लॉकडाउन की जरुरत पहले से कहीं ज्यादा, लेकिन फैसला केंद्र को करना था – CM गहलोत

लॉकडाउन की जरुरत पहले से कहीं ज्यादा, लेकिन फैसला केंद्र को करना था – CM गहलोत  

मुख्यमंत्री ने की लॉकडाउन में सहयोग की अपील

 
लॉकडाउन की जरुरत पहले से कहीं ज्यादा, लेकिन फैसला केंद्र को करना था – CM गहलोत

मुख्यमंत्री ने कहा की कोरोना की तीसरी लहर से हम तब ही लड़ पाएंगे जब दूसरी लहर पर यथाशीघ्र काबू पाने में कामयाब होंगे

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान में 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मिडिया पर ट्वीट कर कहा है कि संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की पहले से अधिक आवश्यकता अभी है। मेरी राय है कि पिछले अनुभव के आधार पर ये फैसला केन्द्र सरकार के स्तर पर होना चाहिए था जिससे मजदूरों सहित आम लोगों को कम से कम तकलीफ हो एवं साथ में राज्यों के बीच बेहतर समन्वय हो सके। 

मुख्यमंत्री ने की लॉकडाउन में सहयोग की अपील

सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार से लागू हो रहे लॉकडाउन के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। गहलोत ने लिखा- इस संक्रमण को काबू करने के लिए सोमवार से प्रदेशभर में 15 दिन के लिए सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम अपना नागरिक धर्म निभाएं और इस लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें जिससे राजस्थान को कोविड संक्रमण से बचाया जा सके। अभी तक आपके सहयोग राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। अगर आप सभी सरकार का साथ देंगे तो हम सब मिलकर जल्द से जल्द कोरोना को हरा पाएंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा की कोरोना की तीसरी लहर से हम तब ही लड़ पाएंगे जब दूसरी लहर पर यथाशीघ्र काबू पाने में कामयाब होंगे। इसलिए जरूरी है कि वर्तमान स्थिति का मजबूती से मुकाबला करने एवं कोरोना की इस जंग को जीतने के लिए हम सब एकजुट हो जाएं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal