कोरोना Update 13-04-21 उदयपुर में आज भी क़हर बरकरार 729 पॉजिटिव मिले


कोरोना Update 13-04-21 उदयपुर में आज भी क़हर बरकरार 729 पॉजिटिव मिले 

20 कोरोना वारियर्स, 253 क्लोज कांटेक्ट, 456 नए केस संक्रमित पाए गए है।

 
कोरोना Update 13-04-21 उदयपुर में आज भी क़हर बरकरार 729 पॉजिटिव मिले

कुल संक्रमितों की संख्या 18477 

उदयपुर 13 अप्रैल 2021। ज़िले में कोरोना की दूसरी लहर का क़हर आज भी बरकरार है। स्थिति भयावह होती जा रही है।।  आज उदयपुर ज़िले में 729 संक्रमित पाए गए।  सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमितों का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है।  आज संक्रमितों का प्रतिशत 24.73% है  जबकि कल 30% और परसो 28% था । अप्रैल माह में लगातार तांडव करता हुआ कोरोना अब तेज़ी से ज़िले में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है।

यह स्थिति तब है जब ज़िले में नाइट कर्फ्यू भी लागू किए हुए काफी समय बीत चुका है। स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि पर रोक है। उसके बाद भी कोरोना का क़हर जारी है। आज जिले में कोरोना के 709 पॉजिटिव पाए गए है। इसी के साथ अप्रैल माह के तेरहवें दिन में ही संक्रमितों का आंकड़ा 5205 हो गया है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार 13 अप्रैल को 2948 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 2219 नेगेटिव और 729 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। मार्च माह की 31 तारीख तक 13292 संक्रमित मिल चुके थे।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 729 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 520 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 14  कोरोना वारियर्स, 168 क्लोज कांटेक्ट, 338 नए केस संक्रमित पाए गए है। ग्रामीण क्षेत्र से 209 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 6 कोरोना वारियर्स, 85 क्लोज कांटेक्ट, 118 नए केस पॉज़िटिव मिले है। इस तरह आज कुल 729 कोरोना पॉजिटिव मे से 20 कोरोना वारियर्स, 253 क्लोज कांटेक्ट तथा 456  नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

हिरणमगरी पुलिस थाना के सामने वाली गली सेक्टर, रोशन नगर बोहरा गणेश जी के पास, शास्त्री सर्कल, नाकोड़ा नगर के पास प्रतापनगर, न्यू ग्लोर काम्प्लेक्स भुवाणा, गोवर्धन विलास अपार्टमेंट सेक्टर 14, अम्बामाता तितरड़ी, खनिज नगर शोभागपुरा, धोली मगरी सेक्टर 9, आज़ाद विहार तितरड़ी, सूर्या नगर तितरड़ी, शारदा नगर बोहरा गणेश जी, ढीकली मॉडल स्कूल के पास प्रताप नगर, रूप नगर सेक्टर 3, भूताला बड़गांव, विनायक नगर रूप सागर रोड, शांति नगर सेक्टर 3, विवेक नगर सेक्टर 3, सिंधी बाजार, चाणक्यपुरी सेक्टर 4, तारा आई हॉस्पिटल सेक्टर 6, तुलसी नगर टेकरी, राता खेत सज्जन नगर रोड, शाही काम्प्लेक्स सेक्टर 11, शांति वन कॉलोनी बेदला रोड, न्यू शांति नगर सेक्टर 3, अम्बिका हाउस सेक्टर 14, आदर्श कॉलोनी तितरड़ी, G H 10 सेक्टर 13, बीएन सॉल्लेगे सुभाष नगर, महादेव नगर बलीचा बाईपास, साकरोदा तोगावतो का मोहल्ला गिर्वा, समता नगर सेक्टर 3, श्री गंगा रेज़ीडेंसी सवीना मठ रोड, समता नगर तितरड़ी, प्रभात नगर सेक्टर 5, कलड़वास, कार्तिक नगर एकलिंगपुरा, सीएचसी कोटड़ा, नेहरू बाजार, पाठों की मगरी सेवाश्रम, राठौड़ो का गुडा लोयरा, बरकत कॉलोनी सवीना, सवीना खेड़ा सेक्टर 9, शक्ति नगर, जनता मार्ग सूरजपोल, एकलिंग कॉलोनी सेक्टर 3, छोटी ब्रह्मपुरी आरएमवी रोड, सोलंकी घाटी राव जी का हाटा, शिव कॉलोनी मीरा नगर ओल्ड आरटीओ, सिल्वर एक्वायर अपार्टमेंट सेक्टर 4, न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, जिंक कॉलोनी के पास मोती मगरी, चमनपुरा हाथीपोल, सिद्धि विनायक रेज़ीडेंसी माली कॉलोनी, एमपी कॉलोनी सेक्टर 13, सिंधी बाजार, बरोडा नर्सरी सेक्टर 8, कम्युनिटी हॉल के पास सेक्टर 11, वात्सल्य कॉलोनी J ब्लॉक सेक्टर 14, आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, मेन रोड बेदला, विराट नगर सेक्टर 14, बाहुबली कॉलोनी धुल कोट, रॉयल ट्यूलिप अपार्टमेंट भुवाणा, 3rd BSNL कॉलोनी कुम्भानगर, आरा मशीन के पास बड़गांव, नाई गिर्वा, ओम बन्ना मंदिर बलीचा, टीडी गिर्वा, एकलिंगगढ़ कैंट गोवर्धन विलास, आदर्श कॉलोनी आरके सर्कल, परसाद सराड़ा, मांडवा कोटड़ा, ईडाणा माता जी के पास सलूम्बर, चुंगी नाका के पास सलूम्बर, कुमकुम अपार्टमेंट भुवाणा, आदर्श हाउसिंग सोसायटी विद्या नगर सेक्टर 4, सियालपुरा लखावली, द्वारिका अपार्टमेंट मनवा खेडा, शांति नगर रूप सागर रोड, बोहरा गणेश जी, सरकारी हॉस्पिटल के सामने सेक्टर 14, राजस्थान पत्रिका के पुराने ऑफिस के पास नार्थ सुंदरवास, जैन मंदिर के पास अरविन्द नगर, पद्मावती काम्प्लेक्स महाप्रज्ञ विहार भुवाणा, नारायण सेवा संस्थान, ज्योति नगर शोभागपुरा, अमरुद की वाड़ी अम्बामाता मंदिर के पास, महालक्ष्मी अपार्टमेंट नवरतन काम्प्लेक्स, भट्टियानी चोहट्टा सुथारो की घाटी, शर्मा हॉस्पिटल के पास पालीवाल डेयरी भुवाणा, शिव पार्क कॉलोनी दुर्गा नर्सरी, तुलसी चौक मदार, कांजी का हाटा, कमला निकेतन देवाली, फारुख रज़ा कॉलोनी मुल्ला तलाई, नाकोड़ा नगर प्रतापनगर, मीरा नगर भुवाणा, आनंद नगर यूनिवर्सिटी रोड, ढीकली मेन रोड प्रतापनगर, ओम साईं अपार्टमेंट सुभाष नगर, आवरण NGO चित्रकूट नगर भुवाणा, हिरणमगरी सेक्टर 7, गोवर्धन विलास सेक्टर 14, B ब्लॉक काली मगरी चित्रकूट नगर, गोविन्द नगर सेक्टर 13, नीमच माता स्कीम देवाली, पुलिस चौकी बड़गांव, सूर्या रियल एस्टेट सेक्टर 11, गवरी चौराहा एमपी कॉलोनी, गुलाब गढ़ खेलगांव के सामने चित्रकूट नगर, न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, काया कुंडाल बलीचा, भूपालपुरा जयश्री नाथ अपार्टमेन्ट, चारभुजा मंदिर के पास भुवाणा, पंचवटी सुखाड़िया सर्कल, सहेली मार्ग विद्या नगर, बेदला रोड फतेहपुरा, गुलाब बाग़ रोड, गोपाल मार्बल के पीछे सेक्टर 14, हरे कृष्णा कॉलोनी नवलोक कॉलोनी, इला जी का नीम गणेश घाटी, इम्पीरियल डेयरी सहेलियों की बाड़ी, विनायक विहार महावीर कॉलोनी बेदला रोड, पानी की टंकी के पास UIT कॉलोनी प्रतापनगर, विद्या निकेतन स्कूल के पीछे महावीर नगर सेक्टर 4 पालड़ी लोयरा बड़गांव, श्रीराम कॉलोनी प्रतापनगर, जैन कॉलोनी न्यू भूपालपुरा, गाँधी नगर मुल्ला तलाई, प्रेम नगर जावर माइंस, क्रिस्टल प्लाजा सवीना, रुक्मणि वाटिका के सामने खारोल कॉलोनी, कोठारी भवन के पास, टैगोर नगर सेक्टर 4, बालाजी अपार्टमेंट पंचवटी, बसंत विहार सेक्टर 14, लाल मगरी सेक्टर 7, रतन विहार सेक्टर 14, करणपुर वल्लभनगर,  ओटीसी स्कीम अम्बामाता, गोकुल विलेज सेक्टर 9, जोली नगर बेदला, साईं सागर अपार्टमेंट बेदला, रामदेव जी की गली ओगणा झाड़ोल, कुम्हारो का मोहल्ला झाड़ोल, गोराणा झाड़ोल, RSEB ऑफिस के पास वल्लभनगर, थोबा वाड़ा झाड़ोल, पानरवा झाड़ोल, ओड़ा झाड़ोल, C ब्लॉक सेक्टर 9, पूर्बिया कॉलोनी मुल्ला तलाई, एमपी कॉलोनी सेक्टर 13 उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।   

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 18,477 हो गई है। जबकि 13,398 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 4,209 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 4,922 है। जबकि दो दिन में 9 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 157 है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal