मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे उदयपुर


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे उदयपुर

शाम को विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान किया

 
CM

उदयपुर 14 जनवरी 2025। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर आए। मुख्यमंत्री शर्मा मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे। 

यहां वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी योगेश गोयल सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण ने स्वागत किया। 

मुख्यमंत्री वहां से सड़क मार्ग द्वारा खेड़ा कानपुर स्थित खेल मैदान पहुंचे। वहां 37वीं डांगी-पटेल समाज खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह व सम्मेलन में भाग लिया। इसके पश्चात डबोक पहुंच कर विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान किया।

मुख्यमंत्री शर्मा मंगलवार को उदयपुर के खेड़ा कानपुर स्थित खेल मैदान में डांगी सेवा संस्थान-खेल संघ उदयपुर की ओर से आयोजित 37वीं डांगी-पटेल समाज खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डांगी पटेल समाज 1989 से शुरू इस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लगातार जारी रखते हुए खेल प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के लिए बधाई का पात्र है।

खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार उठा रही कई कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए ’मिशन ओलंपिक्स’ प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों के लिए विश्वस्तरीय ट्रेनिंग, किट, कोचिंग और अन्य सभी सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। साथ ही, केंद्र सरकार की ’टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप)’ योजना के अनुरूप भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शर्मा ने कहा कि हाल ही में आयोजित युवा महोत्सव में ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को प्रोत्साहित किया गया है। एक जिला एक खेल योजना के तहत, प्रत्येक जिले में प्रचलित खेलों की अकादमी स्थापित की जा रही है। जयपुर में 15 करोड़ रुपये की राशि से खिलाड़ियों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम और खेल मैदान बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। खेल क्षेत्र के लिए पिछले बजट में आवंटित राशि को चरणबद्ध रूप से दोगुना किया जाएगा।

खेलों में राजस्थान का गौरवपूर्ण इतिहास

शर्मा ने कहा कि राजस्थान का खेलकूद के क्षेत्र में स्वर्णिम उपलब्धियों तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन का गौरवपूर्ण इतिहास है। बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, निशानेबाज़ी, घुड़सवारी, तीरन्दाजी, एथलेटिक्स. नौकायन, कबड्डी आदि खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने कई बार राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि इस बार पेरिस पैरालिंपिक में हमारे प्रदेश के आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया और स्वर्ण, कांस्य सहित कुल 3 पदक जीतकर पूरे राज्य का सिर गर्व से ऊंचा किया। उन्होंने कहा कि पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले तीन खिलाड़ियों को 5 करोड़ के चेक प्रदान कर हमने उनका सम्मान किया है।

उपखंड स्तर तक आयोजित होंगे ‘खेलो राजस्थान’ यूथ गेम्स

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2026 में खेलो इंडिया राष्ट्रीय युवा खेलों की मेजबानी राजस्थान को देने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर प्रदेश में उपखंड, जिला और राज्य स्तर पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पारंपरिक और स्वदेशी खेलों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को खेलों में आगे ले जाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र एवं खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए भी केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है। जयपुर में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र खोलने से स्थानीय एथलीटों को प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में भी मदद मिलेगी।

इस अवसर पर विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, श्रीचंद कृपलानी, उदयलाल डांगी, श्रीमती शांतादेवी् सहित जनप्रतिनिधिगण, संत, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।  इस दौरान खेल संघ सचिव रमेश डांगी, उपाध्यक्ष केशुलाल डांगी, जिला परिषद सदस्य दुदाराम डांगी, शंकर लाल डांगी, गेहरी लाल डांगी, उप सरपंच गणेश लाल डांगी दिनेश डांगी अनिल डांगी सहित समाज के पंच पटेल भामाशाह और खेल संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags