Commercial Gas Cylinder बाजार में 1767.50 से बजाए 1698 रुपए में मिलेगा


Commercial Gas Cylinder बाजार में 1767.50 से बजाए 1698 रुपए में मिलेगा

घरेलू उपयोग वाले उपभोक्ताओं को कीमतों में कमी का कोई फायदा नहीं मिलेगा

 
lpg

उदयपुर, 1 जून 2024। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जून 2024 की शुरुआत के साथ ही एक बड़ी राहत दी है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price Cut) में एक बार फिर कटौती की गई है। हालांकि इसका फायदा केवल कॉमर्शियल रसोई गैस उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, घरेलू उपयोग वाले उपभोक्ताओं को कीमतों में कमी का कोई फायदा नहीं मिलेगा।

वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा। बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं।

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया की कंपनियों ने आज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 69.50 रुपए कम किए हैं। इस कटौती के बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1767.50 से बजाए 1698 रुपए में मिलेगा। 

उन्होंने बताया कि ये लगातार तीसरा महीना है, जब कंपनियों ने कीमतों का रिव्यू करते हुए कटौती की है। इससे पहले मई में भी कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 19 रुपए, जबकि अप्रैल में 31.50 रुपए की कटौती की थी। वहीं मार्च में 26 रुपए और फरवरी 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal