डूंगरपुर, 11 नवम्बर। विधानसभा उप चुनाव- 2024 के तहत 13 नवम्बर को चौरासी विधानसभा क्षेत्र के 251 मतदान केन्द्रों पर मतदाता मतदान करेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर चौरासी विधानसभा क्षेत्र कपिल कोठारी ने बताया कि 2 लाख 55 हजार 375 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 1 लाख 30 हजार 647 पुरुष, 1 लाख 24 हजार 727 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने मतदान दलों की सुगम और सहज रवानगी के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया। एसबीपी कॉलेज परिसर में वाहन आवंटन, चुनाव सामग्री, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सहायता, पुलिस बल, वेलफेयर, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर, ईवीएम, वीडियोग्राफर सहित अन्य काउंटर बनाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्वक तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की डूंगरपुर जिले की स्वस्थ परंपरा रही है। उप चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मतदान प्रक्रिया में नियुक्त सभी कार्मिक निष्पक्ष, निष्ठापूर्वक, प्रतिबद्धता और कर्तव्य परायणता तथा आपसी सामंजस्य के साथ चुनाव संपन्न कराएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रां पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से 13 नवम्बर, बुधवार को मतदान की अपील की है।
सामान्य प्रेक्षक ने देखी व्यवस्थाएं
सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन ने एसबीपी कॉलेज परिसर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी, ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम, पोलिंग पार्टियों के अंतिम प्रशिक्षण, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मतगणना सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सामान्य प्रेक्षक श्री विवेकानंदन पोलिंग पार्टियों के लिए पेयजल, छाया, अल्पाहार, भोजन, यातायात, मेडिकल सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि मतदान दलों की रवानगी सहज और सुगम होनी चाहिए।
व्यय प्रेक्षक स्वप्निल शरद बावकर ने सोमवार को डूंगरपुर जिले के पुनावाड़ा और गेंजी में स्थापित एसएसटी चेक पोस्ट का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य उपचुनाव के दौरान इन चेक पोस्टों पर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के पालन को सुनिश्चित करना था। व्यय प्रेक्षक श्री बावकर ने चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस के जवानों व अन्य कर्मचारियों की तैयारी और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के पालन को जांचा। उन्होंने वाहनों की जांच, व्यक्तियों की पहचान और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की सजगता, चेक पोस्टों की प्रभावी व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए संधारित किए जा रहे रजिस्टरों का अवलोकन किया। हर वाहन की गहन जांच, नकद राशि, मादक पदार्थ, शराब और मुफ्त में बांटी जाने वाली सामग्रियों पर कड़ी निगरानी रखने और चेक पोस्ट से गुजरने वाले हर वाहन के नंबर, वाहन मालिक का नाम व फोन नंबर की एंट्री करने के निर्देश दिए।
काका काकी ने केवू है वोट नाकवा जावू है”
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ब्लॉक चिखली जिला डूंगरपुर के तत्वावधान में स्वीप अभियान के तहत राउमावि. कुआं में मानव श्रृंखला बनाकर विधानसभा उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। सी.ओ. स्काउट सुनील कुमार सोनी ने बताया कि जिले के स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने विधानसभा उपचुनाव में दिव्यांग एवं वृद्धजनों की सहायता के लिए सभी बूथों पर स्काउट गाइड दिव्यांग मित्र बनकर मतदान करवाने में सहायता प्रदान करेंगें। स्काउटर नाना लाल अहारी ने स्काउट गाइड से कहा कि मतदाताओं को प्रेरित करना है और 13 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान करवाना है। ललित कुमार बरंडा ने बताया कि अनुशासन का अर्थ बताती है स्काउटिंग। इस अवसर पर स्काउटर राहुल डामोर ने बताया कि जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यशाला में स्काउट गाइड ने विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ, सभी 215 स्काउट गाइड को एनजीसी के तहत किट वितरित किया गया। इस अवसर पर सुरेश गोदा, अनिल पाटीदार, राहुल डामोर, गाइडर शीला पारगी, विद्या मईड़ा ने प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया। शिविर संचालक कान्तिलाल लबाना ने आभार व्यक्त किया।
मतदान दल कार्मिक एवं माइक्रो पर्यवेक्षकों का तृतीय रेण्डमाइजेशन
विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदान दल कार्मिकों एवं माइक्रो पर्यवेक्षक का तृतीय रेण्डमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन की उपस्थिति में सोमवार को जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डूंगरपुर के कार्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हनुमान सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर श्री मुकेशचन्द्र मीणा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर प्रणाली की जानकारी जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी द्वारा प्रदान की गई। चुनाव आयोग, जयपुर द्वारा अधिकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से तृतीय रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस प्रक्रिया के अन्तर्गत जिले में नियुक्त कार्मिकों के विधानसभा क्षेत्र चौरासी के लिए मतदान दलों एवं माइक्रो पर्यवेक्षक को मतदान केन्द्रों का आवंटन किया गया तथा नियमानुसार आरक्षित दलों का प्रावधान किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal