उदयपुर में लिंक रोड का निर्माण


उदयपुर में लिंक रोड का निर्माण

झाड़ोल से शहर पहुंचना होगा आसान

 
pichola ring road

उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) के आयुक्त राहुल जैन के निर्देशानुसार तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में उदयपुर शहर के राजस्व ग्राम की आराजी नंबर 93 से 96 और अन्य लगभग 200 मीटर लंबे मिसिंग लिंक को पिछोली रिंग रोड से जोड़ दिया गया। इस मार्ग के निर्माण में खातेदार गफूर मोहम्मद, राजकुमारी सिंघल और नूर मोहम्मद के वारिसों की सहमति ली गई, जिसके लिए कई दौर की बातचीत की गई।  

नए लिंक से यातायात को मिलेगा लाभ
 
इस सड़क के जुड़ने से झाड़ोल से आने वाले वाहनों को अब रामपुरा जाने की जरूरत नहीं होगी । वे सीधे सुभाष चौराहे पहुंच सकेंगे। साथ ही, दूधतलाई से सीतामाता होते हुए भी यातायात सीधा सुभाष चौराहे तक जा सकेगा।  

लंबे समय से अटका था मामला

वर्ष 2014 से यह मामला उच्च न्यायालय, जोधपुर में लंबित था, जिसे अब खातेदारों की सहमति से हटा दिया गया है। इससे पहले पूर्व सचिव रामनिवास मेहता ने भी इस रोड को जोड़ने के प्रयास किए थे, लेकिन तब खातेदारों और न्यास के बीच सहमति नहीं बन पाई थी।  

तेजी से पूरा किया गया काम

आयुक्त राहुल जैन के मिशन मोड में किए गए प्रयासों के चलते आज इस मिसिंग लिंक रोड को खोल दिया गया। इसके लिए 5 जेसीबी, 2 हाइड्रोलिक मशीनें, 5 ट्रैक्टर और 25 मजदूरों की मदद से सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यवाही चली।  

अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ कार्य
 
कार्यवाही के दौरान अधिशाषी अभियंता निर्मल सुथार, सहायक अभियंता राहुल चंदेरिया, भू-अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल तावड़, पटवारी सुरपाल सिंह सोलंकी और ललित पटेल सहित होमगार्ड जवान भी मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal