उदयपुर कलेक्टर ने किया रक्तदान

उदयपुर कलेक्टर ने किया रक्तदान

कहा-पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई भी पुण्य नहीं

 
collector donate blood

उदयपुर 9 अप्रैल 2022। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार को नवरात्रि उपवास के बावजूद रक्तदान किया और लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित किया।  कलेक्टर मीणा ने आज सुबह अनुष्का अकैडमी उदयपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।

चैत्र नवरात्रि के तहत दुर्गा अष्टमी का उपवास होने के बावजूद कलेक्टर मीणा ने एक यूनिट रक्तदान किया और कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। 

उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई भी पुण्य नहीं है, रक्तदान जीवनदान है ऐसे में हर व्यक्ति को अवश्यमेव रक्तदान करना चाहिए । इस दौरान उन्होंने अनुष्का अकैडमी द्वारा आयोजित शिविर का अवलोकन भी किया और यहां पर रक्तदान कर रहे लोगों की सराहना की। 

उन्होंने आयोजकों को नियमित रूप से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करने की बात भी कही।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal