उदयपुर 8 जुलाई 2024। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारतीय रक्षाबलों की एसयूवी द्वारा कारगिल बैस केम्प तक जाने वाले काफिले को हरी झण्ड़ी दिखाकर उदयपुर से रवाना किया।
कल प्रातः 7.30 बजे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पर भारतीय रक्षाबलों के दिग्गजों द्वारा संचालित महिन्द्रा एसयूवी का एक काफिला जो कि दक्षिण कोची से चलकर कारगिल बैस कैम्प तक जायेगा, जिसकी कमाण्ड कैप्टन राजीव कर रहे हैं।
इससे पूर्व कैप्टन राजीव ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेशनल केडेट कौर के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रेरणास्पद उद्बोधन से छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय के गणमान्य अधिकारियों, कर्मचारियों को सैनिकों की जीवनशैली, कार्यकुशलता, अनुशासन, आदेशपालना आदि के साथ आने वाली मुसीबतों और उनसे पार पाने के कई किस्से साझा किये।
केप्टन राजीव छात्र-छात्राओं के संदेश, पोस्टर, स्लोगन अपने साथ ले गये तथा वहाँ जाकर कारगिल बैस केम्प को यह सारे संदेश भेंट करेंगे। एसयूवी पर जाने वाला यह दल करीब 10,000 किलोमीटर की यात्रा करेगा। उक्त दल देश के दक्षिण से उत्तर तक की अपनी यात्रा में देशकी भावी युवा पीढ़ी को राष्ट्र हितार्थ जीवनयापन के पाठ को पढ़ाते जा रहे है।
सर्वप्रथम छात्र कल्याण अधिकारी डॉ मनोज कुमार महला ने मुख्य अतिथि कुलपति डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, वहीं कुलपति डाॅ. कर्नाटक ने कैप्टन राजीव को साफा पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संघटक के अधिष्ठाता डाॅ. अनुपम भटनागर, सीटीएई, डाॅ. आर. बी. दुबे, आरसीए, डाॅ. धृति सौलंकी, सीसीएएस, विशेषाधिकारी डाॅ. विरेन्द्र नेपालिया, डीआरआई डाॅ. बी. एल. बाहेती, डीपीएम डाॅ. सुनिल जोशी, सचिव क्रीड़ा मण्डल सोम शेखर व्यास, डाॅ. सुमन सिंह, डाॅ. विशाखा सिंह, डाॅ. मंजीत सिंह, डाॅ. रणवीर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal