मुख्यमंत्री का उदयपुर एयरपोर्ट पर किया स्वागत-अभिनंदन


मुख्यमंत्री का उदयपुर एयरपोर्ट पर किया स्वागत-अभिनंदन

मुख्यमंत्री शर्मा यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुण्डिया के लिए प्रस्थान कर गए।

 
CM

उदयपुर 10 फरवरी 2025। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सोमवार को विशेष विमान से उदयुपर में डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाईअड्डे पहुंचें। इस मौके पर निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी भी उनके साथ आए। 

उदयपुर एयरपोर्ट पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक ताराचंद जैन, फूल सिंह मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, उप जिला प्रमुख, पुष्कर तेली, जिला कलक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल, समाजसेवी गजपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। 

टारमेक से मुख्यमंत्री शर्मा टर्मिनल भवन में आए जहां स्थानीय कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोगों से मिले। कुछ देर उनके साथ बिताने के पश्चात मुख्यमंत्री शर्मा यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुण्डिया के लिए प्रस्थान कर गए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags