सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती चयन परीक्षा 29 अक्टूबर को

चित्तौड़गढ़ में चित्तौड़गढ़, 28 अक्टूबर। भारत सरकार गृह मंत्रालय, एनडीआरएफ के तहत भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली की ओर से सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन चित्तौड़गढ़ जिले में किया जा रहा है।

भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि भर्ती शिविर चित्तौड़गढ़ किले के नीचे आयोजित होगा, जिसका आयोजन 29 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को किया जाएगा।भर्ती चयन परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं।

पात्रता अभ्यर्थी की लंबाई न्यूनतम 168 सेंटीमीटर, वजन 58 किलो से 90 किलो तक, आयु सीमा 19 वर्ष से 40 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण अथवा अनुत्तीर्ण एवं स्नातक अभ्यर्थी भी पात्र हैं। चयनित अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट के बाद पंजीकरण किया जाएगा। इसके पश्चात् एक माह के प्रशिक्षण उपरांत अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

भर्ती अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 65 वर्ष की आयु तक सेवा का अवसर मिलेगा। साथ ही उन्हें पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा, वार्षिक वेतनवृद्धि, आवास एवं मैस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नियुक्ति के बाद प्रारंभिक वेतन ₹18,000 से ₹25,000 प्रतिमाह रहेगा। प्रशिक्षण उपरांत चयनित जवानों की नियुक्ति भारत सरकार के औद्योगिक क्षेत्रों, मल्टीनेशनल कंपनियों, चित्तौड़गढ़ किला, कुम्भलगढ़ किला, मेट्रो, हवाई अड्डा एवं बंदरगाह क्षेत्रों में की जाएगी।

भर्ती अधिकारी ने इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस भर्ती चयन परीक्षा में भाग लें। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8619863856 संपर्क करें।

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे चित्तौड़गढ़ प्रवास पर

चित्तौड़गढ़, 28 अक्टूबर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रहेंगे। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि राज्यपाल आज सायं 07.05 बजे सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस, चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 08.20 बजे सर्किट हाउस, चित्तौड़गढ़ पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

राज्यपाल 29 अक्टूबर (बुधवार) को प्रातः 08.15 बजे सड़क मार्ग द्वारा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।

2. साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित जन समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति के निर्देश

चित्तौड़गढ़, 28 अक्टूबर। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सीईओ जिला परिषद विनय पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, जन शिकायतों के निस्तारण, राज्य एवं केंद्र सरकार के विभिन्न पोर्टलों पर दर्ज प्रकरणों तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

सीईओ ने विभागवार औसत निस्तारण समय की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित परिवादों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए तथा 30 दिवस से अधिक पुराने प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं भारत सरकार के पोर्टलों से प्राप्त शिकायतों की नियमित निगरानी जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं करें और अद्यतन स्थिति पोर्टलों पर दर्ज करें। बैठक के दौरान पाठक ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी विभागीय योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर समय पर उपलब्धि दर्ज कराएं।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कुसुम योजना के सभी तीन घटकों में लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  महिला अधिकारिता विभाग को लाड़ो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण कर पात्र हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए।  कृषि विभाग को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फार्म पॉन्ड निर्माण, तारबंदी तथा कृषि यंत्र वितरण योजनाओं की प्रगति को लक्ष्यानुसार बढ़ाने पर बल दिया गया।

उन्होंने चिकित्सा विभाग को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के अंतर्गत भवन निर्माण एवं संरचनात्मक कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही यूडीआईडी कार्ड हेतु दिव्यांगजनों के सत्यापन एवं लाभ वितरण की कार्ययोजना बनाकर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। पाठक ने कहा कि विधायक एवं सांसद कोष से स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए।

उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की रैंकिंग में चित्तौड़गढ़ जिला अग्रणी बने, इसके लिए अधिकारी निष्ठा, उत्तरदायित्व एवं समन्वय के साथ कार्य करें तथा सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति नियमित रूप से पोर्टलों पर अपलोड करें। बैठक में शिक्षा, वाटर सेड, चिकित्सा, कृषि, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

4. राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव-2025 स्थगित

चित्तौड़गढ़, 28 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चित्तौड़गढ़ के माध्यम से 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2025 तक प्रस्तावित राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव-2025 अब स्थगित कर दिया गया है।

प्राप्त निर्देशानुसार, विगत दो दिन से जिले में लगातार जारी बारिश तथा मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी वर्षा जारी रहने के संकेत (Yellow Alert) को देखते हुए, महोत्सव स्थल पर आने वाले आमजन एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

प्रतिकूल मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, नियत तिथियों में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव कार्यक्रम को आगामी आदेशों तक स्थगित रखा गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags