शोभागपुरा चौराहे पर वर्दी में बेसुध मिला कांस्टेबल


शोभागपुरा चौराहे पर वर्दी में बेसुध मिला कांस्टेबल

शराब के नशे में होने की आशंका

 
consrtable found unconseus

उदयपुर 10 अप्रैल 2025। शहर के व्यस्ततम शोभागपुरा चौराहे पर बीती रात एक पुलिस कांस्टेबल को वर्दी में बेसुध हालत में देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कांस्टेबल नशे की हालत में था और अपने पैरों पर खड़ा तक नहीं हो पा रहा था।

यह घटना रात करीब 9 बजे की है, जब कांस्टेबल राडाजी बावजी के स्थान पर जमीन पर लेटा हुआ मिला। राहगीरों ने जब उसे देखा तो पहले तो हैरान रह गए, फिर धीरे-धीरे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। 

स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल को उठाने और कारण पूछने की कोशिश की, लेकिन वह नशे की हालत में कोई जवाब नहीं दे सका। बाद में वहां से गुजर रहे दो युवक कार से आए और कांस्टेबल को कार में बैठाकर उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाया।

कांस्टेबल की पहचान गोपाल सिंह के रूप में हुई है, जो इस समय पुलिस लाइन में तैनात है। वर्दी में इस तरह की लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर लोगों ने पुलिस महकमे पर सवाल खड़े किए हैं।

फिलहाल मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों तक पहुंच चुकी है और संभावना जताई जा रही है कि विभागीय जांच की कार्रवाई की जाएगी।  

अब सवाल यह है कि जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले पुलिसकर्मी खुद अगर इस स्थिति में पाए जाएं, तो व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कैसे कायम रहेगा?

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal