उदयपुर 20 दिसंबर 2024 । जिले में 16 स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि गिर्वा में सीएचसी नाई, कुराबड़ में पीएचसी गुडली, बड़गांव में पीएचसी भुताला, गोगुंदा में सीएचसी गोगुंदा,सायरा में सीएचसी सायरा, झाड़ोल में सीएचसी झाड़ोल, फलासिया में सीएचसी फलासिया, कोटडा में सीएचसी कोटडा, खेरवाड़ा में सीएचसी खेरवाड़ा, नयागांव में पीएचसी गतराली, ऋषभदेव में सीएचसी ऋषभदेव और पीएचसी पण्ड्यावाडा, भींडर में पीएचसी लुणदा, वल्लभनगर में पीएचसी भटेवर, मावली में पीएचसी गादोली और गुडली में शिविरों का आयोजन किया गया।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने नाई सीएचसी का निरीक्षण किए और निरीक्षण के दौरान मां योजना के अंतर्गत पीएम जेएवाई ऐप पर सामाजिक आर्थिक 2011 के पात्र परिवारों के सदस्यों को जो शेष रहे है ई केवाईसी कर शत प्रतिशत करने के निर्देश दिये। अवलोकन के दौरान प्रभारी चिकित्सक डॉ मीठालाल मीणा साथ थे।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही टेली कंसल्टेंसी, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच व टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण,30 वर्ष से अधिक आयु वालो की डायबिटीज, हायपरटेंशन , कैंसर, टीबी स्क्रीनिंग, आंखों की जांच,दन्त रोगों की पहचान, कुपोषण के लिए जानकारी, परिवार कल्याण साधनों का वितरण,आभा आईडी बनाने और आयुष्मान कार्ड का वितरण और ई केवायसी करवाई गई। शिविर में 37 प्रकार की जांचे निशुल्क करवायी गयी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal