सायरा में पंचायत उपचुनाव में कांग्रेस के विक्रमसिंह विजयी


सायरा में पंचायत उपचुनाव में कांग्रेस के विक्रमसिंह विजयी

पंचायत उपचुनाव- 2025

 
sayra congress won

उदयपुर 15 फरवरी 2025 । पंचायत उपचुनाव- 2025 के तहत पंचायत समिति सायरा के वार्ड 13 के लिए हुए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की गई। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम गोगुन्दा ने बताया कि वार्ड 13 के लिए हुए मतदान में कुल 2963 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। 

शनिवार को हुई मतगणना में इंडियन नेशनल कांग्रेस के विक्रमसिंह को 1498 तथा भारतीय जनता पार्टी के बालूसिंह को 1396 मत प्राप्त हुए। 69 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमसिंह 102 मतों से विजयी घोषित हुए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags