अहमदाबाद में कल रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कम्प्लीट कर्फ्यू


अहमदाबाद में कल रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कम्प्लीट कर्फ्यू 

आदेश में संशोधन: पहले रात 9 से सुबह 6 बजे तक रोज़ाना कर्फ्यू का था आदेश में संशोधन  

 
अहमदाबाद में कल रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कम्प्लीट कर्फ्यू
कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप

गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कम्प्लीट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में केवल रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू शुक्रवार से लागू किया गया था।  अब इस आदेश में संशोधन किया गया है। अब कल शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्णतया कर्फ्यू रहेगा इसके बाद सोमवार रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिदिन अगले आदेश तक कर्फ्यू रहेगा। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने यह घोषणा की। राजीव कुमार गुप्ता ने कहा, 'कोरोना की स्थिति का देर रात निगरानी की गई और यह तय किया गया है कि अहमदाबाद में शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कम्प्लीट कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस दौरान सिर्फ दूध और दवा की दुकानों को खोलने की इजाजत दी जाएगी।'

दिवाली के मौके पर कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी से गुजरात के अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया है। यहां रोगियों की संख्या बढ़ गई है और राज्य सरकार ने हालात से निपटने के लिए और केंद्र खोलने की घोषणा की है

अहमदाबाद शहर के 14 इलाकों में छोटे कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। नगर निगम ने आवासीय क्षेत्रों और अलग-अलग अपार्टमेंट्स वाले इलाकों में कंटेनमेंट जोन लागू किया गया है। 

इधर दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मास्क ना पहनने वालों पर 2 हजार रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है। जबकि चंडीगढ़ प्रशासन ने भी दिल्ली एनसीआर की यात्रा को लेकर अलर्ट जारी किया है।  

हमारे शहर में उदयपुर में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नवंबर माह में ही अब तक 1092 संक्रमित मिल चुके है। अब तक कुल 7917 मरीज़ मिल चुके है। जबकि सर्दी के मौसम का यह शुरूआती दौर है। त्यौहार के सीज़न और पर्यटकों की आवाजाही से ऐसे में यहाँ कोरोना को लेकर हालात गंभीर हो सकते है।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal