कोरोना अपडेट 1-4-2021: लगातार दुसरे दिन कोरोना का शतक, आज 123 पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 1-4-2021: लगातार दुसरे दिन कोरोना का शतक, आज 123 पॉजिटिव मिले

16 कोरोना वारियर्स, 45 क्लोज कांटेक्ट, 72 नए केस

 
कोरोना अपडेट 1-4-2021: लगातार दुसरे दिन कोरोना का शतक, आज 123 पॉजिटिव मिले

कुल संक्रमितों की संख्या 13415

उदयपुर 1 अप्रैल 2021। जिले में कोरोना ने लगातार दुसरे दिन भी शतक जड़ दिया। आज जिले में कोरोना ने फिर कहर बरपाया, आज कुल 123 पॉजिटिव पाए गए  इसी के साथ अप्रैल माह में आंकड़ा की शुरआत 123 के साथ हुई है। बता दे की आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 5.21% है जबकि कल 5.28% और परसो 8.58% था।     

मार्च माह की 31 तारीख तक 13292 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार 1 अप्रैल को 2361 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 2238 नेगेटिव और 123 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 123 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 73 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 16 कोरोना वारियर्स, 22 क्लोज कांटेक्ट तथा 35 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 50 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 13 क्लोज कांटेक्ट तथा 37 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 16 कोरोना वारियर्स, 45 क्लोज कांटेक्ट, 72 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

प्रभात नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, शांति नगर सेक्टर 7, पुलिस लाइन टेकरी, नार्थ सुंदरवास उदयपुर, G ब्लॉक सेक्टर 14, जेपी नगर सेक्टर 8, हनुमान नगर मनवा खेड़ा, केशव नगर उदयपुर, विद्या नगर सेक्टर 4, दुर्गा कॉलोनी नीमच खेड़ा, आयुर्वेदिक स्ट्रीट गोवर्धन विलास, सज्जन नगर मुल्ला तलाई, विनायक नगर बोहरा गणेश जी, हाश्मी अपार्टमेंट फतेहपुरा, झाड़ोल उदयपुर, लोटस पार्क चित्रकूट नगर भुवाणा, बोहरवाड़ी सलूम्बर, पेट्रोल पंप के पास जावर माइन्स टीडी, सायरा गोगुन्दा, स्काई गार्डन अपार्टमेंट भुवाणा, कुमकुम अपार्टमेंट भुवाणा, डागलियो की मगरी भुवाणा, नलवाया चौक लसाडिया, पावर हॉउस के पीछे ऋषभदेव, साकरोदा मावली, अडिरवे स्कूल के पीछे मावली, श्री विनायक नगर तितरड़ी, सालेरा भींडर, कैलाशपुरी उदयपुर, अलोक स्कूल के सामने ऋषभदेव, खेरोदा वल्लभनगर, आरके पुरम तितरड़ी, अरिहंत हिल्स बलीचा, आदर्श कॉलोनी तितरड़ी, मॉर्डन काम्प्लेक्स भुवाणा, देवपुरा उदयपुर, मनोहरपुरा बड़गांव, पिंक पर्ल तौर रामगिरि बड़गांव, मैन रोड बड़गांव, हवा मगरी सुखेर, एसबीआई बैंक के पास मानपुरा लखावली, प्रतापपुरा पैसिफ़िक कॉलेज के पास भीलो का बेदला, शिव मंदिर के पास गायत्री नगर बड़गांव, महावीर कॉलोनी खेरवाड़ा, ईसरवास सलूम्बर, कदमाल बड़गांव, फाइव स्टोरी के सामने जावर माइंस, मादड़ी उदयपुर, चित्रकूट नगर भुवाणा, इंटाली सेमारी सलूम्बर, राजकमल होटल के पास मीरा नगर, श्रीनाथ कॉलोनी फतेहपुरा, बी ब्लॉक मीरा नगर, डॉक्टर्स बिल्डिंग जावर माइंस, सेक्टर 14 गोवर्धन विलास, नाकोड़ा नगर उदयपुर, रामसिंह जी की बाड़ी सेक्टर 11, राची पर्ल लाइट उदयपुर, छोटी ब्रह्मपुरी सूरजपोल, न्यू कॉलोनी सवीना, आदर्श नगर सेक्टर 4, गुप्तेश्वर नगर सेक्टर 7, आनंद विहार शोभागपुरा, सुंदरवास उदयपुर, घंटाघर उदयपुर, कम्युनिटी हाल के पीछे सेक्टर 9, VIP कॉलोनी पथिक सिंह नगर सेक्टर 9, शांति नगर सेक्टर 5, एकलिंग कॉलोनी सेक्टर 4, डोरे नगर सेवाश्रम उदयपुर, सिद्धि विनायक पार्क अपार्टमेंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास सेक्टर 14, झामर कोटड़ा रोड A One काम्प्लेक्स के पास मनवा खेड़ा, राजकमल होटल के पीछे उदयपुर, रतनजीत काम्प्लेक्स हिरणमगरी सेक्टर 13, गाँधी नगर मुल्ला तलाई, विवेक नगर सेक्टर 3, पंचरतन काम्प्लेक्स बेदला, पानेरियों की मादड़ी, अजय फर्नीचर के पास सेक्टर 14, आशीर्वाद नगर कम्युनिटी हॉल शोभागपुरा, शारदा नगर बोहरा गणेश जी, कालका माता माधव कॉलोनी, न्यू अश्विनी बाजार उदयपुर, RHB कॉलोनी सेक्टर14, हिरणमगरी सेक्टर 3, मस्तान बाबा दरगाह के पास पुलिस लेन सज्जन नगर, धनश्री फर्नीचर के पास अश्विनी बाजार, टीचर्स कॉलोनी अम्बामाता स्कीम, गोकुल पूरा आयड़, न्यू भूपालपुरा रक किरण वाटिका के पास, आरएमवी रोड जलदर्शन मार्किट, शांति नगर रूप सागर रोड उदयपुर, जैन कॉलोनी न्यू भूपालपुरा, पावर हाउस शक्ति नगर, नगर निगम उदयपुर, सूर्या नगर कालाजी गोराजी, पावर हाउस मातेश्वरी जी की बाड़ी उदयपुर, मस्जिद के पीछे ब्रह्मपोल, पुरोहित नगर कालका माता रोड, मोती मगरी स्कीम उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 13415  हो गई है। जबकि 12474 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 587 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 810 है। जबकि कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 131 हो गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal