वीकेंड कर्फ्यू से पहले शहर की भागादौड़ी


वीकेंड कर्फ्यू से पहले शहर की भागादौड़ी 

आज शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा वीकेंड कर्फ्यू 

 
वीकेंड कर्फ्यू से पहले शहर की भागादौड़ी

वीकेंड कर्फ्यू से पहले शहर की सड़के रही जाम

उदयपुर 16 अप्रैल 2021 ।  वैश्विक महामारी कोरोना के शहर में रौद्र रूप के बाद उदयपुर समेत सम्पूर्ण प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है।  आज से यह वीकेंड कर्फ्यू लागू हो गया है।  सोमवार सुबह 5 बजे तक यह लागू रहेगा। 

Hathipole @ 4:45 PM today 16-4-21

आज शाम उदयपुर टाइम्स की टीम ने वीकेंड कर्फ्यू लागो होने के पूर्व कुछ नज़ारे कैमरे में कैद किये जहाँ शाम को शहर के सभी लोग कर्फ्यू लगने से पूर्व अपने अपने गंतव्य तक पहुँचने की कोशिश में लगे रहे।  वहीँ शहर के हाथीपोल, दिल्ली गेट पर ज़रूरी सामान की खरीदारी भी करते देखे गए। 

Udiyapole near Central Bus Stand Udaipur

Fatehpura Chouraha


 

Town Hall Road
Petrol Pump at near ashoka cinema
udiyapole chouraha
Delhi Gate

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal