भीलवाड़ा महोत्सव 2025 में बिखरे लोक संस्कृति के रंग


भीलवाड़ा महोत्सव 2025 में बिखरे लोक संस्कृति के रंग

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
bhilwara

News-भीलवाड़ा महोत्सव 2025 में बिखरे लोक संस्कृति के रंग

भीलवाड़ा, 07 फरवरी। भीलवाड़ा महोत्सव 2025 का शुभारंभ हो गया है। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने शुक्रवार को चित्रकूट धाम से इस महोत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर जिले वासियों में उत्साह और उमंग का माहौल दिखा। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओम प्रकाश मेहरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रतिभा देवतिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कार्यक्रम के नोडल और सह नोडल अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, कलाकार, प्रतिभागी और आमजन मौजूद रहे।

महोत्सव में विभिन्न लोकनृत्यों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध सा कर दिया। उदयलोक कला केंद्र बागौर के कलाकारों ने राजस्थान का प्रसिद्ध लोकनृत्य कच्छी घोड़ी नृत्य किया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा, मयूर नृत्य और रिंग नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया।

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने चित्रकूट धाम में लगी विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया। अंतर्राष्ट्रीय बहरूपिया कलाकार जानकीलाल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इस महोत्सव के माध्यम से लोक संस्कृति के विभिन्न रंगों को प्रदर्शित किया गया। जिला कलक्टर ने जिलेवासियों से मिलकर भीलवाड़ा महोत्सव का आनंद लेने की अपील की। यह महोत्सव हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत अवसर है।

महोत्सव के दौरान, जिले के विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध सा कर दिया।

भीलवाड़ा महोत्सव एक ऐसा अवसर है जो हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझने और उसका आनंद लेने का मौका देता है। यह महोत्सव हमें अपने समाज की विविधता और समृद्धि को देखने का अवसर प्रदान करता है।
इस महोत्सव के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। चित्रकूट धाम को सजाया गया है और विभिन्न स्टॉल्स लगाई गई हैं। महोत्सव के दौरान, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान जिला कोषाधिकारी टीना रोलानिया, जिला उद्योग केंद्र से राहुल देव सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणा गारू व योगेश पारीक, जिला रसद अधिकारी श्री अमरेंद्र मिश्रा, जिला खेल अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे ।

News-भीलवाड़ा महोत्सव: विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा

भीलवाड़ा, 07 फरवरी। भीलवाड़ा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई। इन प्रतियोगिताओं में जिले के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में सुमित गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राधिका राव और शिवानी रेगर ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। पेंटिंग प्रतियोगिता में करण कीर और पारुल यादव ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सिद्धार्थ टेलर और भावना माली ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। मांडना प्रतियोगिता में लीला काबरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अलका दाधीच और आयुषी बांगड़ ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। मेहंदी प्रतियोगिता में संगीता राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनल जीनगर और काजल वैष्णव ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। 

खाना खजाना की प्रतियोगिता में पुष्पा माली, सुखदेव माली प्रथम, सूरज सेन, नारायण सेन द्वितीय तथा डिंपल दमामी, दुर्गेश दमामी तृतीय रहे। सितोलिया प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी की छात्राएं रही द्वितीय स्थान पर सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं रही। बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राजेंद्र मार्ग स्कूल के छात्र द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लेबर कॉलोनी के छात्र रहे। विजेताओं को उनकी प्रतिभा और मेहनत के लिए बधाई दी गई।

News-ज़िला कलक्टर की अध्यक्षता में शांति एवं कानून समिति की बैठक आयोजित

भीलवाड़ा, 07 फरवरी। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिटी कोतवाली में शांति एवं कानून समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ज़िला कलक्टर द्वारा शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदमों की समीक्षा की गई साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान, जिला कलक्टर ने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की। उन्होंने पुलिस विभाग को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए, साथ ही यातायात व्यवस्था को सुधारने के निर्देश भी दिये। ज़िला कलेक्टर ने शहर में उच्चतम साफ़ सफ़ाई सुनिश्चित करने एवं आवारा पशुओं के प्रबंधन हेतु नगर निगम को पाबंद करने की बात कही ।

बैठक में ज़िला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने जिले में सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक उपायों पर भी चर्चा की साथ ही यातायात व्यवस्था बेहतर करने हेतु मुख्य चौराहों एवं गलियों में ट्रेफिक जाप्ता बढ़ाने की बात कही । जिला कलक्टर संधु ने समिति सदस्यों से जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।

बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन,  सी ओ सिटी मनीष बड़गुर्जर , प्रशिक्षु आईपीएस जतिन जैन , थाना प्रभारी गजेंद्र नरुका सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं  समिति सदस्य उपस्थित रहे।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags