कोरोना अपडेट 1-11-2020: आज 54 पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 1-11-2020: आज 54 पॉजिटिव मिले

2 कोरोना वौरियर्स, 21 क्लोज़ कांटेक्ट, 31 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 1-11-2020: आज 54 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 6879 

उदयपुर 1 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार कम पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है । आज की रिपोर्ट में 54 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह की शुरआत 54 मरीज़ो से हुई है। जबकि अक्टूबर माह 2389 पॉजिटिव मिल चुके है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की रविवार को 589 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 535 नेगेटिव और 54  कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 54 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 47 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वौरियर्स, 19 क्लोज कांटेक्ट तथा 26 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 5 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 2 कोरोना वौरियर्स, 21 क्लोज कांटेक्ट तथा 31 नए केस संक्रमित पाए गए है ।

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

नेबड़ा चौक सवीना, आकार काम्प्लेक्स शांति नगर यूनिवर्सिटी रोड, खेरवाड़ा सिंधी बाजार, होटल के पास वाली गली सरदारपुरा, मीणा का खेड़ा मावली, संगम हाउस स्वरुप सागर, नाकोड़ा काम्प्लेक्स सेक्टर 4, प्रभात नगर सेक्टर 5, छोटी माहेश्वरियों की सेहरी धानमंडी, राधा कृष्णा सदन शांति नगर सेक्टर 5, गली न. 1 मोगरा वाड़ी, कोरोमंडल इंटरनेशनल मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, रणजीत शॉप शास्त्री सर्कल, जेठीयों की बाड़ी ब्रह्मपोल, चांदपोल, बड़ी मस्जिद मुल्ला तलाई, सिंधी सरकार के हवेली सूरजपोल, गवर्नमेंट क्वार्टर सीएचसी कानोड़, माली कॉलोनी टेकरी, स्वरुप सदन दक्षिण सुंदरवास, आपणी ढाणी प्रतापनगर, ओसवाल पलाज़ा सुंदरवास, D ब्लॉक सेक्टर 9, आदर्श कॉलोनी तितरड़ी, जोगीवाड़ा बापू बाज़ार, भोपा मगरी सेक्टर 3, बी रोड भूपालपुरा, ओगणा झाड़ोल, बूझड़ा नाई, गंगोत्री गेस्ट हाउस अशोका सिनेमा के पास, अग्रसेन नगर उदियापोल, लव कुश होटल के पास कलाजी गोराजी, आंबेनगर हवा मगरी गोवर्धन विलास, ई ब्लॉक सेक्टर 14, टेकरी चौराहा, साई अपार्टमेंट आरकेपुरम, गणपति विहार चिराग काम्प्लेक्स, पानेरियों की मादड़ी, ई ब्लॉक मीरा नगर, द फर्न होटल हिरणमगरी सेक्टर 3, वर्धमान नगर सेक्टर 12 से संक्रमित पाये गए है ।

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6879 हो गई है। जबकि 6490 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 240 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 318 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal