उदयपुर 15 अप्रैल 2023। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. आज की रिपोर्ट में 51 पॉजिटिव मिले है जबकि कल की रिपोर्ट में 31 पॉजिटिव मिले थे।
सीएमएचओ डॉक्टर शंकर बामनिया ने बताया कि आज कोविड के 661 सैम्पल लेकर जाँच की गयी जिसमें 51 पॉज़िटिव एवम 610 नेगेटिव आए। 51 पॉज़िटिव कोरोना रोगियों में से 42 शहरी क्षेत्र में पाए गए जिसमें से 38 नये, 2 पूर्व में पॉजिटिव पाए गए लोगों के क्लोज़ कांटैक्ट तथा 2 कोरोना वारियर्स है। तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पाए गए 9 पॉजिटिव लोगों में से 8 नए रोगी है तथा 1 कोरोना वारियर्स है ।
अब तक कुल 76394 पॉज़िटिव कोरोना मरीज सामने आए,जिसमें से 75609 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज्ड हो चुके है। इसके अतिरिक्त 149 होम आइसोलेशन में तथा 157 कुल ऐक्टिव रोगी है। यानि 8 मरीज़ अस्पताल में भर्ती है।
बढ़ते कोरोना को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर बामनिया ने सभी लोगों को जागरूक रहने, अप्रोप्रीयट कोरोना बिहेव्यर की पालना सूनिश्चित करने, नियमित रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टन्स रखने, बार- बार हाथ धोने के साथ सेनेटाइजर उपयोग में लेने तथा कोरोना के लक्षण होने पर नज़दीकी चिकित्सालय तुरंत बताने को आह्वान किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal