उदयपुर 13 नवंबर 2024 । होटल एसोसिएशन उदयपुर (एचएयू) व बीसीआई टूरिज़्म ने विभिन्न होटलों के साथ मिलकर नया पुल स्वरूप सागर के क्षेत्र में सफाई पहल की शुरुआत की है। एचएयू के उपाध्यक्ष व बीसीआई टूरिज्म के चार्टर अध्यक्ष यशवर्धन राणावत के नेतृत्व में की जा रही इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र को साफ और आकर्षक बनाए रखना है ताकि उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता और प्रतिष्ठा बरकरार रहे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत, क्षेत्र की चौबीसों घंटे निगरानी के लिए गार्ड नियुक्त किए गए हैं, ताकि विरासत और पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण ओल्ड सिटी के प्रवेश बिंदु नया पुल स्वरूप सागर के मोड़ और कोने पर कचरा फेंकने से सभी नागरिकों को रोका जा सके। ताकि क्षेत्र को स्थायी रूप से कचरा मुक्त बनाया जा सके।
होटल एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह करोही और सचिव उषा शर्मा ने उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत के काम की सराहना की और इस परियोजना के प्रति उनके समर्पण को मान्यता दी। कार्यकारी सदस्य धीरेज दोशी, नरेश भादविया, गौरव कोठारी, श्रद्दा गट्टानी और कोषाध्यक्ष जॉय सुहलका ने उदयपुर के व्यापक लाभ के लिए निरंतर कार्य करने की गहरी इच्छा व्यक्त की।
इसके अलावा, बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी और बीसीआई अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन ने राणावत के प्रयासों की सराहना की और बीसीआई पर्यटन टीम की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया कि वे उदयपुर में पर्यटन के विकास और शहर को स्वच्छ और हरित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal