उदयपुर, 23 अगस्त 2024 । प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक विशेष कमेटी ने शुक्रवार को चाकूबाजी में घायल होकर निधन हुए दिवंगत छात्र को पुष्पांजलि अर्पित की। कमेटी के सदस्य दिवंगत छात्र के निवास स्थान पहुंचे और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्य, जिसमें सांसद भजन लाल जाटव, पूर्व मंत्री उदय लाल आंजना, रामलाल जाट और ताराचंद मीणा शामिल थे, ने देवराज के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इसके बाद, कमेटी ने संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट से मुलाकात की और दिवंगत छात्र के पिता को मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये देने की मांग की। सांसद भजन लाल जाटव ने कहा, “हम सभी को देवराज की मौत का गहरा दुख है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए।”
पूर्व मंत्री उदय लाल आंजना ने कन्हैयालाल हत्याकांड का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले की सरकार ने एकमुश्त मुआवजा प्रदान किया था, इसलिए वर्तमान सरकार को भी ऐसा मुआवजा देना चाहिए। कमेटी ने पीड़ित परिवार को एकमुश्त मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भी मांग की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal