कोरोना अपडेट 1-12-2020: आज 110 कोरोना पॉजिटिव मिले


कोरोना अपडेट 1-12-2020: आज 110 कोरोना पॉजिटिव मिले

3 कोरोना वारियर्स, 27 क्लोज़ कांटेक्ट, 80 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 1-12-2020: आज 110 कोरोना पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 9347 

उदयपुर 1 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना ने लगातार कहर बरपा रहा है। आज की रिपोर्ट में 110 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह में अब तक 2522  संक्रमित मिल चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 1132 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1022 नेगेटिव और 110 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 110 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 81 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 19 क्लोज कांटेक्ट तथा 59 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 29 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 8 क्लोज कांटेक्ट तथा 21 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स, 27 क्लोज कांटेक्ट तथा 80 नए केस संक्रमित पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

शिव विहार कॉलोनी सेक्टर 3, एमबी सदन के पास सुखेर, संजय गाँधी नगर सेक्टर 8, नूतन गैस एजेंसी के पास सेक्टर 11, सेंट्रल एरिया रेती स्टैंड, तुलसी नगर टेकरी, कमला नगर शोभागपुरा, जनकपुरी प्रतापनगर, ज्योति नगर सेक्टर 4, आदर्श नगर कालका माता रोड, न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, विनायक नगर सेक्टर 4, लेन न. 2 सुभाष नगर, छोटी ब्रह्मपुरी गुलाब बाग, गोवर्धन विलास, सिद्धि विनायक रेज़ीडेंसी माली कॉलोनी, L रोड भूपालपुरा, गुप्ता हॉस्पिटल के पास सेक्टर 14, रोज मंगलम रेज़ीडेंसी नवरतन काम्प्लेक्स, कान नगर सेक्टर 8, सीए सर्कल सेक्टर 14, E ब्लॉक सेक्टर 14, लाभगढ़ पैलेस रिसोर्ट, बड़बड़ेश्वर मार्ग सेक्टर 14, संस्कार प्राइड नवरत्न काम्प्लेक्स, शिव नगर गायरियावास, ओटीसी स्कीम अम्बामाता, बस स्टैंड मदार, हिरणमगरी सेक्टर 6, चारभुजा मंदिर के सामने भटेवर, पीएनटी कॉलोनी सेक्टर 4, श्रीनाथ नगर सेक्टर 4, सदर बाजार सलूम्बर, मैन मार्किट नाई, ब्रह्मपुरी वल्लभनगर, अर्जुन नगर सेक्टर 11, शास्त्री नगर खेमपुरा, विद्या नगर सेक्टर 4, गली न. 7 संतोष नगर गायरियावास, सदर बाजार वल्लभनगर, भावना अपार्टमंट के पास अशोक नगर, कन्वेय हाइट्स शोभागपुरा, नाग मार्ग ब्रह्मपोल, हनुमान चौक नाई, वारियो की घाटी जगदीश चौक, कुटुंब अपार्टमेंट मधुबन, गली न. 13 शक्ति नगर, स्टाफ क्वार्टर आरएनटी मेडिकल कॉलेज, वृन्दावन धाम न्यू भूपालपुरा, रामेश्वर महादेव के पास मन्दिर पालड़ी मंदिर, तुलसी विहार कॉलोनी सलूम्बर, RHB कॉलोनी प्रतापनगर, छानी खेरवाड़ा, सावन खेड़ा सराड़ा, सिख कॉलोनी सेक्टर 11, धाऊ जी की बावड़ी प्रतापनगर, भींडर, फतेहनगर मावली, एकलिंगनाथ कॉलोनी सेक्टर 4, शांति नगर सेक्टर 3, आई रोड भूपालपुरा, डोरे नगर सेवाश्रम, J ब्लॉक सेक्टर 14, RHB कॉलोनी सेक्टर 14, लेक गार्डन सेक्टर 14, गायत्री नगर सेक्टर 5, सिल्वर स्प्रिंग अपार्टमेंट नवरत्न काम्प्लेक्स, मंगलम काम्प्लेक्स शोभागपुरा, डबोक मावली, जवाहर नगर पटेल सर्कल, बंजारिया खेरवाड़ा, खेरवाड़ा प्रॉपर, जगन्नाथ मार्ग चांदपोल, पार्क व्यू अपार्टमेंट सुखाड़िया सर्कल गायरियावास रोड टेकरी, नाकोड़ा नगर बेड़वास, तिरुपति नगर ओल्ड आरटीओ से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 9347 हो गई है। जबकि 8416 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 591 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 835 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal