उदयपुर 20 सितंबर 2024। पुस्तक प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर सूचना केंद्र आए जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कार्यालय का आर्काइव देखा और यहां संग्रहित 50 साल पुराने अखबार, मैगजीन आदि देखकर दंग रह गए। उन्होंने इसे अद्भुत संग्रह बताया व संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ. कमलेश शर्मा द्वारा किए जा रहे प्रयासों की ‘एक्सीलेंट वर्क’ कहकर सराहना की। कलक्टर ने इसे सुरक्षित रखने व डिजीटलाइजेशन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
आज दोपहर सूचना केन्द्र पहुंचे कलक्टर पोसवाल ने वाचनालय व पुस्तकालय का अवलोकन किया तथा यहां वाचनालय में बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र परिसर में स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच में युडीए की ओर से कराए गए विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि उक्त रंगमंच काफी पुराना है तथा 60 के दशक में बनी गाइड फिल्म के एक गीत का फिल्मांकन भी इस मंच पर हुआ था। यह सुनकर कलक्टर पोसवाल ने अचरज व्यक्त किया।
आर्काइव देखकर मुंह से निकला ‘एक्सीलेंट वर्क
सूचना केन्द्र के निरीक्षण दौरान कलक्टर पोसवाल ने केंद्र के आर्काइव में संकलित पुराने अखबार, मैगजीन आदि का भी निरीक्षण किया। यहां पर 1976 से लेकर अब तक के सभी अखबारों की बाइण्डिंग की हुई फाइलिंग देखकर कलक्टर पोसवाल अचंभित रह गए। कलक्टर ने 50 साल पुराने ब्लेक एण्ड व्हाइट अखबारों की बाईंड की हुई फाइल को करीने से रखा देखा तो इसे संग्रहित और संरक्षित रखने के लिए किए गए प्रयासों के लिए सूचना केंद्र प्रबंधन की तारीफ करते हुए ‘एक्सीलेंट वर्क’ कहा।
साथ ही उन्होंने इसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बताते हुए उन्हें पूर्णतया संरक्षित करने और डिजिटलाइजेशन की भी आवश्यकता जताई। उन्होंने संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा को संरक्षित व डिजिटलाइजेशन करने व स्मार्ट लाइब्रेरी विकसित करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा व जयेश पण्ड्या भी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal