कोरोना अपडेट 11-11-2020: आज 57 पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 11-11-2020: आज 57 पॉजिटिव मिले

4 कोरोना वौरियर्स, 18 क्लोज़ कांटेक्ट, 35 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 11-11-2020: आज 57 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 7350

उदयपुर 11 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है । आज की रिपोर्ट में 57 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह के 7 दिन में 545 मरीज़ मिले है। जबकि अक्टूबर माह 2389 पॉजिटिव मिल चुके थे।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 643 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 543 नेगेटिव और 57 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 57 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 28 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 16 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 29 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 19 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 4 कोरोना वौरियर्स, 18 क्लोज कांटेक्ट तथा 35 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

आरएनटी मेडिकल कॉलेज, महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल, लोयरा, महावीर नगर बापू बाजार, विद्या निकेतन ऋषभदेव, कुम्हारवाड़ा ऋषभदेव, गर्ल्स स्कूल के सामने ऋषभदेव, ICICI बैंक के सामने ऋषभदेव, डबोक पुलिस थाना, बना खुर्द सराड़ा, नेहरू बाजार केसरिया जी, मसारो की ओबरी तहसील ऋषभदेव, जिंक कॉलोनी देबारी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के सामने चाणक्यपुरी, गोगुन्दा, महावीर कॉलोनी बेदला, नवरतन काम्प्लेक्स, मेट्रिक्स पार्क भुवाणा, जयश्री नगर काला मगरी तितरड़ी, होली चौक ऋषभदेव, प्रताप चौराहा फतेहनगर, उदयसागर चौराहा जिंक स्मेल्टर देबारी, गवर्नमेंट नर्सरी नाथद्वारा रोड मावली, श्रीनाथ काम्प्लेक्स झरनो की सराय देबारी, गोकुल विलेज तितरड़ी, आमेटा हवेली चांदपोल, अम्बावती रामपुरा चौराहा, गायत्री नगर, हिरणमगरी सेक्टर 5, भीलूराणा कॉलोनी मुल्ला तलाई, G रोड भूपालपुरा, M रोड भूपालपुरा, सरस्वती हॉस्पिटल के पीछे गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड, परशुराम कॉलोनी नीमच खेड़ा देवाली, डोरे नगर, श्याम सिद्धि हाइट अपार्टमेंट, ब्लॉक-A  शांति नगर रूप सागर रोड, Q-रोड न्यू केशव नगर, टीचर्स कॉलोनी अम्बामाता, A-2 ब्लॉक फ्लैट्स गीतांजलि हॉस्पिटल के पीछे, भांडा खेरवाड़ा, रणजीत शू मेकर शास्त्री सर्कल, खांजीपीर मेन रोड, अग्रवाल नमकीन के पास पालड़ी चिकलवास, नाकोड़ा काम्प्लेक्स हिरणमगरी सेक्टर 4, पारस होटल के पास सेक्टर 11, J ब्लॉक सेक्टर 14, कुम्हारवाड़ा नायकवाड़ी से संक्रमित पाए गए है। 
 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7350 हो गई है। जबकि 7030 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 162 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 243 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal