geetanjali-udaipurtimes

भीम गर्ल्स कॉलेज को बंद करने के प्रस्ताव पर विवाद

कांग्रेस के पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह सड़क पर, छात्रों संग प्रदर्शन तेज
 | 

राजसमंद 10 दिसंबर 2025। ज़िले के भीम में सोमवार को कॉलेज मर्जर मुद्दे को लेकर माहौल गर्मा गया। भीम कन्या महाविद्यालय को राजकीय महाविद्यालय में मर्ज करने के प्रस्ताव के खिलाफ छात्राओं, स्थानीय लोगों और कांग्रेस के पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शनकारियों ने भीम विधायक हरि सिंह रावत और भजनलाल सरकार के खिलाफ “हाय-हाय” के नारे लगाते हुए इस निर्णय को जनहित के विपरीत बताया।

पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भीम एसडीएम को सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय में वर्तमान में करीब 260 छात्राएं अध्ययनरत हैं तथा यहां पीजी साइंस संकाय भी संचालित है, जिससे दूर-दराज की छात्राओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहज उपलब्ध हो रही है।

रावत का कहना है कि कॉलेज के मर्ज होने पर छात्राओं की शिक्षा पर सीधा खतरा उत्पन्न होगा और कई छात्राएं पढ़ाई से वंचित हो जाएंगी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहा और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी गई।

#Bhim #Rajsamand #UdaipurNews #RajasthanNews #GirlsEducation #CollegeMerger #BhimProtest #SudarshanSinghRawat #RajasthanEducation #LocalNewsRajasthan #UdaipurUpdates