geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर एयरपोर्ट: हवाई यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस की कर ले पुष्टि

कोहरे की वजह से पड़ रहा उड़ानों पर असर, कल भी उदयपुर दिल्ली की तीन उड़ाने रद्द हुई थी 
 | 

उदयपुर 30 दिसंबर 2025। दिल्ली में घने कोहरे की वजह से बीते कल सोमवार को उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से संचालित होने वाली दिल्ली मार्ग की तीन उड़ाने रद्द करनी पड़ी। वहीँ इंदौर की एक उड़ान को ऑपरेशनल कारण बताकर रद्द की गई।  

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार दिल्ली में ख़राब विजिबिलिटी के कारण सुरक्षा की दृष्टि से उड़ानों का संचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया। अचानक फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। खासकर जिनकी आगे कनेक्टिंग फ्लाइट थी जबकि कुछ यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों और रिफंड की प्रक्रिया में दिक्क़ते पेश आई। 

एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस की पुष्टि अवश्य करे। आपको बता दे कि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है जिससे उड़ानों पर असर पड़ने की संभावना है।     

दिल्ली जाने वाली यह उड़ाने हुई थी कोहरे की वजह से रद्द 

फ्लाइट संख्या 6E 6765/6123 दिल्ली उदयपुर दिल्ली समय सुबह 9:50 बजे 
फ्लाइट संख्या 6E 6855/6842 दिल्ली उदयपुर दिल्ली समय दोपहर 13:05 बजे
फ्लाइट संख्या IX 1737/1738 दिल्ली उदयपुर दिल्ली समय सुबह 8:55 बजे

इसके अतिरिक्त फ्लाइट संख्या 6E 7424/7438 इंदौर उदयपुर इंदौर समय दोपहर 14:50 बजे ऑपेऱशनल कारण से रद्द हुई थी। 

Source: Rajasthan Patrika

#UdaipurNews #UdaipurAirport #RajasthanNews #DelhiFog #FlightUpdate #TravelAlert #WinterFog #MaharanaPratapAirport #UdaipurDelhiFlight #RajasthanWeather #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial