कोरोना अपडेट 11-12-2020: आज 64 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 11-12-2020: आज 64 कोरोना पॉजिटिव मिले

कुल संक्रमितों की संख्या 10250  

 
कोरोना अपडेट 11-12-2020: आज 64 कोरोना पॉजिटिव मिले
7 कोरोना वारियर्स, 18 क्लोज़ कांटेक्ट, 1 प्रवासी, 38 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

उदयपुर 11 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का सितम जारी है।  आज की रिपोर्ट में 64 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 1013 पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शुक्रवार को 1316 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1251 नेगेटिव और 64 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 64 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 38 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी  तथा 24 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 26 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 7 क्लोज कांटेक्ट तथा 14 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 7 कोरोना वारियर्स, 18 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 38 नए केस संक्रमित पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

आज़ाद नगर तितरड़ी, विवेक पार्क के पीछे सेक्टर 3, टैगोर नगर सेक्टर 4, इंद्रपुरी कॉलोनी भुवाणा, कुंडाल खेरवाड़ा, जेठियो का अखाडा चांदपोल बाहर, वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9, पुलिस क्वार्टर भींडर थाना, पीएमसीएच भीलों का बेदला, चावंड सराड़ा, RSEB ऑफिस के सामने ऋषभदेव, मोचीवाडा खेरवाड़ा, महावीर कॉलोनी खेरवाड़ा, सदर बाजार खेरवाड़ा, पुलिस चौकी के पास बड़गांव, शांति निकेतन कॉलोनी बेदला, तुलसी नगर बेड़वास, चौबीसा मोहल्ला सलूम्बर, जेतपुरा भींडर, समोता चौक भींडर, पानेरी उपवन फतेहपुरा, तुलसी नगर मनोहरपुरा, छोटी विरवा झल्लारा सलूम्बर, सत्यनारायण मार्ग छोटी ब्रह्मपुरी, पारस नाथ कॉलोनी सवीना, न्यू स्वामी नगर गायरियावास, सहेली मार्ग फतेहपुरा, न्यू विद्या नगर, समता नगर सेक्टर 12, सतोला हॉउस सेक्टर 3, आदर्श मार्ग कालका माता रोड, भीमल गांव मावली, आलोक स्कूल के पास सेक्टर 11, ज्योति नगर सेक्टर 4, कालाजी गोराजी गुलाब बाग़ रोड, नीमच माता स्कीम देवाली, जिंक कॉलोनी देबारी, केशव नगर, जीवंता हॉस्पिटल सेक्टर 6, गायत्री नगर सेक्टर 5, हेमराज मार्ग गुलाब बाग़, मनवा खेड़ा, ब्राह्मणो की हुंदर मदार, आदर्श नगर सेक्टर 4, अहिंसापुरी फतेहपुरा, गायत्री मार्ग कांजी का हाटा, शाही काम्प्लेक्स सेक्टर 11, शिवाजी नगर सेक्टर 11, हिरणमगरी सेक्टर 4, रानी विला सेक्टर 11, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, आनंद विहार टेकरी  से संक्रमित पाए गए।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 10250 हो गई है। जबकि 9589 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 370 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 555 है। वहीँ 106 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal