उदयपुर 3 सितंबर 2024। देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य किए जा रहे इनमे अजमेर मण्डल का प्रमुख स्टेशन उदयपुर भी शामिल है। योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर वाणिज्यिक गतिविधियों मे भी वृद्धि की जाएगी। इसी कड़ी मे उदयपुर स्टेशन पर भी वाणिज्यिक गतिविधियां बढ़ेंगी। छोटे/मध्यम अथवा बड़े उद्यमी स्टेशन पर मल्टी ब्रांड स्टोर, ग्रॉसरी स्टोर, रेस्टोरेंट, होटल व फूड प्लाज़ा शुरू कर सकते है। इस हेतु इच्छुक व्यवसायी उदयपुर सिटी स्टेशन पर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरओ) कार्यालय उदयपुर स्टेशन अथवा मंडल कार्यालय अजमेर की वाणिज्य शाखा में संपर्क कर सकते हैं।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर सुनील कुमार महला के अनुसार उदयपुर स्टेशन की सेकंड एंट्री पर बहुत बड़ी बिल्डिंग का निर्माण किया गया है इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा कुछ फिनिशिंग संबंधित कार्य बाकी है। यह बिल्डिंग मैंन रोड से कनेक्ट है जहां समुचित पार्किंग की व्यवस्था भी है।
इस बिल्डिंग के प्रथम तल पर वाणिज्य गतिविधियां शुरू करने हेतु स्थान उपलब्ध है। उदयपुर स्टेशन व आसपास के व्यवसायी जो यहां व्यवसाय हेतु स्थान लेना चाहे वे आमंत्रित हैं। रेलवे की नियम व शर्तों के अनुसार उन्हें यहाँ स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। द्वितीय प्रवेश द्वार पर स्थित इस बिल्डिंग में वाणिज्य गतिविधियां जैसे मल्टी ब्रांड स्टोर, ग्रॉसरी स्टोर, कोचिंग संस्थान, होटल, लॉन्ज, रेस्टोरेंट कम डाइनिंग हॉल, फूड कोर्ट, रिटेल कियोस्क जैसे व्यवसाय किए जा सकते हैं।
उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के अन्य कार्य भी तीव्र गति से जारी है जो की शीघ्र पूर्ण किए जाने की संभावना है। उदयपुर स्टेशन रि-डेवलपमेंट का यह कार्य 304.08 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। बिल्डिंग में आरसीसी फ्रेम व बेसमेंट का संरचनात्मक कार्य पूर्ण कर लिया गया है और फिनिशिंग का कार्य जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal