डूंगरपुर, 19 अक्टूबर 2024 । उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़ ने शनिवार को जिला स्तरीय एकीकृत नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में इलेक्ट्रॉनिंग मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रसारित राजनीतिक समाचारों और घटनाक्रमों की मॉनीटरिंग की प्रक्रिया और संधारित किए जा रहे रजिस्टरों की जानकारी लेते हुए पेड न्यूज, सोशल मीडिया, पेड न्यूज समाचार, सोशल मीडिया, आचार संहिता के उल्लंघन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
सी-विजिल, शिकायत निवारण कंट्रोल रूम 1950, जिला स्तरीय सामान्य नियंत्रण कक्ष में जाकर प्राप्त होने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण की जानकारी ली। सभी प्रकोष्ठों को समन्वय के साथ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ भी साथ थे
सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण 21 अक्टूबर को
विधानसभा उप चुनाव-2024 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौरासी-161 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर ऑफिसर एवं उनके साथ नियुक्त पुलिसकर्मी को चुनाव संपादित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश करने के लिए प्रशिक्षण 21 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे ईडीपी सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश धाकड़ ने समस्त सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिसकर्मी को प्रशिक्षण में निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal