बदहाल राजीव गांधी पार्क की हालत


बदहाल राजीव गांधी पार्क की हालत

पर्यटन विशेषज्ञ यशवर्धन राणावत ने उठाई आवाज, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने जताई गहरी चिंता

 
Rajeev Gandhi park in Bad Condition

उदयपुर 21 जुलाई 2025। फतहसागर झील के किनारे स्थित राजीव गांधी पार्क, जो कभी बच्चों की किलकारियों और पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार रहता था और सुविधायुक्त था, आज अत्यधिक बदहाली का शिकार बन चुका है। टूटी हुई फिसलपट्टियाँ, टूटे हुए झूले, जर्जर कुर्सियाँ, ध्वस्त सीढ़ियाँ और टूटी हुई दरारयुक्त पशु-मूर्तियाँ जो अब अपनी पहचान खो चुकी हैं। यह सब इस बात का सबूत हैं कि प्रशासनिक उपेक्षा ने इस सुंदर उद्यान को किस कदर बर्बाद कर दिया है।

पर्यटन विशेषज्ञ एवं होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने इस गंभीर स्थिति पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा ‘’यह पार्क सिर्फ एक बगीचा नहीं, उदयपुर के गौरव और पर्यटन के अनुभव का हिस्सा है। इस प्रकार की घोर उपेक्षा ना सिर्फ शहर की छवि खराब करती है, बल्कि बच्चों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन चुकी है। यह देखकर देसी व विदेशी पर्यटक उदयपुर से क्या अनुभव ले कर जाएँगे ? प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर इस पार्क का कायाकल्प करना चाहिए।”

इस मामले में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने भी राजीव गांधी पार्क की जर्जर हालत पर गहरी चिंता और निराशा व्यक्त की है। संगठन ने कहा है कि सार्वजनिक स्थलों की ऐसी दुर्दशा न केवल नागरिकों के अधिकारों का हनन है, बल्कि यह शहर की पहचान को भी गहरा आघात पहुँचाता है।

राजीव गांधी पार्क, जहां से फतहसागर का विहंगम दृश्य दिखता है, एक प्रमुख पिकनिक स्थल और पारिवारिक समय बिताने का स्थान रहा है। लेकिन आज यह एक उपेक्षित जर्जर बाग में बदल गया है, जहां बच्चों के लिए झूलों की जगह खतरे हैं और पर्यटकों के लिए बैठने की उपयुक्त जगह नहीं।

राणावत ने जिला प्रशासन, नगर निगम और नगर विकास प्राधिकरण से आग्रह किया है कि इस उद्यान की मरम्मत और सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता दी जाए, ताकि यह पार्क फिर से उदयपुर की शोभा बन सके और पर्यटकों को आकर्षित कर सके। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो हमारी सभी धरोहरें सिर्फ तस्वीरों और यादों में रह जाएंगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal