Rajsamand: चारभुजा में चला विशेष स्वच्छता अभियान


Rajsamand: चारभुजा में चला विशेष स्वच्छता अभियान

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
 
rajsamand

News-चारभुजा में चले स्वच्छता अभियान में विभिन्न वर्गों ने दिया सहयोग, उठाई झाड़ू और तगारी

राजसमंद 14 जनवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा जिले में निरंतर स्वच्छता पर जोर देते हुए की प्रयास किए हैं। माय ऑफिस क्लीन ऑफिस और हर गाँव-नगर में स्वच्छता महा अभियान के माध्यम से जिले में स्वच्छता की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुआ है।

हाल ही में जिला कलक्टर असावा कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने चारभुजा ग्राम का भी निरीक्षण किया। गाँव के निरीक्षण के दौरान यहाँ की सफाई व्यवस्था (विशेष तौर पर मंदिर के आस-पास) बेहद असंतोषजनक पाई गई थी और कलक्टर ने उपखंड और पंचायत प्रशासन को अभियान चलाकर इसे सुधारने के निर्देश दिए थे।

कलक्टर के निर्देश पर सोमवार को सुबह से शाम तक गाँव के मुख्य द्वार से बस स्टैंड, मंदिर की पार्किंग सहित अन्य इलाकों में विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी, मनरेगा श्रमिक, विद्यार्थी, महिला, पुरुष, कृषक आदि 250 व्यक्ति सड़कों पर आए और सफाई की। ग्राम पंचायत ने दो जेसीबी और दो ट्रेक्टर से विभिन्न क्षेत्र में पुराने लिगसी वेस्ट को हटाया। नतीजा यह हुआ कि जिन इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया वहाँ पुराने ढेर साफ हुए हैं और सुधार आया है। यह अभियान दो दिन और चलेगा माहेश्वरी सेवा सदन से गढ़भोर मार्ग, बस स्टैंड से मुख्य मंदिर मार्ग तक एवं अन्य स्थानों पर सफाई कार्य किया जाएगा।

प्रशासन ने की निरंतर मॉनिटरिंग

स्वच्छता अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह, तहसीलदार पर्वत सिंह, विकास अधिकारी मांगीलाल गुर्जर, सरपंच धर्मचन्द सरगरा, ग्राम विकास अधिकारी मनोहर सिंह मीणा, सुमन सेन ने इसकी मॉनिटरिंग की और जिला कलक्टर को प्रगति से अवगत कराया। कलक्टर ने अभियान के पश्चात स्वच्छता को निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि ग्राम चारभुजा में प्रभु श्रीचारभुजानाथ जी का मंदिर स्थित है जो लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। सफाई व्यवस्था बेहतर होने से अब श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सकेगा।

स्वच्छता को लेकर गंभीर है प्रशासन

जिला प्रशासन स्वच्छता को लेकर अत्यंत गंभीर है और इसे जिले के समग्र विकास का अभिन्न हिस्सा मानता है। प्रशासन ने स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता दी है और इसके लिए विभिन्न उपायों को अपनाया है, जैसे कि सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था को मजबूत करना, कचरा निस्तारण की व्यवस्था को सुधारना और स्वच्छता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना। इसके साथ ही, जिले के हर क्षेत्र में स्वच्छता निरीक्षण और निगरानी को भी नियमित रूप से बढ़ाया गया है, ताकि स्वच्छता के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय समुदायों, सरकारी विभागों और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर व्यापक योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू किया है। इसके तहत स्वच्छता हेतु नए नियम और दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं, जिनसे नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी बढ़ाई जा रही है। जिला प्रशासन का उद्देश्य जिले को न केवल स्वच्छ बनाना है, बल्कि लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए जीवन का हिस्सा बनाना है।

News-भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के लिए 15 से 29 तक लगेंगे समस्या समाधान शिविर 

राजसमंद। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों की समस्याओं का समाधान करना है। इस शिविर का आयोजन अटल सेवा केंद्र पर किया जाएगा, जहां संबंधित व्यक्तियों को अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह शिविर निर्धारित तिथियों और स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल शर्मा आर के ब्रह्मदेव ने बताया कि 15 जनवरी को आमेट, 17 जनवरी को राजसमंद, 22 जनवरी को कुंवारिया और 29 जनवरी को दिवेर में शिविर होंगे। शिविर प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयजित होंगे। 

News-दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने हेतु लगेंगे हर ब्लॉक में शिविर 

राजसमंद। बजट घोषणा अंतर्गत दिव्यांगजनों को 20,000 रुपये तक के कृत्रिम अंग/उपकरण उपलब्ध कराने के तहत दिव्यांगजनों को भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल पर नवीन आवेदन करने और लंबित आवेदन का निस्तारण करने के लिए राजस्थान राज्य में जिला और ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन राजसमंद जिले के विभिन्न ब्लॉकों में किया जा रहा है, जहां दिव्यांगजनों के लिए नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, अंग उपकरण के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, दिव्यांगजन रोडवेज पास, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री सुखद दाम्पत्य विवाह योजना के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। 

ब्लॉकवार शिविरों का विवरण इस प्रकार है: भीम ब्लॉक में 15 जनवरी 2025 को पंचायत समिति सभागार में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक, देवगढ़ ब्लॉक में 22 जनवरी 2025, कुम्भलगढ़ ब्लॉक में 29 जनवरी 2025, खमनौर ब्लॉक में 5 फरवरी 2025, देलवाड़ा ब्लॉक में 11 फरवरी 2025, रेलमगरा ब्लॉक में 18 फरवरी 2025 और राजसमंद ब्लॉक में 20 फरवरी 2025 को पंचायत समिति सभागार में आयोजित होंगे। 

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

पुलिस थाना आमेट ने बालुराम नट पिता वागा नट उम्र 60 वर्ष नाथु पिता वागा नट उम्र 50 वर्ष, जबरूलाल पिता वागा नट उम्र 25 वर्ष, पूनम पिता धुला नट उम्र 25 वर्ष, प्रकाश पिता वागा नट उम्र 19 वर्ष, नरपत पिता मौरू नट उम्र 60 वर्ष, भंवर पिता वागा नट उम्र 55,नरेश पिता बालु नट उम्र 20 वर्ष, विक्रम पिता मौरू नट उम्र 21 वर्ष निवासियान वेर पिपरड़ा, थाना राजनगर को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना दिवेर ने गोपालसिंह पिता मुलसिंह रावत उम्र 32 साल निवासी बाघाना थाना दिवेर, महेन्द्रसिंह पिता भगवतसिंह रावत उम्र 22 साल निवासी बस स्टेण्ड दिवेर थाना दिवेर,को लोक शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना भीम ने नारायणसिह पिता नौलसिह रावत उम्र 32 साल निवासी दर्रा अजीतगढ थाना भीम, रणवीरसिह पिता लक्ष्मणसिह रावत उम्र 21 साल निवासी अजीतगढ पुलिस थाना भीम को लांक शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।

News-प्रकरणों में  गिरफ्तार  

थानाधिकारी कुवांरिया ने कमलेश वैष्णव पिता बंशीदास वैष्णव उम्र 25 साल निवासी छापरी थाना गंगापुर जिला भीलवाडा को प्रकरण सं. 02/2025 धारा 140(3), 308 (2) (6), 61 (2) (बी) बीएनएस में  गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी केलवाडा ने जितेन्द्र कुमार आमेटा पिता छगललाल आमेटा उम्र 34 साल निवासी केलवाडा, सुभाष शर्मा पिता नारायण शर्मा उम्र 43 साल निवासी टिकर थाना आमेट, प्रेमशंकर शर्मा पिता केशु लाल शर्मा उम्र 36 साल निवासी टिकर थाना आमेट, शंकर लाल जोशी पिता उदयलाल जोशी उम्र 31 साल निवासी कणुजा थाना केलवाडा को प्रकरण सं. 02/25  धारा 115(2))126(2))3(5)) 109 (1) बीएनएस में  गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने मुकेश पिता रतनलाल गुर्जर उम्र 35 साल निवासी हरपूरा थाना सरवाड जिला अजमेर के विरूद्व अदालत मुकदता नम्बर 154/2020 रे.फो. मे वारण्‍ट जारी होने से  गिरफ्तार किया।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal