बार सभागार में संविधान दिवस एवं अधिवक्ता दिवस का आयोजन


बार सभागार में संविधान दिवस एवं अधिवक्ता दिवस का आयोजन

आम आदमी के अधिकारियों की रक्षा करने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका डीजे गुप्ता

 
var association udaipur

उदयपुर 5 दिसंबर 2024। बार एसोसिएशन उदयपुर एवं अधिवक्ता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को बार सभागार में संविधान दिवस एवं अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन को रोचक बनाने में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रोशन लाल जैन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भरत जोशी, जिला संयोजक मनीष शर्मा, चित्तौड़ प्रांत संयोजिका वंदना उदावत अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रचलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम की अगली कड़ी में जिला संयोजक अधिवक्ता परिषद पूर्व अध्यक्ष मनीष शर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया।

कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश मुख्य वक्ता के रूप में संविधान दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं से संविधान दिवस की जानकारी साझा की और संविधान व अधिवक्ता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि आम आदमी के मूल अधिकारों की रक्षा करने में अधिवक्ताओं की संविधान के माध्यम से महत्व भूमिका है और वह न्यायालय में पैरवी कर लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं। गुप्ता ने कहा कि आम आदमी के अधिकारों की रक्षा करने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका है।

बार एसोसिएशन व अधिवक्ता परिषद की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।धन्यवाद अधिवक्ता परिषद के सदस्य एडवोकेट महेंद्र ओझा द्वारा प्रेषित किया गया।

जिला न्यायाधीश ने संविधान पर बनाई प्रश्नावली

करीब 2 घंटे तक चली संविधान दिवस पर संगोष्ठी उसे वक्त रोचक मोड़ पर आ गई जब जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कार्यक्रम में अधिवक्ताओं से 20 संविधान से जुड़े सवालों पर प्रश्नोत्तरी शुरू की और सभी अधिवक्ताओं को संविधान में हुए संशोधन और संविधान के महत्वपूर्ण घटकों पर सवाल पूछे जिनका अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर जवाब दिया सही सवाल का जवाब देने वाले अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों को बार एसोसिएशन व अधिवक्ता परिषद की ओर से उपहार दिया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की इस पहल का अधिवक्ताओं ने खासा लाभ लिया और कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags